Job Update- HPSC में निकली 536 पदों पर भर्तियां

Hpsc recruitment
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar30 Nov 2025 07:32 AM
bookmark

HPSC Recruitment 2021-हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 536 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी किए गए इन पदों में कृषि विकास अधिकारी (ADO) व उपमंडल कृषि अधिकारी (SDAO) की पोस्ट शामिल है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जो 6 अक्टूबर तक चलेगी। पदों का पूर्ण विवरण- कृषि विकास अधिकारी (ADO)- 500 पद(आयु सीमा -17 से 35 वर्ष) उपमंडल कृषि अधिकारी (SADO)- 36(आयु सीमा -21 से 35 वर्ष) महत्वपूर्ण तिथियां - आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि-16 सितंबर 2021 आवेदन करने की आखिरी तिथि-6 अक्टूबर 2021

इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए पदों पर अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार जारी किए गए पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगली खबर पढ़ें

केंद्र की सख्ती,असली दूध की श्रेणी से सोया व बादाम मिल्क जैसे वनस्पति पेय हुए बाहर

Dairy milk
monsoon
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:34 AM
bookmark

केंद्र सरकार ने असली दूध बनाम नकली दूध की लड़ाई में सोया मिल्क व बादाम मिल्क को बड़ा झटका देते हुए उन्हें असली दूध की श्रेणी से बाहर कर दिया है। इस फैसले के बाद अब भारत मे कोई कंपनी वनस्पति आधारित पेय को दूध कह कर नहीं बेच सकेगी।

भारत की खाद्य नियामक संस्था, फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एफएसएसएआई) ने वनस्पति आधारित पेय पदार्थों मसलन बादाम का दूध,सोया को दूध,अखरोट का दूध आदि बनाने वाली कंपनियों निर्देश दिया है कि वे अपनी प्रचार सामग्रियों और लेबल से मिल्क या दूध शब्द को तत्काल हटा लें। साथ ही ई कामर्स कंपनियों से भी कहा गया है कि वे इन उत्पादों को अपने मिल्क या डेयरी सेक्शन से हटा दें। इसके चलते अब अमेजॉन इंडिया,फ्लिपकार्ड,बिगबास्केट और ग्रोफर्स जैसी ई कामर्स प्लेटफार्म पर डेयरी कटेगरी में बादाम और सोया मिल्क जैसे पेय पदार्थ नहीं मिलेंगे। बतादें कि भारत लंबे समय से डेयरी उद्योग ने इसको लेकर एफएसएसएआई के पास शिकायत दर्ज करा इन्हें डेयरी श्रेणी से बाहर करने की मांग करता रहा था। अब जाकर डेयरी उद्योग को सफलता मिली और असली दूध की श्रेणी से वनस्पति पेयों को बाहर कर दिया गया है।

अगली खबर पढ़ें

Political News : भाजपा का एजेंट है ओवैसी

Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 02:00 AM
bookmark

नई दिल्ली/गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि असुददीन ओवैसी भारतीय जनता पार्टी के एजेंट है। उन्हें चचाजान न कहें तो क्या फूफा कहें।

श्री टिकैत ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही। दरअसल श्री टिकैत ने एक जनसभा में कहा था कि भाजपा का चचा जान ओवैसी उत्तर प्रदेश में आ चुका है। उनके इस भाषण पर राजनीतिक घमासान चल रहा है। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ओवैसी को भाजपा का चचा जान क्यों कहा तो श्री टिकैत ने साफ कर दिया तक ओवैसी भारतीय जनता पार्टी का एजेंट है। उसी के जरिए भारतीय जनता पार्टी चुनाव में धार्मिक धुव्रीकरण कराती है। अब यह एजेंट यूपी में भी भाजपा का काम करने का गया है। ऐसे में भला उसे इनका (भाजपा का) चचा जान न कहें तो क्या कहें। उनसे जब पूछा गया कि आप अंकल भी तो बोल सकते थे तो टिकैत का जवाब था कि अंकल तो किसी पढ़े-लिखे सम्मानित व्यक्ति को बोला जाता है। इस एजेंट को चचा जान न कहें तो क्या फूफा कहें?