Site icon चेतना मंच

कौन है दिया कुमारी जिन्होनें जयपुर के विद्याधर से जीत दर्ज की और मुख्यमंत्री की रेस मे है शामिल

Rajasthan Elections

Rajasthan Elections

Rajasthan Elections : राजस्थान के विधान सभा चुनाव मे जयपुर की विद्याधर नगर सीट से जीत दर्ज करने वाली दिया कुमारी राज घराने की राजकुमारी है । उन्होनें अपने विरोधी उम्मीदवार कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों के अंतर से हराया है । दीया कुमारी ने 158516 वोट से जीत हासिल की हैं।

राजस्थान के शाही परिवार से है दिया कुमारी:

राजस्थान का इतिहास विश्वप्रसिद्ध हैं  यहा के राजा महाराजाओं की वीरता के किस्से कौन नही जनता हैं । यहा के राजाओं के साथ उनकी रानियां भी साहसी और देशभक्त हुआ करती थी । ऐसे ही एक शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली हैं राजकुमारी दिया कुमारी।

राजकुमारी दिया कुमारी का जन्म और शिक्षा:

राजकुमारी दिया कुमारी जयपुर के महाराजा सवाई सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की पुत्री हैं। ये राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान में राजसमन्द से लोकसभा सांसद हैं। इनका जन्म 30 जनवरी 1971 जयपुर राजस्थान मे हुआ है । इन्होनें अपनी शिक्षा नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल, मुंबई के जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल और जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल से  की है। इसके बाद डेकोरेटिव आर्ट्स के कोर्स के लियें लंदन चली गयी। इनका विवाह नरेंद्र सिंह से हुआ। इनके दो पुत्र और एक पुत्री है ।

राजकुमारी दिया कुमारी का राजनैतिक करियर:

उन्होंने 10 सितम्बर 2013 को, जयपुर में एक रैली के दौरान, गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, तत्कालीन भाजपाध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह और वसुन्धरा राजे की उपस्थिति में औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।उसी साल उन्होनें सवाई माधोपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा और सांसद बनी।राजनीति के साथ वे एक एनजीओ भी चलाती हैं ।इसके अलावा वो दो विद्यालयों और होटल व्यवसाय का भी कार्यभार सम्भालती हैं।

मुख्यमंत्री पद की है दावेदार:

भाजपा का गढ़ कही जानें वाली जयपुर की विद्याधर नगर से सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की है। दीया कुमारी को वसुंधरा राजे के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है। राजकुमारी ने विद्याधर नगर से जीत हासिल की ऐसे मे भविष्य में प्रदेश की मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें देखा जा रहा है।

MP के परिणाम को अखिलेश यादव ने बताया कमलनाथ के घमंड का नतीजा,UP में इंडिया गठबंधन पर बोली ये बात

Exit mobile version