Site icon चेतना मंच

Indore News : भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष के सामने शहर अध्यक्ष को पीटा

Indore News

The city president was beaten up in front of the state president of BJYM

इंदौर। इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वैभव पवार के सामने भाजयुमो के शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की मोर्चे के एक अन्य राज्य पदाधिकारी के समर्थकों ने पिटाई कर दी। यह घटना रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Indore News

पिता पर टिप्पड़ी के बाद शुरू हुआ विवाद

चश्मदीदों ने बताया कि इंदौर दौरे पर आए वैभव पवार की मौजूदगी में भंवरकुआं क्षेत्र के एक रेस्तरां में भाजयुमो के शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा द्वारा मोर्चे के प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ के पिता को लेकर टिप्पणी करने के बाद विवाद की शुरुआत हुई। चश्मदीदों के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर मिश्रा को गौड़ के कथित समर्थकों ने पीट दिया।

नाइट ड्यूटी कर घर लौट रहे थे मीडियाकर्मी, पिकअप वैन की टक्कर से हुई मौत Noida News

गौड़ के इशारे पर गुंडों ने किया हमला

विवाद के बाद शहर भाजपा कार्यालय पहुंचे सौगात मिश्रा ने इस वाकये को सामान्य बताते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी संगठन को तमाम घटनाक्रम से अवगत करा दिया है। हालांकि, बाद में शहर भाजपा अध्यक्ष ने शुभेंद्र गौड़ के इशारे पर गुंडों द्वारा उन पर घात लगाकर हमला करने का आरोप लगाया। भाजयुमो के एक पदाधिकारी ने बताया कि रेस्तरां में हुई मारपीट की घटना को लेकर मोर्चे के प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी ने गौड़ को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है।

Indore News

MP News : हिन्दुत्व, मंदिर और देवता बीजेपी की निजी संपत्ति नहीं : शिवकुमार

सिर्फ विपक्षियों पर कार्रवाई करती है पुलिस

उधर, युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने इस घटनाक्रम के दो कथित वीडियो ट्वीट किए हैं। त्रिपाठी ने ट्वीट में सवाल किया कि खुलेआम गुंडागर्दी करते इन युवा मोर्चा पदाधिकारियों पर अब तक कोई पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं की गई है? क्या पुलिस सिर्फ उन आंदोलनकारियों पर ही तत्परता से कार्रवाई करती रहेगी, जो सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं?

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version