Lakhimpur kheeri violence: सत्र न्यायाधीश ने Supreme Court से कहा, सुनवाई पूरी करने में पांच साल लग सकते हैं

1500x900 402141 ashish mishra lakhimpur kheri
Lakhimpur kheeri violence
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:20 AM
bookmark
Lakhimpur kheeri violence: नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की सुनवाई पूरी करने में करीब पांच साल लग सकते हैं। यह बात सत्र न्यायाधीश ने Supreme Court से कही। बता दें, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा भी एक आरोपी है।

Lakhimpur kheeri violence

  शीर्ष अदालत को भेजे पत्र में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने कहा है कि मामले में अभियोजन पक्ष के 208 गवाह, 171 दस्तावेज और फॉरेसिंक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की 27 रिपोर्ट हैं। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमण्यन की पीठ ने कहा, वह (सत्र न्यायाधीश) कह रहे हैं कि सामान्य परिस्थितियों में पांच साल लग सकते हैं। सर्वोच्च अदालत ने पिछले महीने सत्र अदालत से पूछा था कि उस अदालत में अन्य लंबित या प्राथमिकता वाले मुकदमों की समय-सारणी से समझौता किए बिना लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की सुनवाई पूरी करने में सामान्य तौर पर कितना समय लगने की संभावना है। पीठ अक्टूबर 2021 में लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को एसयूवी से कुचलने के मामले में आशीष मिश्रा की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश अधिवक्ता से इस बात की पुष्टि करने को कहा कि क्या घटना में कथित रूप से किसानों को रौंदने वाली एसयूवी में सवार तीन लोगों की हत्या के मामले में दर्ज एक अलग मुकदमे में नामजद चार आरोपी अभी भी हिरासत में हैं। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तारीख मुकर्रर की। तीन अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में उस समय हुई हिंसा में आठ लोग मारे गए थे, जब किसान क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस की प्राथमिकी के मुताबिक, एक एसयूवी ने चार किसानों को कुचल दिया था, जिसमें आशीष मिश्रा भी सवार था। घटना से आक्रोशित किसानों ने कथित तौर पर एसयूवी के चालक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी थी। हिंसा में एक पत्रकार भी मारा गया था। पिछले साल छह दिसंबर को निचली अदालत ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के मामले में मिश्रा और 12 अन्य के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और अन्य अपराधों में आरोप तय किए थे, जिससे सुनवाई की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया था। मामले के अन्य आरोपियों में अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, लतीफ काले, सत्यम उर्फ ​​सत्य प्रकाश त्रिपाठी, शेखर भारती, सुमित जायसवाल, आशीष पांडेय, लवकुश राणा, शिशु पाल, उल्लास कुमार उर्फ ​​मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा और धर्मेंद्र बंजारा शामिल हैं। सभी आरोपी फिलहाल जेल में हैं।

Panjab News : दो बजे तक ड्यूटी पर आएं अफसर, वर्ना Suspend: मुख्यमंत्री

अगली खबर पढ़ें

Good News : यूपी में नहीं कटेंगे किसानों के बिजली कनेक्शन

09 7
Good News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:53 PM
bookmark

Good News : लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने ने बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिजली बिल बकाया होने पर किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन न काटा जाय। उन्होंने कहा आदेश का पालन न होने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इसकी जानकारी सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से भी दी गई है।

Good News

दरअसल, सीएम योगी को शिकायत मिल रही थी कि किसानों के ट्यूबवेल पर लगे विद्युत कनेक्शन (Electricity Connection) का बिल बकाया होने पर विभाग के कर्मचारी तुरंत कनेक्शन काट रहे हैं। उसके बाद अधिकारी किसानों को नोटिस भेज कर परेशान कर रहे है। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी में बिजली के उपयोग पर किसानों को देय सब्सिडी का लाभ उन्हें अवश्य मिलना चाहिए।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के सांसद और विधायकगणों के साथ क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तर्ज पर जिलों में भी इन्वेस्टर्स समिट हो। मुख्यमंत्री योगी ने जिस पर तत्काल निर्णय के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इससे पहले भी सहारनपुर, आजमगढ़, झांसी और मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ भी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई दिशा-निर्देश दिए।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समग्र विकास के लिए हमें‘रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांसफॉर्म'का मंत्र दिया है। इस मंत्र को अपनी कार्ययोजना में उतारने का ही परिणाम है कि राज्य में पिछले पांच साल में अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। देश-विदेश के निवेशकों के लिए सर्वश्रेठ गंतव्य के रूप में उत्तर प्रदेश की पहचान है। आज देश-दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उत्साहित है। यह बदलाव हमारे प्रदेश, हमारे युवाओं के स्वर्णिम भविष्य की राह बनाने वाला है।

उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी 10-12 फरवरी तक‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट'का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस विशेष आयोजन के द्दष्टिगत देश-दुनिया के निवेशकों को आमंत्रित करने गई‘टीम यूपी'को हर जगह उद्योग जगत की ओर से 12 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ऐतिहासिक होने जा रहा है। वर्ष 2027 तक प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की पूर्ति में यह इन्वेस्टर्स समिट सहायक होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ जिलों ने जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर अपने जनपद में हजारों करोड़ के निवेश प्राप्त किए। ऐसा ही प्रयास सभी जिलों में किया जाना चाहिए। जनप्रतिनिधि गण जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट को नेतृत्व दें। हर जनपद में संभावनाएं हैं। सभी सांसद-विधायक गण अपने क्षेत्र के उद्यमियों, व्यापारियों, प्रवासी जनों से संवाद-संपकर् बनाएं। उन्हें प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों, सेक्टोरल पॉलिसी की जानकारी दें।

Panjab News : दो बजे तक ड्यूटी पर आएं अफसर, वर्ना निलंबन तय:मुख्यमंत्री

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : सरिए से वार कर मजदूर को मार डाला

Hatya Shav
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:50 AM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । जेवर कस्बे में बीती रात्रि एक व्यक्ति के सर में सरिए का वार कर उसकी निर्मम हत्या ( the killing) कर दी गई। हत्या के बाद उसके शव को घर के पास खाली प्लॉट में फेंक दिया। आज सुबह लहूलुहान शव मिलने पर कस्बे में दहशत फैल गई। थाना प्रभारी (SHO) ने बताया कि आज सुबह किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि जेवर कस्बे में रहने वाले 51 वर्षीय पंचम का शव एक खाली प्लॉट में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि पंचम के सर पर प्रहार कर उसकी हत्या की गई है। शव के पास ही रक्त रंजित सरिया भी पड़ा हुआ मिला है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पंचम मूल रूप से फतेहपुर कानपुर का रहने वाला था। उसने जेवर कस्बे में अपना घर बनाया हुआ था। उसकी पत्नी की कुछ माह पूर्व मृत्यु हो गई थी। पंचम के साथ उसकी 18 वर्षीय पुत्री भी रहती थी। एसीपी (Acp) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पंचम की पुत्री व उसके प्रेमी की भूमिका संदिग्ध लग रही है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।