Site icon चेतना मंच

Haryana News : हरियाणवी गानों पर खूब झूमी प्रियंका और सोनिया गांधी।

Haryana News

By : Anuradha Audichya, 17 July, Haryana

बीते दिनों में सोनीपत (Haryana News) के बरोज़ा और मदीना गाँव में अपना काफ़िला रुकवा कर स्थानीय लोगों के साथ धान रोपते नज़र आये राहुल गाँधी के बाद अब एक अन्य वीडियो में उनकी माँ और बहन उन्हीं महिलाओं के साथ झुमती दिख रही हैं।

Haryana News

तेज़ी से Viral होते इस वीडियो में सोनिया गाँधी के 10 जनपथ वाले आवास की झलक देखी जा सकती है जिसमें Rahul, Sonia और Priyanka Gandhi इस इवेंट को होस्ट करते हुए दिख रहें हैं। महिलाओं ने न केवल हरियाणवी गानों पर प्रियंका और सोनिया गाँधी के साथ डांस किया बल्कि उनके साथ बातचीत करती और लंच करती भी नज़र आयीं।

इंडिया गेट भी घूमी सभी महिलाएं

Rahul Gandhi के द्वारा भेजे गए न्योते पर दिल्ली स्थित 10 जनपथ रोड वाले सोनिया गाँधी के आवास के साथ -साथ महिलाएं इंडिया गेट भी घूमने गयीं। सोनीपत से दिल्ली तक के इस सफर में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने उन महिलाओं के लिए अच्छे खासे इंतजामात किये थे।

Rahul Gandhi ने शेयर किया वीडियो

Apne सोशल मीडिया प्लेटफार्म Twitter पर साझा किये गए इस वीडियो में जहाँ पहले राहुल सभी महिलाओं से सोनीपत में बातचीत करते हुए और धान रोपते हुए दिख रहें हैं वहीं वीडियो के अगले भाग में वे महिलाओं से पूछते हुए नज़र आ रहें हैं कि, ” कैसी लगी दिल्ली? घूमा के नहीं? ”

इस दौरान Haryana की इन महिलाओं ने प्रियंका गाँधी के साथ खूब मस्ती और दुलार भी किया। महिलाओं ने खुद ही हरियाणवी गाने गाना शुरू किया जिसपर सोनिया गाँधी और प्रियंका गाँधी ने भी डांस किया। वहीं प्रियंका यह भी कहती नज़र आयीं कि अगर ढ़ोल होता और भी ज्यादा बढ़िया डांस होता।

Haryana News

इस वीडियो पर राहुल गाँधी व कांग्रेस के अन्य पार्टी मेंबर्स को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कोई उन्हें जनता का सच्चा नेता और जननायक जैसे शब्दों से सम्बोधित कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों का यह भी कहना है कि congress पार्टी अपने झूठ के जरिये मासूम लोगों को बेवकूफ बना रही है।

इस वीडियो पर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में जरुर शेयर करें।

राहुल गांधी अचानक सोनीपत के गांव पहुंचे, धान लगाया और ट्रैक्टर चलाया Rahul Gandhi in सोनीपत

#haryana #congress #rahulgandhi #delhinews #chetnamanch

Exit mobile version