Rajasthan : राजस्थान की राजनीति के लिए बेहद खास होने वाला है 4 मार्च का दिन, जानें क्यों ?

03a
Rajasthan Politics
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:28 PM
bookmark

Rajasthan Politics : कल यानि 4 मार्च का दिन राजस्थान की राजनीति के लिए बेहद ही खास होने वाला है। भारतीय जनता युवा मोर्चा जयपुर में युवा आक्रोश महाप्रदर्शन करने जा रहा है। इस दिन युवाओं द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इन दोनों घटनाओं को कई राजनीतिक नजरियों से देखा जा रहा है।

Rajasthan Politics

युवा आक्रोश महा-प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजयुमो ने विधानसभा घेराव का कार्यक्रम बनाया है। इसे युवा आक्रोश महा-प्रदर्शन का नाम दिया गया है। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नेहरु सिंह गुर्जर का कहना है की युवा मोर्चा कार्यकर्ता युवाओं के बीच जाकर युवा आक्रोश महा-संपर्क भी करेगा। इस आयोजन को लेकर एक बार फिर से राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

बेरोजगारी भत्ता को लेकर उठाया सवाल

नेहरु सिंह गुर्जर ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र के माध्यम से राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों से मुंह मोड़ लिया।

मुख्यमंत्री संबल योजना का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि इस योजना में हर साल में अधिकतम दो लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान किया गया है, लेकिन राजस्थान में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 1738750 है। यह आंकड़ा पंजीकृत बेरोजगारों का है, जबकि वास्तविक बेरोजगार इससे कई गुना अधिक हैं। इस परिस्थिति में यह शर्मनाक है कि राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री युवा संबल योजना पांच साल में केवल 10 लाख बेरोजगार युवाओं के लिए सोच पा रही है।

पेपर लीक मुद्दे पर होगा घेराव

राजस्थान में पिछले चार साल में करीब 18 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हुए और करीब 10 हजार नौजवानों ने आत्महत्या की है। इनमें करीब 2400 विद्यार्थी शामिल हैं। इसी क्रम में शनिवार-रविवार को रीट मुख्य परीक्षा में पाई गई अनियमितता सरकार की युवाओं के प्रति उदासीनता को दर्शाती है।

UP Crime : प्यार से पगलाए होमगार्ड पिता ने अपनी ही बेटी को मार डाला

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

International Relation : भारत में अमेरिकी राजदूत न होना शर्मिंदगी की बात : डेमोक्रेटिक सांसद

Bharat
It is a matter of shame not to have US Ambassador in India: Democratic MP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Mar 2023 03:46 PM
bookmark
वाशिंगटन। अमेरिका के शीर्ष डेमोक्रेटिक सांसद मार्क वार्नर ने कहा कि भारत में दो साल से अधिक समय से अमेरिकी राजदूत का न होना शर्मिंदगी की बात है। वार्नर ने सुझाव दिया कि अगर मौजूदा दावेदार एरिक गार्सेटी अपनी नियुक्ति के लिए सीनेट की पुष्टि के वास्ते पर्याप्त वोट हासिल नहीं कर पाते हैं, तो ‘उतने ही योग्य’ किसी अन्य उम्मीदवार के नाम पर विचार किया जाना चाहिए।

International Relation

Exclusive : रामचरितमानस पर छिड़ी बहस का एक विश्वसनीय विश्लेषण , केवल चेतना मंच पर

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जुलाई 2021 में लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर गार्सेटी (52) को भारत में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए नामित किया था। हालांकि, गार्सेटी के नामांकन को सीनेट में मतदान के लिए नहीं पेश किया गया, क्योंकि इसकी पुष्टि के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के पास सदन में पर्याप्त संख्या बल नहीं था। इस मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर सीनेट की खुफिया मामलों की प्रवर समिति के अध्यक्ष मार्क वार्नर ने कहा कि यह शर्मिंदगी की बात है कि हम कहते हैं कि भारत-अमेरिका संबंध दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक है, फिर भी हमने भारत में अपना राजदूत नियुक्त नहीं किया है। वार्नर पिछले सप्ताह भारत आए अमेरिकी संसद के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि भारतीयों ने भी इस अहम समय में देश में अमेरिकी राजदूत की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया।

International Relation

Prayagraj News: बाहुबली की पत्नी शाईस्ता ने दागा सवाल, उसके दोनों बेटे कहां है बताए पुलिस

शीर्ष डेमोक्रेटिक सांसद ने कहा कि हमारे भारतीय मित्रों ने एक और बात कही कि आप (भारत के साथ मजबूत संबंधों के बारे में) इतनी बातें करते हैं, लेकिन (भारत में) आपका राजदूत ही नहीं है। अब यह मुद्दा (गार्सेटी के नामंकन की पुष्टि) घरेलू राजनीति में फंस गया है, लेकिन मुझे लगता है कि हम सभी यह चाहते हैं कि राष्ट्रपति द्वारा नामित गार्सेटी की नियुक्ति की पुष्टि के लिए मतदान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर उनके नाम की पुष्टि होती है तो अच्छा है। अगर ऐसा नहीं हो पाता, तो हमें तत्काल उतने ही योग्य और सक्षम दावेदार को तलाशना होगा। हम भारत में सीनेट द्वारा पुष्ट एक राजदूत के बिना इस संबंध को बरकरार नहीं रख सकते। अगर हम ऐसा नहीं करते, तो यह शर्मिंदगी की बात होगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political News : तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता : ओवैसी

Vaishi
Workers should prepare for Telangana assembly elections: Owaisi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:29 PM
bookmark
हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पार्टी के नेताओं से तेलंगाना में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करने को कहा है। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान और कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

Political News

Prayagraj News: बाहुबली की पत्नी शाईस्ता ने दागा सवाल, उसके दोनों बेटे कहां है बताए पुलिस

एआईएमआईएम के 65वें स्थापना दिवस पर हैदराबाद में आयोजित एक जनसभा में ओवैसी ने पार्टी नेताओं से कहा कि इस बात को समझिए कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी साल के अंत में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के जरिये सदन में अपनी ताकत बढ़ाने में सफल रहेगी। वर्तमान में 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में एआईएमआईएम के सात विधायक हैं।

Political News

UP Crime : प्यार से पगलाए होमगार्ड पिता ने अपनी ही बेटी को मार डाला

ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य में नफरत के संदेश के साथ आगे बढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि तेलंगाना की जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।