Delhi Excise Policy : मनीष सिसोदिया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये

13 16
Delhi Excise Policy 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:49 AM
bookmark

Delhi Excise Policy : नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े एक धनशोधन मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बुधवार को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Delhi Excise Policy

विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया को उस वक्त पांच अप्रैल तक जेल भेज दिया, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिरासत में पूछताछ के बाद उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया।

ईडी ने सिसोदिया से हिरासत में सात दिन तक पूछताछ की। विशेष अदालत ने मंगलवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी थी।

सीबीआई ने आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। अब यह नीति निरस्त कर दी गयी है।

ईडी ने सिसोदिया को नौ मार्च को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था, जहां सीबीआई जांच के सिलसिले में बंद थे।

Noida News : डूबने वाले हैं नोएडा के डेढ़ दर्जन से भी अधिक बिल्डर

Greater Noida : बाइक फिसलने से पिता की मौत, बेटा घायल

मायावती के घर में बजने वाली है शहनाई, 26 मार्च को सजेगा मंडप Akash Anand Marriage

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

MP News : तोते हुए नशेड़ी,अफीम की फसल कर दी बर्बाद

Screenshot 2023 03 22 150406
MP News: Parrot addicts ruined opium crop
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Mar 2023 08:35 PM
bookmark
  MP News : अभी तक सबने सुना  था की फसल को चोर लुटेरे और नशेबजो से खतरा रहता था लेकिन मध्यप्रदेश के मंदसौर मे तोते लुटेरे हो गये है ।मंदसौर के तोतो को नशे की लत लग गई है तोते नशेड़ी हो गये है ।वहां के किसानो का कहना है की तोतो को अफीम की लत लग गयी है ।ऐसे मे अफीम की पूरी फसल पर खतरा मंडराने लगा है ।

MP News :

  मध्यप्रदेश के मंदसौर,नीमच और रतलाम मे अफीम की अच्छी फसल होती है ।इसके लिये किसानो को केन्द्रीय नारकोटिक्स विभाग से बकायदा लाईसेंस लेना होता है ।अब यहां के किसानो की अफीम की फसल पर तोतो का खतरा मंडराने लगा है ।इन तोतों की वजह से किसानों की चिंताएं  बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि किसानों को अफीम की फसल से औसत उपज सरकार को देनी होती है।यदि किसान ऐसा नही कर पाते है तो उनका कॉन्ट्रैक्ट कैन्सिल हो जाता है ।हालांकि किसानो ने अपनी फसल को तोतो और नील गाय से बचाने के लिये प्लास्टिक की जालीदार बाड़ लगायी हुई है ।इसके बावजूद तोते जाली तोड़ कर अफीम की दावत उड़ाने पहुच जाते है । अफीम का प्रयोग कहा होता है:  मार्च का महीना अफीम की फसल के लिये सबसे अच्छा होता है । किसान भी अपना औसत पाने के लिए अफीन के डोडों की लुआई-चिराई करने लगते हैं। इस समय अफीम की फसल मे अफीम के अलावा अफीम का डोडा भी मिलता है ।इसके डोडे की सब्जी भी बनायी जाती है ।  इसका प्रयोग कई तरह की दवाईयों को बनाने मे किया जाता है । किसानो ने बताय की दोपहर मे तोतो से फसल को कोई खतरा नही है,लेकिन सुबह और शाम के समय ये तोते अफीम के डोडे काट कर ले जाते है ।इन्हे रोकने के लिये कई तरह के उपाय किये ,कपड़े बांधे जाली लगायी लेकिन तोतों को इतनी अफीम की लत लग चुकी है,की वो बाज़ नही आते है और फसल बर्बाद कर रहे है ।अब किसानो को फसल का औसत हासिल करने पर भी संकट खड़ा हो रहा है ।
अगली खबर पढ़ें

Bihar Day : बिहार है भारत का सिरमौर, राज्य की प्रतिष्ठा को पुनर्स्थापित करेंगे : शाह

Amit 2
Bihar is the pinnacle of India, the state will restore its prestige: Shah
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:16 PM
bookmark
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार दिवस पर राज्य को भारत का सिरमौर करार दिया। उन्होंने राज्यवासियों की खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की प्रतिष्ठा, संपन्नता और वैभव को पुनर्स्थापित करने के लिए संकल्पित है।

Delhi Budget 2023-24 बुनियादी सुविधाओं के लिए दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा

Bihar Day

बिहार की जनता को बिहार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही बिहार भारतवर्ष की शिक्षा और नीतियों का केंद्र रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में हम भारत के इस सिरमौर की प्रतिष्ठा, संपन्नता और वैभव को पुनर्स्थापित करने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की निरंतर खुशहाली की कामना करता हूं।

Greater Noida : कुख्यात भू-माफिया यशपाल तोमर का गुर्गा गिरफ्तार

Bihar Day

बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है। वर्ष 1912 में इसी दिन बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।