Jammu News जम्मू पहुंचने से पहले मोदी के कार्यक्रम स्थल से 12 किलोमीटर दूर विस्फोट

Jammu
Jammu News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:40 PM
bookmark

Jammu News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। आर्टिकल 370 को 2019 में हटाने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है। पीएम मोदी का आज जहां पर कार्यक्रम होना है वहां से 12 किलोमीटर दूर विस्फोट की घटना सामने आई है। यह विस्फोट जम्मू जिले के लालियाना गांव में हुआ है। पुलिस का कहना है कि ऐसा नहीं लगता है कि यह विस्फोट आतंकी घटना नहीं है, विस्फोट से संबंधित जानकारी हम इकट्ठा कर रहे है।

Jammu News

आपको बता दें कि पीएम मोदी आज सांबा जिले के पल्ली में आज पंचायती राज दिवस के मौके पर देशभर की पंचायतों को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी आज पल्ली पंचायत से देशभर की ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 2000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

गौर करने वाली बात है कि पिछले दो दिनों से जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक एनकाउंटर हुए हैं। सुंजवान में सेना ने दो जैश के आतंकियों को ढेर कर दिया है, ये दोनों आतंकी पाकिस्तान के हैं। पुलिस ने अनंतनाग से ड्राइवर बिलाल अहमद और उसके हेल्पर इशफाक चोपन को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों ही जैश के दोनों आतंकियों को लेकर यहां आए थे। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को और गिरफ्तार किया था।

इससे पहले सीआईएसएफ की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी। जबकि 9 सुरक्षाकर्मी इस हमले में घायल हुए थे। जिसमे दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे। एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

अगली खबर पढ़ें

Jharkhand Crime: झारखंड में 11 साल की लड़की के साथ किया दुष्कर्म, 6 नाबालिग लड़कों ने घटना को दिया अंजाम

90868828 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Apr 2022 03:52 PM
bookmark
झारखंड: झारखंड में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Jharkhand Crime) का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि खूंटी जिले में छह नाबालिग लड़कों द्वारा एक 11 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी साझा की है। शनिवार को बात करें तो घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस ने सभी आरोपी लड़कों को कस्टडी में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आज के दिन सभी लड़कों न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने के तुरंत बाद ही सुधार गृह में भेज दिया जाएगा। पुलिस को लड़कों (Jharkhand Crime) की उम्र जानने के बाद हैरानी हुई कि इस उम्र में लड़कों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया जा चुका है।

10 से 16 साल के छह लड़कों ने घटना को दिया है अंजाम

झारखंड पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सभी छह आरोपियों की बात करें तो इनकी उम्र  10 से 16 साल के आसपास बताई जा रही है। खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने जानकारी दिया है कि "शनिवार को एक 11 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार करने का मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 10 से 16 साल की उम्र के छह नाबालिग आरोपी शामिल हो गए हैं । सभी छह आरोपियों को देखा जाए तो न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जानें के बाद बाल सुधार गृह के लिए भेजा जा चुका है." मामले की जांच जारी है।

बच्ची की मां ने पुलिस को दी जानकारी

पुलिस के मुताबिक घटना को 19 अप्रैल को टपकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में अंजाम दिया गया था। पीड़िता की मां द्वारा बुधवार को दर्ज किए जाने वाली शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है। लड़की ने अपनी शिकायत में पुलिस को जानकारी दिया है कि वह गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुई थी और अपनी दोस्तों के साथ घर की तरफ जा रही थी। रास्ते में छह लड़के उसे उठा कर सड़क से दूर लेकर आए और सभी ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद घर पहुंची घायल बच्ची द्वारा इसकी जानकारी अपनी मां के साथ साझा किया। बच्ची की मां ने तुरंत मामला दर्ज करवा दिया।

एसपी ने मामला दर्ज करने का दिया है निर्देश

एसपी अमन कुमार ने जानकारी दिया है कि हमने विशेष रूप से पीड़िता से पूछने की कोशिश किया कि क्या उस पर शिकायत दर्ज न कराने का कोई दबाव बनाया गया था, जिसको उसने अस्वीकार किया था। माता-पिता ने बताया कि वे सामाजिक कलंक को लेकर चिंतित हो रहे थे, लेकिन अंत में बात करें तो शिकायत दर्ज करने का फैसला किया गया था।  
अगली खबर पढ़ें

EV Battery Explodes: चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फटी, एक शख्स की हुई मौत

EV
EV Battery Explodes
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Apr 2022 03:45 PM
bookmark
EV Battery Explodes: आंध्र प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग के दौरान उस वेहिकल की बैट्री फट गई जिस वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में शनिवार की सुबह एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फट (EV Battery Explodes) गई जिस वजह से बेडरूम में आग लग गई. इस बैट्री ब्लास्ट में 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. वहीं उनकी पत्नी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है. धमाके में 2 बच्चे भी घायल हुए हैं जिनका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. बच्चों और पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. >> यह भी पढ़े:- सरकार ने टीवी न्यूज़ चैनल्स को जारी की एडवाइजरी, नियमों का पालन करने की दी हिदायत

एक दिन पहले ही नई खरीदी थी इलेक्ट्रिक व्हीकल

सूत्रों से पता चला है कि मृतक व्यक्ति का नाम के शिव कुमार है. शिव कुमार ने शुक्रवार को ही नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी. सूर्यरावपेट के पुलिस निरीक्षक ने इस मामले पर कहा कि वाहन की अलग करने योग्य बैटरी (Detachable Vehicle Batter) शुक्रवार की रात उनके बेड रूम में बैटरी चार्ज हो रही थी तभी अचानक बैटरी का विस्फोट हो गया. बैटरी के विस्फोट (EV Battery Explodes) के समय सभी लोग घर में सो रहे थे. विस्फोट के कारण घर में मामूली आग लगी जिस वज़ह से घर का कुछ सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का बाद जब चीख-पुकार मची तब पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर फंसे परिवार को बाहर निकाला. अस्पताल ले जाते वक्त शिव कुमार की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि इलाज के लिए उनकी पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. >> यह भी पढ़े:- IIT मद्रास में मिले 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य सचिव ने कहा-गाइडलाइंस का करें पालन

EV Battery Explodes: तेलंगाना में भी हुआ ऐसा

3 दिन पहले तेलंगाना में भी कुछ ऐसा ही हादसा देखने को मिला था. यहां निजामाबाद शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फटने (EV Battery Explodes) से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. आपको बता दू कि इससे पहले देश के कई राज्यों में ईवी से जुड़ी दुर्घटनाएं (EV related accidents) देखने को मिली है. >> यह भी पढ़े:- जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन के बाद आज पहली बार PM मोदी करेंगे JK दौरा