यूपी में बड़ा हादसा, दो हिस्सों में बंट गई किसान एक्सप्रेस

Train
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:59 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि रविवार की सुबह 4 बजे के करीब बड़ा ट्रेन हादसा होते होते बचा। दरअसल किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इसके बात हड़कंप मच गया। हैरानी की बात यह है कि ट्रेन में बड़ी संख्या में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी भी सवार थे। अगर ट्रेन में पलट जाती थी कई लोगों की मौत हो सकती थी। यह हादास टेक्निकल फॉल्ट के कारण हुआ है। फिलहाल रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव का काम कर रहे है।

मौके पर पहुंचे रेलवे विभाग के अधिकारी UP News

मिली जानकारी के मुताबिक किसान एक्सप्रेस रविवार की सुबह 4 बजे जा रही थी। जैसे ही ट्रेन बिजनौर के स्योहारा रेलवे स्टेशन पहुंची, वैसे ही एसी कोच के डिब्बे टूट गए। जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। राहत की बात यह रही है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। [video width="848" height="464" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/08/Ll86Q4C8LQkp0hGQ.mp4"][/video]

टेक्निकल फॉल्ट के चलते हुआ हादसा

चश्मदीदों की मानें तो ट्रेन में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी सवार थे। ये अभ्यर्थी पेपर देने के लिए जा रहे थे। फिलहाल मौके पर पहुंचे रेलवे विभाग के अधिकारियों ने ट्रेन को रवाना कर दिया है। हादसे की वजह टेक्निकल फॉल्ट बताई गई है। रेलवे विभाग हादसे की वजहों की जांच कर रहा है। बता दें कि किसान एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली जंक्शन से भटिंडा जंक्शन तक चलती है। UP News

कम बारिश और बाढ़ का संकट! जानें यूपी के इन जिलों का हाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

कम बारिश और बाढ़ का संकट! जानें यूपी के इन जिलों का हाल

Rain
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Aug 2024 11:37 PM
bookmark
UP News: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बावजूद कई जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। 22 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के 52 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है, जबकि 22 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। पूरे राज्य में अब तक सामान्य से 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

पश्चिमी यूपी के 20 जिलों में औसत से कम बारिश

मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में बारिश के पैटर्न में बदलाव आया है। इस बदलाव के कारण कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जबकि कुछ क्षेत्रों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही है। उदाहरण के तौर पर, फतेहपुर जिले में इस बार सबसे कम बारिश हुई, जबकि बलरामपुर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 33 में से 20 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है, और शामली जिले में सबसे कम बारिश हुई, जबकि औरैया जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।

मानसून में आया बदलाव- प्रोफेसर UP News

कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है, जैसे कानपुर और उन्नाव में गंगा नदी खतरे के निशान पर है। लखीमपुर खीरी के ढाई सौ घरों में शारदा नदी का पानी भर गया है, और वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर डेंजर लाइन के बराबर पहुंच गया है, जिससे 40 घाट डूब गए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ध्रुव सेन सिंह के अनुसार, मानसून में काफी बदलाव आया है, और यह देखा जा रहा है कि अब बारिश का समय एक महीने आगे शिफ्ट हो गया है। जुलाई-अगस्त में होने वाली बारिश अब सितंबर में होगी। UP News

दिखावे से बहुत दूर रहता है उत्तर प्रदेश वाला अंबानी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी, पुराना पेपर एडिट कर टेलीग्राम पर बेचा

UP Police
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:42 PM
bookmark
UP News :  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का शनिवार को दूसरा दिन है। पहली पाली की परीक्षा 12.05 बजे खत्म हो चुकी। वहीं दूसरी पाली के लिए प्रवेश शुरू हो गया। परीक्षा 3 बजे से 5 बजे तक होगी। इस बीच UP STF ने फैजाबाद रोड लखनऊ से भदोही के अनिरुद्ध मोदनवाल को किया गिरफ्तार है। आरोपी ने टेलीग्राम पर चैनल बनाया। इसके बाद अभ्यर्थियों से एक- एक लाख रुपए में पेपर देने के नाम पर की ठगी की। हालांकि, STF को अभी गिरोह मास्टरमाइंड अभय श्रीवास्तव की तलाश है।

पुराने पेपर किया था एडिट UP News

एसटीएफ के मुताबिक, गूगल से पुराना पेपर डाउनलोड कर उसे एडिट किया फिर अभ्यर्थियों को बेचा। आरोपी पेपर आउट कराने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का एक सदस्य है। जिसके पास से अभ्यर्थियों से रकम वसूलने के ट्रांजैक्शन का स्टेटमेंट और मोबाइल से रकम वसूली का स्क्रीनशॉट बरामद हुआ है। आरोपी ने रकम वसूलने के लिए क्यूआर कोड, फोन पे नंबर उपलब्ध कराया था। हालांकि अभी गिरोह के मास्टरमाइंड अभय श्रीवास्तव की तलाश में एसटीएफ की टीम जुटी हुई हैं।

टेलीग्राम पर चैनल बनकर कर रहा था ठगी

आरोपी अनिरुद्ध ने पूछताछ में बताया कि वह इण्टर की परीक्षा वर्ष 2024 में पास करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। टेलीग्राम पर Earn money online ग्रुप पर पार्ट टाइम पैसा कमाने का मैसेज था, जिसपर उसके द्वारा चैटिंग करते हुए बताया कि वह पार्ट टाइम काम करना चाहता है। इसके बाद ग्रुप संचालक/मास्टर माइण्ड अभय कुमार श्रीवास्तव ने उसे लखनऊ बुलाया और फर्जी नाम व पते का एक सिम उपलब्ध कराया। उस फोन में गुगल-पे, फोन-पे, एअरटेल पेमेन्ट बैंक का एप लोड करके उसके पते पर एअरटेल पेमेन्ट बैंक का ATM आर्डर किया। इस बीच अभय ने कहा कि तुम्हें टेलीग्राम पर मेरे ग्रुप UP Police Constable paper leaked चैनल का संचालन करना है। इससे जो भी पैसा हम लोगों को मिलेगा उसमें तुमको हिस्सा मिलता रहेगा। UP News

नहीं मिलेगी चर्चित महिला IAS अफसर के पति को नौकरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।