Bihar Accident: बिहार हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम, सीएम ने जताया शोक

Biharvaishaliaccident 1668994699
Bihar Accident
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Nov 2022 03:19 PM
bookmark

Bihar Accident: बिहार के वैशाली में देर शाम हुए सड़क हादसे पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जाहिर किया है। आपको बता दें कि इस हादसे में 7 बच्चों समेत एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

Bihar Accident

आपको बता दें कि रविवार की रात करीब नौ बजे बिहार के वैशाली जिले में रविवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक के धार्मिक जुलूस में घुस जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक तिहाई बच्चे थे और कई अन्य घायल हो गए हैं। सड़क हादसा पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा कि वैशाली, बिहार में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैशाली में हुए हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया कि बिहार के वैशाली में हुई दुर्घटना दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमएनआरएफ की ओर से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वैशाली में हुए सड़क हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने मानक प्रक्रिया के अनुसार परिवार के सदस्यों को अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए और घायलों के लिए इलाज के निर्देश दिए गए हैं।

Helen Birthday Special- सलमान खान की सौतेली माँ हेलेन की टूट गई थी पहली शादी

अगली खबर पढ़ें

Himachal Pradesh: ठंड से बचाव को जलाया कोयला, दो की मौत, सात गंभीर

SHIMLA 1
Himachal Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:59 PM
bookmark

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिले के कोटगढ़ क्षेत्र में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। ठंड से बचने के लिए उन्होंने अपने कमरे में कोयला जला रखा था। वहीं सात मजदूरों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Himachal Pradesh News

जानकारी के अनुसार के कुमारसैन में 18 नवंबर को नौ मजदूर बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे। इस दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि अन्य सात मजदूरों बेहोश हो गए, जिनको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दम घुटने से मरने वाले दो मजदूरों के नाम रमेश और सुनील हैं।जबकि जिन सात मजदूरों को सीएचसी कोटगढ़ में भर्ती कराया गया है। उनके नाम राजेन्द्र चौहान, अनिल, कुलदीप, राहुल , विनोद, यशपाल और कुलदीप है।

पुलिस के मुताबिक, सभी मजदूर कोटगढ़ की जरोल पंचायत के जब्बलपुर गांव में कुलदीप मेहता के मकान निर्माण का कार्य कर रहे थे। ठंड के कारण मजदूरों ने कमरे में लोहे की बाल्टी में आग जला रखी थी। इसके बाद मजदूर कमरे का दरवाजा बंद कर सो गए। 19 नवंबर को जब मुंशी विष्णु बगीचे में गया तो उसने इन मजदूरों के कमरे का दरवाजा खटखटाया। बड़ी मुश्किल से विनोद व यशपाल ने कमरे का दरवाजा खोला।

इसके बाद बेहोशी हालत में सभी मजदूरों को इलाज के लिए सीएचसी कोटगढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रमेश और सुनील को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य मजदूर अनिल, कुलदीप, राजेन्द्र चौहान, राहुल, विनोद, यशपाल और कुलदीप को कोटगढ़ सीएचसी में एडमिट कराया।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है। सूबे में शनिवार को बारालाचा और शिंकुला सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है, जबकि अधिकतर स्थानों पर बादल छाए रहे। दो जगह तापमान शून्‍य से नीचे पहुंच गया है। केलंग में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे -4.2 डिग्री तक चला गया है। शिमला का न्यूनतम तापमान 6.8, जबकि सुंदरनगर में 4.6 और सोलन में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं मनाली-लेह मार्ग अब अगले साल मार्च में बहाल होगा। अब यात्री शिंकुला पदुम करगिल होते हुए लेह जा सकेंगे। वहीं शिंकुला दर्रा खोलने का कार्य चल रहा है। BRO 15 नवंबर के बाद मार्ग बंद कर देता है, लेकिन इस बार 19 नवंबर को मार्ग बंद करने की घोषणा की गई।

क्षेत्रीय भाषा में MBBS की पढ़ाई से जानकारी का दायरा सीमित हो जाएगा : चिकित्सक

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Maharashtra मोदी सरकार आदिवासियों के लिए बने कानूनों को कमजोर कर रही है : राहुल गांधी

Rahul gandhi
Maharashtra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Nov 2022 11:15 PM
bookmark

Maharashtra News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार आदिवासियों को सशक्त करने के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) द्वारा बनाए कानूनों को कमजोर कर रही है और उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आने के बाद उन्हें मजबूत करेगी।

Maharashtra News

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में जलगांव-जामोद में आदिवासी महिला वर्कर्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि आदिवासी देश के ‘‘पहले मालिक’’ हैं और अन्य नागरिकों की तरह उनके समान अधिकार हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पंचायतों (अनुसूचित इलाकों का विस्तार) अधिनियम, वन अधिकार कानून, भूमि अधिकार, पंचायत राज कानून और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण जैसे कानूनों को कमजोर कर रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आदिवासियों को ‘वनवासी’ बुलाते हैं। ‘आदिवासी’ और ‘वनवासी’ शब्दों के अलग-अलग अर्थ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वनवासी मतलब है कि आप केवल जंगलों में रह सकते हैं, शहरों में नहीं, आप डॉक्टर और इंजीनियर नहीं बन सकते तथा विमान से यात्रा नहीं कर सकते।’’

गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आदिवासियों की जमीन को छीनना तथा इसे उद्योगपति दोस्तों को देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम सत्ता में आएंगे तो हम इन कानूनों को मजबूत करेंगे और आपकी भलाई के लिए नए कानून बनाएंगे।’’

गांधी ने कहा कि उनकी दादी (पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी कहती थीं कि आदिवासी देश के पहले मालिक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप आदिवासियों की संस्कृति और इतिहास को नहीं समझते हैं, तो आप देश को नहीं समझ पाएंगे।’’

क्षेत्रीय भाषा में MBBS की पढ़ाई से जानकारी का दायरा सीमित हो जाएगा : चिकित्सक

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।