बिहार (Bihar Assembly) में चल रहे बजट सत्र के दौरान मंगलवार के दिन एक बीजेपी विधायक लखेन्द्र पासवान पर माइक तोड़ने का आरोप लगाते हुए उन्हें सदन से दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसका विरोध करते हुए मंगलवार के दिन ही कई बीजेपी विधायक परिसर में धरने पर बैठ गए थे।
Bihar Assembly
आज बुधवार को उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए बीजेपी विधायक विधानसभा से राजभवन तक पैदल मार्च कर रहे हैं। अपने हाथों में तख्ती और बैनर लेकर चल रहे विधायक इस संबंध में राज्यपाल से मिलना चाहते हैं। मार्च के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी देखने को मिली।
बिना विपक्ष के चल रही है सदन की कार्यवाही
मंगलवार के दिन बिहार विधानसभा ( Bihar Assembly) के अध्यक्ष के द्वारा बीजेपी विधायक लखेन्द्र पासवान को निलंबित किये जाने के कारण आज बीजेपी विधायकों ने विधानसभा का दो दिन के लिए बहिष्कार करना सुनिश्चित किया है। इस कारण से आज बिहार विधानसभा की कार्यवाही बिना विपक्ष के ही चल रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक परिसर में धरना देते हुए आज शैडो विधानसभा चलाएंगे।
क्यों हुआ था निलंबन?
बिहार विधानसभा ( Bihar Assembly) में इस समय बजट सत्र चल रहा है और इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच सवाल – जवाब का दौर भी निरंतर जारी है। निलंबित हुए विधायक के अनुसार, मंगलवार के दिन भी बीजेपी विधायक लखेन्द्र पासवान के पूरक प्रश्न पूछने के दौरान उनका माइक बंद हो गया। जिसे ठीक करने के समय उनके हाथों से माइक का कवर निकल गया। उन्होंने यह भी बताया था कि विपक्ष के विधायक के द्वारा उन्हें अपशब्द भी कहे गए।
वहीं Bihar Assembly अध्यक्ष के द्वारा की गयी कार्यवाही को उचित ठहराते हुए विपक्ष के विधायकों ने कहा कि लखेन्द्र पासवान ने जानबूझ कर माइक तोड़ा है। जो कि सदन की गरिमा के पूर्णतया खिलाफ है।