Kanpur News : एक रुपये में आंख का ऑपरेशन...फिर चली गई रोशनी

WhatsApp Image 2023 03 30 at 3.52.55 PM
Kanpur News: Eye operation for one rupee...again the light went out
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:53 PM
bookmark
Kanpur News :  कानपुर। यूपी के कानपुर में रामादेवी स्थित सीएमओ कार्यालय में एक अधेड़ ने आरोप लगाया है कि सरकारी योजना के अंतर्गत एक रुपए में आंख का ऑपरेशन में रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन लेंस डालने के नाम पर बाद में उनसे पांच हजार रुपये लेकर उर्सला अस्पताल में डॉक्टरों ने मोतियाबिंद का ऑपेरशन किया। उसके कुछ दिनों के बाद उनकी एक आंख की रोशनी चली गई। इसके बाद उन्होंने सीएमओ कार्यालय में मामले की शिकायत की।

Kanpur News :

लेंस डालने के पांच हजार लिए सनिगवां एलआईजी केडीए कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद शर्मा फर्नीचर कारीगर हैं। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को वह उर्सला अस्पताल में आंखों को दिखाने गये थे। जहां पर डा. अजय कुमार और डा. के. एन. कटियार को दिखाया। उन्होंने दाईं आंख में मोतियाबिंद हो जाने की बात बताई। इसके बाद 28 फरवरी को डॉक्टरों ने उनकी आंख की जांच कर पांच हजार रुपये लेंस डालने के लिए। फिर दो मार्च को उनका उर्सला अस्पताल में डॉ. अजय कुमार ने उनका ऑपरेशन किया। इसके बाद चार मार्च को उनकी आंख की पट्टी खोली गई। डॉक्टर ने दे दिया आई ड्रॉप राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 4 मार्च से लेकर 10 मार्च तक उन्हें आंख से ठीक दिखा। फिर अगले दिन उन्हें धुंधला दिखने लगा। इस पर वे फिर से उर्सला अस्पताल पहुंचे। इस पर डॉक्टर ने उन्हें आंख में कीचड़ आने की बात कहकर ड्रॉप डालने के लिए दिया। वे लगातार आंख में ड्रॉप डालते रहे। फिर 17 मार्च को उन्हें दाईं आंख से बिलकुल दिखना बंद हो गया। दूसरी जगह जांच करवाने पर हुआ खुलासा इसके बाद उन्होंने उर्सला अस्पताल जाकर शिकायत की, तो डॉक्टर लगातार चार दिनों तक उन्हें टहलाते रहे। फिर उन्होंने स्वरूप नगर के खैराबाद नेत्र चिकित्सालय और जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय में जांच कराई। इसके बाद पता चला कि उनकी आंख का परदा कटकर लटक गया है। जिस कारण से आंख की रोशनी चली गई है।

Delhi : आप ने देशभर में शुरू किया मोदी हटाओ, देश बचाओ पोस्टर अभियान

सीएमएस को सौंपी गई है जांच राजेंद्र प्रसाद ने सीएमओ कार्यालय में मामले इसकी शिकायत की है। सीएमओ डॉ आलोक रंजन ने बताया कि सीएमएस को जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।

UP News : बेटा बना जान का दुश्मन, कैंची से प्रहार कर मां-बाप की हत्या, जानें वजह

अगली खबर पढ़ें

UP News : बेटा बना जान का दुश्मन, कैंची से प्रहार कर मां-बाप की हत्या, जानें वजह

19 19
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Mar 2023 09:19 PM
bookmark

UP News अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के जाकिर नगर में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक वारदात में एक युवक ने अपने माता-पिता की कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बृहस्पतिवार को बताया कि कुवारसी थाना क्षेत्र स्थित जाकिर नगर कॉलोनी में गुलामुद्दीन नामक 24 वर्षीय युवक ने अपने पिता इसहाक (62) और सौतेली मां शहजादी बेगम (57) की देर रात कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी।

UP News

वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है। नैथानी के मुताबिक, दंपति की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और हत्यारोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

नैथानी ने बताया कि गुलामुद्दीन का अपने माता-पिता से पिछले कुछ दिनों से अक्सर झगड़ा होता था। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है।

पड़ोसियों के मुताबिक, गुलामुद्दीन को शक था कि उसकी सौतेली मां शहजादी बेगम उसे जहर देकर मार डालने की योजना बना रही है, जिसे लेकर उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था।

उन्होंने बताया कि बुधवार रात को भी गुलामुद्दीन और शहजादी बेगम के बीच झगड़ा हुआ था। बहरहाल, पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच कर रही है।

Punjab : हैवान बना पिता, दो नाबालिग बेटियों के साथ किया खतरनाक काम

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : कानपुर में सामजिक संस्था ने 9 कैदियों को कराया रिहा

WhatsApp Image 2023 03 30 at 1.26.36 PM
Kanpur News: Social organization released 9 prisoners in Kanpur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:04 AM
bookmark
Kanpur News : कानपुर। यूपी के कानपुर कारागार जेल में बंद 9 कैदियों को समाज सेवी संस्था ने जुर्माने की रकम भरकर रिहा कराया। सजा पूरी होने के बाद जुर्माने की रकम ना भर पाने की वजह से यह कैदी जेल में ही बंद थे। बुधवार की शाम सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैदियों को जिला कारागार से रिहा कर दिया गया।

Kanpur News :

  जुर्माना ना जमा करने पर थे बंद जुर्माने की रकम ना जमा कर पाने की दशा में 9 बंदी सजा काट रहे थे। स्वयंसेवी सामाजिक संस्था नानक वेलफेयर सोसाइटी ने जुर्माने की रकम जमा कर कैदियों को रिहा कराया है। जेल अधीक्षक बीडी पांडे ने बताया कि संस्था के चेयरमैन जिम्मी भाटिया एवं ह्यूमन फाउंडेशन की चेयरमैन आदित्य शुक्ला ने जिला कारागार में संपर्क किया था। जिसमें ऐसे लोग जिनकी सजा पूरी हो गई है, लेकिन जुर्माने की रकम जमा ना किए जाने की वजह से वह अभी भी सजा काट रहे हैं। ऐसे लोगों को संस्था ने आजाद कराया। अपराध न करने की दिलाई गई शपथ इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी होने संबंधी सभी कार्य को पूरा कर जिला जेल से 9 कैदियों को रिहा किया गया है। जिनमें फैसल, अखिल दानिश, आशीष राठौर, मोहम्मद दानिश, रोहन भास्कर, संदीप कश्यप, राम बाबू शाह, अफसर खान शामिल है। संस्था के द्वारा रिहा कराए गए कैदियों को संकल्प दिलाया गया कि भविष्य में कभी भी वह किसी भी तरह का अपराध नहीं करेंगे। सजा पूरी होने पर बंद थे इसलिए रिहा कराया सामाजिक संस्था से जुड़ी आदिति शुक्ला ने बताया कि संस्था ने जेल में बंद ऐसे कैदियों के बारे में पता किया। जिनकी अपराध की श्रेणी बड़ी ना हो जब पता चला कि उनकी सजा पूरी हो गई है, केवल जुर्माने की वजह से वह अभी भी जेल में बंद है, तो संस्था ने कैदियों को जुर्माने की रकम भर कर रिहा कराने का फैसला लिया।

Karauli Baba : बाबा का फिल्मिस्तान, यहां है उनके कलाकार, कैमरा, साउंड और शानदार स्क्रिप्ट