इन 5 दबावों के चलते, मोदी ने किया परिवारवाद का समर्थन

Moi on dynasty politics
Modi on dynasty
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:29 AM
bookmark

क्या बीजेपी में भी परिवारवाद हावी हो रहा है? क्या मोदी समझ गए हैं कि भारतीय राजनीति में परिवारवाद के बिना गुजारा नहीं हो सकता? या आगामी चुनावों में परिवारों के चलते बीजेपी को नुकसान का खतरा दिख रहा है?

ये सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि, राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही परिवारवाद के सख्त विरोधी रहे पीएम मोदी के रुख में बदलाव दिख रहा है। 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर संसद के सेंट्रल हॉल में भाषण के दौरान मोदी ने राजनीति में परिवारवाद पर अपनी राय से सबको चौंका दिया।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक ही परिवार के एक से ज्यादा लोगों का राजनीति में आना गलत नहीं है। अगर वह अपनी प्रतिभा और जनता के वोट के बल पर चुनाव जीतते हैं तो इसे गलत नहीं कहा जा सकता। लेकिन, किसी राजनीतिक दल पर परिवार का कब्जा लोकतंत्र के लिए खतरा है।

आखिर मोदी को परिवारवाद के मुद्दे पर यह सफाई क्यों देनी पड़ी? आइए जानते हैं इसकी वजहें...

पहली वजह: नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार में अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, किरण रिजीजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे लोग मंत्रिपरिषद का हिस्सा हैं। ये सब राजनीतिक परिवारों से आते हैं। यानी, परिवारवादी राजनीति का हिस्सा हैं।

ऐसे में मोदी और उनकी पार्टी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगना स्वाभाविक है। अपने भाषण के जरिए मोदी ने एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश की।

पहला निशाना, मंत्रिपरिषद में शामिल नेताओं पर आरोप लगाने वाले थे। मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि वे अपनी प्रतिभा और जनता के विश्वास की वजह से अपने पद पर हैं। साथ ही, उन पार्टियों पर हमला भी किया जिन पर परिवारों का कब्जा है।

दूसरी वजह: इशारा साफ है कि मोदी ने कांग्रेस, शिवेसना, टीएमसी, आरजेडी और समाजवादी पार्टी जैसे दलों को उस कैटेगरी में रखा है जिन पर एक परिवार का नियंत्रण है। इन पार्टियों पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि जिन पार्टियों में ही लोकतंत्र नहीं है वे लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं।

इस आरोप के बाद मोदी और उनकी सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगना तय है क्योंकि, जगन मोहन रेड्डी, अनुप्रिया पटेल और ​नवीन पटनायक जैसे नेता उनके समर्थन में हैं। मोदी ने बड़ी बारीकी से इन आरोपों से बचने का भी रास्ता निकाल लिया है। जगन, अनुप्रिया और नवीन पटनायक जिस दल के मुखिया हैं, उनकी स्थापना भी स्वयं इन नेताओं ने ही की है। यानी, इन दलों पर इनसे बाप-दादाओं का कब्जा नहीं रहा है।

तीसरी वजह: पिता के बाद पुत्र/पुत्री को पार्टी का टिकट या महत्वपूर्ण पद न देने के रवैये के चलते बीजेपी को नुकसान तो हो रहा है लेकिन, कोई भी नेता खुलकर इसे कह नहीं सकता क्योंकि, मोदी नाराज हो सकते हैं।

प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन, रमन सिंह के बेटे अभिषेक, वसुंधरा राजे बेटे दुष्यंत, अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी जैसे नेता इसका उदाहरण हैं। प्रतिभा होने के बावजूद उन्हें अपने पिता या पति के सरनेम की वजह से पार्टी का चेहरा बनने से जानबूझकर रोका गया जिससे पार्टी को कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ है।

शायद इसी दबाव के चलते मोदी को हिमाचल प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर को राज्य मंत्री बनाना पड़ा था। लेकिन, दो साल में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित कर दी और मजबूरन मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का दर्जा देना पड़ा।

चौथी वजह: पार्टी विद डिफरेंस के तमगे को बनाए रखने के चक्कर में अमित शाह, राजनाथ सिंह और अजित डोवाल जैसे दिग्गज नेताओं के बेटों की राजनीति में रुचि होने के बावजूद बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जा रही है।

राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह यूपी में एमएलए हैं लेकिन, उन्हें योगी मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं किया गया। अमित शाह के बेटे जय शाह की क्रिकेट और राजनीति में पकड़ है लेकिन, उन्हें गुजरात की राजनीति का चेहरा नहीं बनने दिया गया। यहां तक कि अजित डोवाल के बेटे शौर्य डोवाल, जो उत्तराखंड की राजनीति में काफी लोकप्रिय हैं उन्हें भी अपने पिता की मोदी से नजदीकी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जबकि, उनके राजनीतिक विरासत के नाम पर कुछ भी नहीं है।

यह बातें पब्लिक फोरम पर भले ही सामने नहीं आती लेकिन, पार्टी के अंदर इन चीजों को लेकर असंतोष बढ़ना स्वाभाविक है। खासतौर पर ये सारे चेहरे युवा हैं और मोदी युग की समाप्ति के बाद इनकी नाराजगी का पार्टी को नुकसा भी उठाना पड़ सकता है। शायद यह बात मोदी को समझ में आ गई है।

पांचवीं वजह: हाल ही हुए विधानसभा और लोकसभा के उपचुनावों में पार्टी को मिली हार भी इसका बड़ा कारण है। 30 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने किसी भी दिवंगत नेता के परिवार को टिकट देने से इनकार कर दिया।

हिमाचल में जुबल कोटखाई और हंगल विधानसभा पर बीजेपी का कब्जा था लेकिन, पार्टी ने दिवंगत एमएलए के परिवार को टिकट नहीं दिया। नतीजतन, परिवार ने बगावत कर दी और पार्टी को ये दोनों सीटें गंवानी पड़ी। ऐसा अन्य कई सीटों पर भी हुआ।

भारतीय राजनीति में यह बात बहुत पहले से स्थापित है कि संवेदानाओं के आधार पर वोट मिलते हैं। इसके बावजूद पार्टी ने दिवंगत नेताओं के परिवार के प्रति संवेदना दिखाने के बजाए उन्हें सिरे से खारिज कर दिया।

किसी भी क्षेत्र में मेरिट या प्रतिभा के आधार पर चयन होना, व्यवस्था के निष्पक्ष होने की सबसे बड़ी गारंटी है। राजनीति में भी इस नियम का पालन होना चाहिए। लेकिन, क्या किसी युवा को सिर्फ इसलिए डॉक्टर की परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है कि उसके पिता पहले से डॉक्टर हैं? तो क्या राजनीति में ऐसा करना क्या सही है? शायद यही सवाल बीजेपी के अंदरखाने में उठने लगे हैं।

मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले के बाद राजनीति में परिवारवाद पर अपनी बदली हुई राय का संकेत देकर जता दिया है कि उन्हें हवा का रुख भांपना आता है। इस रुख का असर आने वाले विधानसभा चुनावों पर कैसे पड़ेगा, क्या टिकट बंटवारे में इस बार बेटे/बेटियों या परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी? इन सवालों के जवाब के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

- संजीव श्रीवास्तव

अगली खबर पढ़ें

New Delhi News: एमएसपी और किसानों पर मुकदमा वापसी तक नहीं हटेंगे: टिकैत

Rakesh Tikait 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:44 AM
bookmark

नई दिल्ली। संसद में कृषि कानूनों का निरस्तीकरण विधेयक पारित होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि अब किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा। साथ ही किसानों की घर वापसी हो जाएगी। जाम से परेशान आम जनता भी चाहती है कि अब किसान आंदोलन खत्म हो। वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज कहा कि किसानों के घर वापसी की अफवाह फैलाई जा रही है। एमएसपी और किसानों पर मुकदमा वापस किए बिना कोई भी किसान यहां से नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि चार दिसंबर को हमारी बैठक है।

राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बन जाते और किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं लिए जाते तब तक कोई भी किसान यहां से नहीं हिलेगा। हमारी मांग पूरी होने के बाद ही हम यहां से जाएंगे।

इसी वजह से तीनों कृषि कानून निरस्त होने के बाद भी गाजीपुर, सिंघु, शाहजहांपुर और टीकरी बार्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। हालांकि, इससे पहले संकेत मिल रहे थे कि कृषि कानून निरस्त होने के बाद धरना खत्म हो जाएगा और किसान वापस घर चले जाएंगे। सोमवार को आंदोलनकारियों द्वारा टीकरी बार्डर पर कई जगह से तंबू भी हटाए गए थे।

अगली खबर पढ़ें

सर्दियों में गुड़ खाने के चमत्कारी फायदे, दूर होती हैं कई बीमारी

Download 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2021 08:36 AM
bookmark
गुड़ (jaggery) का इस्तेमाल सर्दियों (winter) में सबसे ज्यादा किया जाता है। चीनी की जगह गुड़ (jaggery) का इस्तेमाल करने से खांसी-जुकाम से बचाव होने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। सेहत के लिए गुड़ बहुत गुणकारी होता है, यह बात हम सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुड़ (jaggery) का इस्तेमाल त्वचा को निखारने और कई परेशानियों में भी कारगर है। गुड में विटामिन -A और विटामिन -B, सुक्रोज, ग्लूकोज, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम, जस्ता, मैग्नेशियम तत्व पाए जाते हैं। फास्फोरस की मात्रा अधिक रहती है। गुड़ में कई तरह के आवश्यक मिनरल्स और विटामिन होते है। सर्दी में गुड़ खाने के फायदे 1. गुड़ सर्दी-जुकाम भगाने में काफी असरदार है। काली मिर्च और अदरक के साथ गुड़ खाने से सर्दी-जुकाम में आराम मिलता है। खांसी से बचने के लिए चीनी के बजाए गुड़ खाना चाहिए। गुड़ को अदरक के साथ गर्म कर खाने से गले की खराश और जलन में राहत मिलती है। 2. गुड़ शरीर को मजबूत और एक्टिव बनाए रखता है। शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए दूध के साथ गुड़ का सेवन करने से ताकत आती है और शरीर ऊर्जावान बना रहता है। अगर आपको दूध नहीं पसंद है, तो एक कप पानी में पांच ग्राम गुड़, थोड़ा सा नींबू का रस और काला नमक मिलाकर सेवन करने से आपको थकान महसूस नहीं होगी। 3. गुड़ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का काम भी करता है। खासतौर पर हाई ब्लड प्रेशर से परेशान लोगों को रोजाना गुड़ खाने की सलाह दी जाती है। 4. गुड़ में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है। यह दोनों तत्व हड्डियों को मजबूती देने में बेहद मददगार हैं। गुड़ के साथ अदरक खाने से जोड़ों के दर्द से छुटकारा मिलता है। 5. आपको गैस या एसिडिटी है, तो गुड़ खाने से फायदा मिलेगा। वहीं, गुड़, सेंधा नमक और काला नमक मिलाकर खाने से खट्टी डकारों से छुटकारा मिल जाता है। 5. गुड़ आयरन का बहुत बड़ा स्रोत है। अगर आपका हिमोग्लोबिन कम है, तो रोजाना गुड़ खाने से तुरंत लाभ मिलने लगेगा। गुड़ खाने से शरीर में लाल रक्त़ कोशिकाओं की मात्रा बढ़ जाती है। 6. 1 चम्मच पिसे हुए गुड़ में 1 टीस्पून ब्लैमक टी, 1 टीस्पून अंगूर का रस, एक चुटकी हल्दी समेत थोड़ा सा गुलाबजल मिक्स करें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे सामान्य पानी से धो लें। संत कमल किशोर, आयुर्वेदाचार्य