UP Elections 2022 क्या अखिलेश का ममता कार्ड बिगाड़ेगा भाजपा का खेल

UP
UP Elections 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:03 AM
bookmark

UP Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Elections) के 7 चरणों के चुनाव की लड़ाई अपने अंतिम सातवें चरण में पहुंच गई है। (UP Elections) सत्तारूढ़ भाजपा और उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी दोनों ने शेष 54 सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की कमान संभाली है, वहीं समाजवादी पार्टी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर आई है, जो लगातार भाजपा के खिलाफ एक राष्ट्रीय मंच बनाने की कोशिश कर रही हैं।

UP Elections 2022

ममता बनर्जी ने अपने दौरे की शुरुआत गंगा आरती में भाग लेकर की। जब वह दशाश्वमेध घाट की आरती में शामिल होने जा रही थी तो हिंदू युवा वाहिनी (एचवाईवी) के लोगों ने काले झंडे दिखाकर उसका विरोध किया। वे वापस जाओ और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। ममता बनर्जी तुरंत अपनी कार से बाहर निकलीं और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं से भिड़ गईं। ममता बनर्जी ने कहा कि वे हार के डर से यह सब कर रहे हैं। उन्होंने जवाब में जय यूपी, जय हिंद और हर हर महादेव के नारे भी लगाए। राष्ट्रीय मंच पर गठबंधन बनाने की कवायद बाद में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'बीजेपी की हालत खराब है क्योंकि अब बहन-भाई साथ आ गए हैं। पश्चिम बंगाल में मिली करारी हार के सदमे से भाजपा अभी भी उबर नहीं पाई है। इसलिए वह वाराणसी में ममता बनर्जी को काले झंडे दिखा रही हैं। यह उनकी हताशा की निशानी है क्योंकि वे जानते हैं कि वे यूपी में भी बुरी तरह हार रहे हैं।

हालांकि काशी क्षेत्र के भाजपा नेता सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा, वह भाजपा कार्यकर्ता नहीं थे। रैली और रोड शो में अखिलेश यादव के अलावा, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर, अपना दल के नेता कृष्णा पटेल और कुछ अन्य लोग शामिल हुए।

पिछले महीने ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी की चुनावी संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ का दौरा किया था। उन्होंने कहा था कि जैसा कि 2021 में पश्चिम बंगाल में हुआ था, उसी तरह 2022 में यूपी में खेल होंगे। उन्होंने इस बार गोवा में भी चुनाव लड़ा था जहां 14 फरवरी को मतदान हुआ था। लेकिन यूपी में सपा की चुनावी लड़ाई काफी हद तक अखिलेश यादव पर केंद्रित थी, वहीं ममता बनर्जी के अंतिम चरण में उनके चुनाव अभियान में शामिल होने को राष्ट्रीय मंच पर 'भाई-बहन' गठबंधन के रूप में देखा जा रहा है।

सपा भाजपा की साख दांव पर काशी में अपनी जीत को दोहराना भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, वहीं सपा अपने सहयोगियों के साथ भगवा ब्रिगेड के इस खंड में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है। पिछली बार 54 सीटों में से बीजेपी और सहयोगी दलों ने 36 सीटें जीती थीं, जबकि सपा को 11, बसपा को पांच और निषाद पार्टी को एक सीट मिली थी।

अंतिम चरण में सपा की सहयोगी एसबीएसपी 18 सीटों पर और अपना दल (कमेरावादी) छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पिछले पांच सालों में योगी आदित्यनाथ सरकार ने काशी में काफी निवेश किया है। भाजपा की एक मेगा चुनावी परियोजना, जिसे 13 दिसंबर, 2021 को मोदी ने काशी में शुरू किया था। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास में लगभग 750 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में इस प्रोजेक्ट से बीजेपी को क्या फायदा होगा या समाजवादी पार्टी का ममता कार्ड उसका खेल बिगाड़ सकता है।

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida: मतगणना से पहले प्रत्याशियों की बैठक बुलाए प्रशासन: राजकुमार भाटी

Rajkumar Bhati
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:30 PM
bookmark
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। दादरी विधानसभा क्षेत्र(Dadri Assembly Constituency) से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को पत्र लिखकर मतगणना से पूर्व सभी दलों के प्रत्याशियों की बैठक बुलाने को कहा है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने एक-एक अधिकारी से कई कई बार निवेदन किया हैं कि मतगणना से पूर्व सभी प्रत्याशियों की मीटिंग बुलाकर उन्हें मतगणना की प्रक्रिया समझा दी जाय, किन्तु कहीं से कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि मतगणना एक ही हॉल में कराई जाय। दो जगह मतगणना होने से उस पर नजर रखना मुश्किल होगा। चुनाव आयोग के नियमानुसार बैलेट पेपर की गिनती पहले होती है। इस नियम में कोई कोताही न बरती जाय और बैलेट की गिनती पूरी होने पर ही ईवीएम की गिनती शुरू की जाय। कम से कम पांच ईवीएम के वीवीपेट पेपर्स का मिलान ईवीएम से किया जाएगा। इन ईवीएम का चयन प्रत्याशियों की सहमति से किया जाय। आगामी पांच दिनों के लिए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और चाक चौबंद कर दी जाय।
अगली खबर पढ़ें

PM Modi का चाय से कनेक्शन, अचानक पहुंच गए चाय वाले की दुकान पर

Modi
PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:09 AM
bookmark

PM Modi : वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और चाय का कनेक्शन बहुत पुराना है। जिसका ताजा उदाहरण शुक्रवार (PM Modi) की शाम वाराणसी में देखने को मिला, जब पीएम नरेंद्र मोदी काशी के मशहूर पप्पू चायवाला की दुकान पर चाय पीने पहुंच गए। वाराणसी के अस्सी क्रॉसिंग पर प्रसिद्ध चाय की दुकान पप्पू चायवाला, शुक्रवार शाम उस समय हैरान रह गया, जब अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसकी दुकान पर चाय पीने आ गए। पीएम मोदी वाराणसी से सांसद हैं और वह शुक्रवार को बनारस में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के लिए गए थे।

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद बेड़ा गोदोलिया, मदनपुरा, सोनारपुरा और शिवाला होते हुए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लंका गेट की ओर जा रहे थे। अस्सी इलाके में पहुंचने पर पीएम मोदी अपने वाहन से बाहर निकले और चाय की दुकान पप्पू चायवाला के पास गए। दुकान पर पहले से ही केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान उनका इतंजार कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाय की दुकान पर देख चायवाला हैरान रह गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पप्पू चायवाला' की दुकान पर एक आम नागरिक की तरह चाय पी। आम इंसान की तरह बैठकर पीएम मोदी ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार कुल्हड़ वाली चाय पी। पीएम मोदी की ओर से चाय के पैसे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दुकानदार को दिए। चाय का आनंद लेने के बाद पीएम मोदी वहां कुछ मिनट बिताते हैं और चाय की दुकान पर आए लोगों से बात करते हैं। उसके बाद पीएम मोदी बीएचयू गेट की ओर निकल जाते हैं।

'पप्पू चायवाला' दुकान की दूसरी पीढ़ी बुजुर्ग विश्वनाथ सिंह उर्फ 'पप्पू' अस्वस्थता की वजह से दुकान पर मौजूद नहीं थे। लेकिन मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी का इंतजाप 2019 से किया जा रहा था। पीएम मोदी का अपनी दुकान पर आने की खुशी व्यक्त करने के लिए विश्वनाथ सिंह उर्फ 'पप्पू' के पास शब्दों की कमी हो गई। उन्होंने कहा, "अभी मेरी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द खोजना मुश्किल है।" दुकान पर मौजूद पप्पू के बेटे के मुताबिक चाय के बदले पीएम मोदी से ढेर सारा आशीर्वाद मिला।

https://twitter.com/BJP4India/status/1499773594540605443?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1499773594540605443%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Futtar-pradesh%2Fpm-narendra-modi-enjoys-kulhad-tea-at-famous-pappu-chaiwala-stall-in-varanasi-667760.html

बीजेपी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी का चाय पीते हुए वीडियो भी शेयर किया है। बीजेपी ने वीडियो शेयर कर लिखा है,''काशी के लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशीवासियों के साथ चाय पर चर्चा।'' वीडियो में दिख रहा है पीएम मोदी जब दुकान पर खड़े होकर चाय पी रहे हैं तो दुकान के आगे सैकड़ों लोग खड़े होकर जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। पीएम मोदी ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार कर उनकी तरफ हाथ हिलाया।