Site icon चेतना मंच

Maharashtra : आखिर क्यों NCP में अजित पवार को नहीं दी गई नई जिम्मेदारी, पार्टी प्रमुख ने बताया ये कारण

Maharashtra News

Maharashtra News

Maharashtra News / मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने आज पार्टी के दो कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा कर दी। इस घोषणा के बाद अजीत पवार खफा नजर आ रहे हैं। वहीं, शरद पवार ने उन्हें नई जिम्मेदारी न देने का कारण बताया।

Maharashtra News

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने पार्टी कमान सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को सौंप दी हैं। इस पर शरद पवार ने पार्टी के दो कार्यकारी अध्यक्ष होने का कारण बताया कि देश में स्थिति ऐसी है कि सभी राज्यों की जिम्मेदारी केवल एक व्यक्ति को देना गलत है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पार्टी के दो कार्यकारी अध्यक्षों को नियुक्त करने का उनका फैसला ये सुनिश्चित करने के लिए था कि एनसीपी के नेतृत्व टीम के पास देश भर में पार्टी के मामलों को देखने के लिए पर्याप्त हाथ हों।

वहीं, जब शरद पवार से ये पूछा गया कि क्या पटेल और सुले को नियुक्त करने का निर्णय उनके भतीजे अजीत पवार को अच्छा लगेगा? इस पर राकांपा प्रमुख ने कहा कि उनका भतीजा पहले से ही बहुत सारी जिम्मेदारियां संभाल रहा है।

अजीत पवार महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। शरद पवार ने एनसीपी की 24वीं स्थापना वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों कार्यकारी अध्यक्ष चुनने की घोषणा की।

अजीत पवार ने 2019 में भाजपा के साथ हाथ मिलाया और मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। आज अजीत पवार इस घोषणा से काफी खफा नजर आए और पत्रकारों से बात किए बिना मुंबई में पार्टी कार्यालय से चले गए।

UP News : खराब कर दी विधवा की जिंदगी, बेटी पर डाली नजर तो महिला ने उठाया ये कदम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version