Site icon चेतना मंच

Bihar Assembly : माइक तोड़ने पर विधायक का दो दिन के लिए निलंबन

Bihar Assembly

BJP MLA is suspended for two days.

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में चल रहे बजट सत्र के दौरान मंगलवार के दिन एक बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान को सदन से दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। खबरों के अनुसार विधायक पर विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा माइक तोड़ने का आरोप लगाया गया है।

Bihar Assembly

वहीं भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि ज़ब उन्होंने पूरक प्रश्न पूछना चाहा तब उनके माइक को बंद कर दिया गया और इसी दौरान भाकपा विधायक सत्यदेव राम ने उन्हें अपशब्द कहे। आगे अपनी बात रखते हुए भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि वे सिर्फ माइक को पकड़ रहे थे जिस दौरान उनसे माइक का कवर निकल गया था। उन्होंने सदन में कोई माइक तोड़ा नहीं है।

दलित विधायक को बेवजह किया जा रहा परेशान

बीजेपी MLA लखेन्द्र पासवान ने कहा कि बिहार बजट सत्र के दौरान सदन (Bihar Assembly) में वे सामान्य तरीके से भाग ले रहे थे और प्रश्नकाल के समय अपना प्रश्न पूछने के लिए उन्होंने माइक्रोफ़ोन को ठीक करने की कोशिश की। लेकिन माइक्रोफ़ोन के खराब होने के कारण यह खुद-ब-खुद अपने स्थान से निकल गया। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य विधायक के द्वारा अपशब्द कहे जाने के बावजूद भी उन्हें अपमानजनक बर्ताव करने का दोषी ठहराते हुए सदन( Bihar Assembly) से दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह कार्यवाही एक दलित विधायक के खिलाफ है।

विरोधी पक्ष ने कार्यवाही को दिया उचित करार

सदन में बीजेपी विधायक लखेन्द्र पासवान के खिलाफ हुई कार्यवाही को उचित ठहराते हुए विजय कुमार ने इसे एक मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि, ” सदन के अंदर मर्यादा बनाये रखना जरुरी है और सभापति के द्वारा जो भी कार्यवाही की गयी है उससे एक अच्छी मिसाल कायम होती है।” आपको बता दें कि विधायक विजय कुमार, नीतीश कुमार की पार्टी का समर्थन करते हैं।

Political News : राहुल गांधी पर सुनियोजित ढंग से निजी हमला हो रहा है: पित्रोदा

Exit mobile version