Wednesday, 24 April 2024

Delhi MCD चुनाव की हार स्वीकार करे भाजपा, मेयर चुनाव सुगमता से हों: सिसोदिया

Delhi MCD : नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कहा…

Delhi MCD चुनाव की हार स्वीकार करे भाजपा, मेयर चुनाव सुगमता से हों: सिसोदिया

Delhi MCD : नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में वह अपनी हार स्वीकार करे और मेयर के चुनाव सुगमता से संपन्न कराने में मदद करे।

Delhi MCD

दिल्ली नगर निगम के सदन की कार्यवाही मंगलवार को कुछ पार्षदों के हंगामे के बीच महापौर और उप महापौर के चुनाव के बिना स्थगित कर दी गयी।

निर्वाचित और मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण करने के बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी, जिस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पार्षदों ने ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाये और आम आदमी पार्टी के प्रमुख तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

आप के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने भाजपा पर मेयर चुनाव से ‘भागने’ का भी आरोप लगाया।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी ने भाजपा की नौटंकी देखी। जनता एमसीडी में उनके शासन से तंग आ चुकी थी। उन्होंने दिल्ली को कचरे के पहाड़ दिये और पूरी राजधानी को तबाह कर दिया।

उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने एमसीडी चुनाव से बचने की कोशिश की और जब जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया, तो वे मेयर के चुनाव से भाग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा को एमसीडी चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए और मेयर का चुनाव सुगम तरीके से कराना चाहिए।

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा जानती है कि वह जो काम नहीं कर सकी, आप का मेयर तेजी से उसे करेगा।

उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि एमसीडी सदन की बैठक फिर से बुलाई जाए और मेयर के चुनाव कराये जाएं।

Pathan Movie: ‘पठान’ ने बनाया एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Related Post