Hariyana News : चंडीगढ़। हरियाणा में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनावों के लिए रविवार को मतगणना जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
Bagpat News : शादी से लौट रही बोलेरो ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, एक की मौत, छह घायल
गौरतलब है कि राज्य में 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के चुनाव तीन चरणों में हुए थे। हरियाणा में 22 जिला परिषद हैं, जिनमें 411 सदस्य हैं। ये सदस्य 22 जिला परिषदों के प्रमुखों का चुनाव करेंगे। राज्य में 143 पंचायत समितियां हैं, जिनमें 3,081 सदस्य हैं जो अपने-अपने प्रमुखों का चुनाव करेंगे।
Hariyana News :
हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षक पूरी मतगणना प्रक्रिया पर करीबी नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। इससे पहले, प्रत्येक चरण में पंचों और सरपंचों के चुनाव के नतीजे मतदान के तुरंत बाद घोषित कर दिए गए थे।