National Political News : फारूक अब्दुल्ला अब नहीं लड़ेंगे चुनाव, कहा अब नई पीढ़ी को कमान सौंपने का समय

Faruq
Farooq Abdullah
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:19 AM
bookmark
श्रीनगर। वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष पद से हटने की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा कि अब नयी पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपने का समय आ गया है।

National Political News :

व्यापक स्तर पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि 85 वर्षीय अब्दुल्ला पार्टी संरक्षक की भूमिका निभाएंगे और उनके बेटे एवं नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला अब इसके नए प्रमुख बन सकते हैं। अब्दुल्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि मैं अब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ूंगा। पद के लिए चुनाव पांच दिसंबर को होगा। अब समय आ गया है कि नयी पीढ़ी इस जिम्मेदारी को संभाले। लोकसभा के सदस्य अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी का कोई भी सदस्य इस पद के लिए चुनाव लड़ सकता है। यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। फारूक अब्दुल्ला पहली बार 1983 में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष बने थे।
अगली खबर पढ़ें

Twitter 'वर्क फ्रॉम होम' को लेकर एलन का यूटर्न, सुनाया नया फरमान

Hhhh 1668750615
Twitter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:20 AM
bookmark
Twitter: ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अब कर्मचारियों को एक और नया फरमान सुनाया है। इसके तहत उन्होंने कंपनी के सभी प्रबंधकों से कहा है कि वे अपनी टीम के सदस्यों को अपने काम के रिस्क पर वर्क फ्रॉम होम की मंजूरी दें सकते हैं। एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल में दूरस्थ कार्य के संबंध में कहा कि अगर उनका प्रबंधक यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेते हैं कि एक कर्मचारी कंपनी के लिए उत्कृष्ट योगदान दे रहा है तो वह उन्हें जॉब रिस्क पर वर्क फ्रॉम होम की मंजूरी दे सकते हैं। इसके साथ मस्क ने यह भी कहा कि कर्मचारी को साप्ताहिक, या फिर कम से कम महीने में एक बार कंपनी के काम से ऑफिस में आना होगा।

Twitter

अंग्रेजी वेबसाइट द वर्ज के अनुसार, एलन मस्क ने यह भी कहा कि कोई मैनेजर कर्मचारियों को लेकर इससे जुड़े विषयों पर झूठा दावा करता पाया जाता है तो उसे कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। मस्क ने ट्विटर पर कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम से संबंधित कंपनी की नीतियों को साफ कर दिया। आपको बता दें कि,ट्विटर के मालिक एलोन मस्क माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के कर्मचारियों और ठेकेदारों की छंटनी कर रहे हैं। मस्क ने कहा कि कोई ऐसा कर्मचारी जिसके पास घर से काम करने का वास्तविक कारण है तो वह आगे सशर्त काम को जारी रख सकता है। मस्क ने कहा कि अगर कर्मचारी का मैनेजर यह पुष्टि करता है कि आप घर पर रहकर कंपनी के लिए अच्छा काम कर रहे हैं तो आपको काम करने दिया जाएगा। द वर्ज ने बताया कि 10 नवंबर को दूरस्थ कार्य के संबंध में मस्क ने लिखा, 'प्रबंधक समीक्षा और अनुमोदन के लिए उन्हें अपवाद सूची भेजें।' लेकिन अब मस्क का हालिया ईमेल बताता है कि कोई भी प्रबंधक जो किसी दूरस्थ कर्मचारी के अच्छे कामों की झूठी पैरवी करता हुआ पाया जाता है, उसे तुरंत कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम को समाप्त कर दिया था। कर्मचारियों को किसी भी दूरस्थ कार्य का लाभ उठाने के लिए प्रति सप्ताह कम से कम 40 घंटे काम करने के लिए कहा गया था।

Shraddha murder case आफताब के फ्लैट से मिली आरी, अब तक क्या-क्या सबूत मिले?

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Shraddha murder case आफताब के फ्लैट से मिली आरी, अब तक क्या-क्या सबूत मिले?

Shraddha murder case
Shraddha murder case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:33 AM
bookmark

Shraddha murder case: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस के पास अभी तक सबूतों का अभाव है। पुलिस को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के छत्तरपुर के किराए के फ्लैट से एक आरी मिली है। पुलिस को शक है कि आफताब अमीन पूनावाला ने इसी आरी से ही अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वाकर के शरीर के 35 टुकड़े किए होंगे। सूत्रों ने कहा कि जब तक फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि आरी का इस्तेमाल जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए किया गया था या नहीं।

Shraddha murder case

आरोपी आफताब के कबूलनामे के मिलते-जुलते पुलिस को फिलहाल ज्यादा सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस जांच में सबूत के तौर पर शरीर का कोई बड़ा टुकड़ा नहीं मिला है। अभी तक श्रद्धा का सिर भी बरामद नहीं हुआ है। जांचकर्ताओं ने पास के जंगलों से हड्डियों के 13 टुकड़े बरामद किए और फ्लैट में कुछ खून के धब्बे पाए लेकिन अभी तक निर्णायक रूप से यह साबित करना बाकी है कि पाए गए टुकड़े और खून के धब्बे श्रद्धा के ही हैं।

पुलिस ने कहा कि जब्त की गई आरी बढ़ई द्वारा लकड़ी काटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आरी की तरह दिखती है। हालांकि, जब आफताब घर में रहने लगा तो वहां कोई फर्नीचर या मरम्मत का काम नहीं चल रहा था और यही वजह है कि शक की सुई आरी और अन्य धारदार हथियारों पर जा रही है। पुलिस ने सभी धारदार हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस का मानना ​​है कि आरी की बरामदगी जांच में कुछ सफलता दिला सकती है, क्योंकि एक साधारण चाकू से शरीर के किसी भी हिस्से को काटना असंभव है।

साकेत कोर्ट ने पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट कराने की भी इजाजत दे दी है। इस बीच पुलिस आफताब को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ले जाएगी, जहां उसने श्रद्धा की हत्या करने से पहले उसके साथ ट्रैवल किया था। पुलिस अब उन ठिकानों की भी जांच करेगी। इससे पहले रिपोर्टों से पता चलता है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसका फोन OLX वेबसाइट पर बेच दिया और पिछले कुछ महीनों में कई सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आफताब पूनावाला ने पुलिस को बताया कि उसने 18 मई की शाम को गुस्से में आकर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर का गला घोंट दिया था। दोनों का महाराष्ट्र से दिल्ली जाने को लेकर झगड़ा हो गया था। पूनावाला ने पुलिस को स्पष्ट रूप से बताया कि उसने छह महीने पहले श्रद्धा वाकर की हत्या की, उसके शरीर को दो दिनों तक कम से कम 35 टुकड़ों में काट दिया, उन्हें लगभग तीन महीने तक रेफ्रिजरेटर में रखा और शरीर के अंगों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया। दक्षिण दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में शवों के टुकड़े मिले हैं। पुलिस ने बाद में कहा कि दंपति ने छतरपुर में फ्लैट में रहने के तीन दिन बाद 18 मई को पैसों को लेकर झगड़ा किया था।

Noida News: नोएडा में 17 वर्षीय लड़की का अपहरण, मामला दर्ज

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।