Telangana : 10वीं का पेपर लीक करने के आरोपी चार सरकारी कर्मचारी सस्पेंड

Telangana
Four government employees suspended accused of leaking 10th paper
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:49 AM
bookmark
हैदराबाद। तेलंगाना में विकाराबाद जिले के एक स्कूल में अतिरिक्त निरीक्षक ने 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा के प्रश्न पत्र की तस्वीर ली और उसे परीक्षा के दौरान ही एक मैसेजिंग ऐप पर एक शिक्षक से साझा कर दिया, जिसके बाद चार सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। राज्य में 10वीं कक्षा (एसएससी) की परीक्षाएं सोमवार को शुरू हुई। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज किया है।

Telangana

लोकतंत्र खतरे में है, केंद्र की ‘बांटो और राज करो’ वाली नीति चिंताजनक : सोरेन

पेपर का स्क्रीनशॉट लेकर दूसरे स्कूल के शिक्षक के पास भेजा

अधिकारियों ने बताया कि सरकारी स्कूल में अतिरिक्त निरीक्षक ने परीक्षा शुरू होने के तुंरत बाद अपने मोबाइल फोन पर प्रथम भाषा (तेलुगु) के प्रश्न पत्र के स्क्रीनशॉट लिए और उसे एक ऐप के जरिए जिले में एक अन्य सरकारी स्कूल के शिक्षक के पास भेज दिया, ताकि वह उत्तर तैयार कर सकें। उन्होंने बताया कि जैसे ही यह खबर मीडिया में प्रसारित हुई तो दोनों घबरा गए और उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। उन्होंने कहा कि यह एक निरीक्षक के कदाचार का उदाहरण है।

डीएम ने की कार्रवाई

विकाराबाद के जिलाधीश ने मामले में चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें वह लोग भी शामिल हैं, जिनके इस मामले में प्रत्यक्ष तौर पर लिप्त होने का संदेह है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिलाधीश को संबंधित नियमों के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को होने वाली परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।

Telangana

वरिष्ठ IAS अधिकारी अजिताभ शर्मा “राजस्थान गौरव सम्मान” से हुए सम्मानित

कांग्रेस, बीजेपी ने मांगा शिक्षा मंत्री का इस्तीफा

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी. संजय कुमार ने परीक्षा पत्र कथित तौर पर लीक होने पर निशाना साधा और शिक्षा मंत्री पी. सबिता इंद्र रेड्डी का इस्तीफा मांगा। कांग्रेस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यहां एसएससी बोर्ड के बाहर प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री को पद से हटाने की मांग की। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Goa : अब सीधा कहें 'मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा'

Manohar
Now directly say 'Manohar International Airport'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Apr 2023 04:33 PM
bookmark
पणजी। गोवा सरकार ने जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीजीआईएएल) को निर्देश दिया कि वह मोपा में अपनी नई सुविधा ‘मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ का नाम बिना किसी तरह के उपसर्ग या प्रत्यय के इस्तेमाल के लिखे।

Goa

Political : सिब्बल का सवाल : भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को कौन बचा रहा है

दिसंबर 2022 में पीएम ने किया था उद्घाटन

गोवा के नागरिक उड्डयन निदेशक डॉ. एस. शानभोगु ने कंपनी को लिखे एक पत्र में कहा कि जीजीआईएएल हर जगह हवाई अड्डे के नाम के आगे ‘न्यू गोवा’ लिख रहा है। उत्तरी गोवा जिले के मोपा गांव में स्थित हवाई अड्डे का उद्घाटन 11 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। हवाई अड्डे का नाम पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नाम पर है। गोवा के विकास में पर्रिकर के योगदान के सम्मान में उनके नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखा गया है।

Goa

दिल्ली सरकार ने 2015 से अब तक केवल 440 नौकरियां दीं, केजरीवाल बोल रहे झूठ : भाजपा

मंत्रिमंंडल ने किया था नाम का अनुमोदन

शानभोगु ने कहा कि नाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल, राज्य मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया और इसके लिए राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है। उन्होंने हवाई अड्डा प्रबंधन से कहा कि वे किसी भी ब्रांडिंग, सोशल मीडिया मंच पर हवाई अड्डे तथा उड़ानों की जानकारी देने के लिए बिना किसी उपसर्ग या प्रत्यय के एक ही नाम का इस्तेमाल करें। यह गोवा का दूसरा हवाई अड्डा है। इसके अलावा दक्षिण गोवा के दाबोलिम में एक हवाई अड्डा स्थित है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

लोकतंत्र खतरे में है, केंद्र की ‘बांटो और राज करो’ वाली नीति चिंताजनक : सोरेन

05 3
Jharkhand
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:51 AM
bookmark

Jharkhand News : रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावा किया कि देश में लोकतंत्र खतरे में है और उन्होंने केंद्र की कथित ‘फूट डालो और राज करो’ नीति को लेकर उस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था दोनों ढहने के कगार पर हैं।

Jharkhand News

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रायोजित ‘ऑल इंडिया फेडेरेशन फॉर सोशल जस्टिस’ पर पहले राष्ट्रीय सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि विपक्षी एकता अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यकों, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने के लिए है।

सोरेन ने कहा कि देश ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं और हम अब भी सामाजिक न्याय को लेकर चिंतित हैं। ऐसा वक्त, जिसे अमृत काल बताया जा रहा है और विश्व गुरू जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसमें हम सामाजिक न्याय की मांग कर रहे हैं... वर्तमान में देश का लोकतंत्र खतरे में है।

देश को बांटो और राज करो की स्थिति

उन्होंने कहा कि देश में बांटो और राज करो की स्थिति पैदा हो गयी है जो चिंता का विषय है। आज, देश में ‘मैं काम नहीं करूंगा, मैं आपको काम करने नहीं दूंगा’ की राजनीति हो रही है। देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो रही है। किसानों, मजदूरों, शिक्षित युवाओं को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है... निश्चित तौर पर यह देश को पीछे ले जाने का संकेत है। अभी रोजगार उपलब्ध कराने वाले सभी संस्थानों को बुरी तरह ढहाया जा रहा है।

संवैधानिक अधिकारों का दुरुपयोग

उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे और बैंकों जैसे संस्थानों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को कम करने के लिए चालाकी से काम किया था।

उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह संवैधानिक अधिकारों का दुरुपयोग किया जा रहा है वह आने वाली पीढ़ियों के लिए चिंताजनक है।

वरिष्ठ IAS अधिकारी अजिताभ शर्मा “राजस्थान गौरव सम्मान” से हुए सम्मानित

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।