Thursday, 18 April 2024

International : अमेरिकी एनएसए ने पीएम किशिदा की सफल भारत यात्रा को सराहा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने अपने जापानी समकक्ष के साथ फोन पर बात की। उन्होंने…

International : अमेरिकी एनएसए ने पीएम किशिदा की सफल भारत यात्रा को सराहा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने अपने जापानी समकक्ष के साथ फोन पर बात की। उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत की हालिया सफल यात्रा की सराहना की। उन्होंने मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण की पुष्टि की।

International

International : राहुल गांधी के अदालती मामले पर अमेरिका की नजर : पटेल

यूक्रेन पर रूस की आक्रामकता की निंदा

जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने पिछले सप्ताह अपनी भारत यात्रा के दौरान ‘स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत’ के लिए अपनी सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना का खुलासा किया। उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता को लेकर रूस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इससे शांति की रक्षा के लिए एक बुनियादी चुनौती पैदा हो गई है। व्हाइट हाउस ने कहा कि सुलिवन ने जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सचिवालय के महासचिव अकीबा ताकेओ के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल और अमेरिका-जापान द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

International

Rashifal 28 March 2023- नवरात्रि का 7वां दिन इन जातकों के लिए लाया है शुभ संदेश

जारी रहेगा यूक्रेन का समर्थन

टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जापान-कोरिया गणराज्य के संबंधों में हालिया सफलता का स्वागत किया और प्रधानमंत्री किशिदा की हाल की कीव यात्रा को लेकर मजबूत समर्थन व्यक्त किया। व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने रूस के क्रूर और अवैध आक्रमण से अपनी रक्षा कर रहे यूक्रेन का समर्थन जारी रखने के महत्व को दोहराया।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post