Thursday, 19 September 2024

Nehru Memorial Name Change: नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर राहुल बोले,’उनकी पहचान उनके कर्म हैं, नाम नहीं’

Nehru Memorial Name Change: एक प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित संस्थान नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) को अब प्रधानमंत्री मेमोरियल म्यूजियम…

Nehru Memorial Name Change: नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर राहुल बोले,’उनकी पहचान उनके कर्म हैं, नाम नहीं’

Nehru Memorial Name Change: एक प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित संस्थान नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) को अब प्रधानमंत्री मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (PMML) के नाम से जाना जाएगा। 14 अगस्त से नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी कर दिया गया है। सरकार ने हाल ही में इस संस्थान का नाम बदले जाने का फैसला किया था।

क्या है नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी, जिसके नाम बदलने पर मचा है घमासान

Nehru Memorial Name Change: पूर्व में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (Nehru Memorial Museum and Library) के नाम से और अब प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी (Prime Minister’s Museum and Library) के नाम से जाने जाने वाली ये संस्थान भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाली एक स्वायत्त संस्थान है। जोकि दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर स्थित है।

जहां पूर्व पीएम नेहरू सहित कई और प्रधानमंत्रियों के समय की सरकारों और नीतियों व अन्य विषयों की किताबों उपलब्ध हैं। इसके अलावा ये पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू का आधिकारिक निवास भी था। जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली थी। इस परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी रही थीं। बाद में इस परिसर को एक स्मारक में बदल दिया गया और इसका नाम पूर्व पीएम नेहरू जी के नाम पर नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी रखा गया।

Nehru Memorial Name Change: कांग्रेस नेताओं ने नाम बदलने पर सरकार पर बोला हमला

Nehru Memorial Name Change: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम बदलकर प्रधानमंत्री मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी करने को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि “नेहरू केवल अपने नाम के लिए नहीं, बल्कि अपने काम के लिए जाने जाते हैं।”

Nehru Memorial Name Change: इसके अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर सहित अन्य नेताओं ने भी इस निर्णय पर आपत्ति जताई है। थरूर ने कहा, “आप इसे नेहरू मेमोरियल प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड लाइब्रेरी कहना जारी रख सकते थे। लेकिन मोदी ने N को मिटाकर उसकी जगह P डाल दिया है। वह P वास्तव में उनकी नेहरू जी के प्रति चिढ़ (Peeve) दर्शाता है।”

जयराम रमेश ने एक नोट लिखकर किया सरकार पर हमला

Nehru Memorial Name Change: वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बकायदा एक नोट लिखकर सरकार ने निर्णय पर सवाल उठाए हैं। रमेश ने लिखा कि “प्रधानमंत्री मोदी भय, हीन भावना और असुरक्षा से भरे नज़र आते हैं, विशेष रूप से तब, जब बात हमारे पहले और सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री की आती है।”

Nehru Memorial Name Change: जयराम ने आगे इस नोट में लिखा है कि “उनका एकमात्र एजेंडा नेहरू और नेहरूवादी विरासत को ग़लत ठहराना, बदनाम करना, तोड़ मरोड़कर पेश करना और नष्ट करना है। उन्होंने N को मिटाकर उसकी जगह P लगा दिया है। यह P वास्तव में (Pettiness) ओछापन और (Peeve) चिढ़ को दर्शाता है।”

इसके बाद जयराम रमेश ने लिखा कि “लेकिन वह स्वतंत्रता आंदोलन में नेहरू के व्यापक योगदान और भारतीय राष्ट्र-राज्य की लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, वैज्ञानिक और उदार नींव डालने में उनकी महान उपलब्धियों को कभी भी कम नहीं कर सकते। चाहे इन उपलब्धियों पर PM मोदी और उनके लिए ढोल पीटने वाले जितना हमला करते रहें। लगातार हो रहे हमलों के बावजूद, जवाहरलाल नेहरू की विरासत दुनिया के सामने जीवित रहेगी और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”

Nehru Memorial Name Change

Gadar 2 Collection Day 6 : ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धूम, 250 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

#nehrumemorialnamechange #nmml #pmml #nehrumemorialmuseumandlibrary #primeministersmuseumandlibrary #rahulgandhi

Related Post1