Site icon चेतना मंच

Patna Meeting : विपक्षी दलों की बैठक में देश के लिए चिंताजनक मुद्दों पर होगी चर्चा : शरद पवार

Maharashtra Politics NCP Crisis:

Maharashtra Politics NCP Crisis:

पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक में हिंसा प्रभावित मणिपुर की मौजूदा स्थिति सहित उन विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जो देश के लिए चिंता का विषय हैं।

Patna Meeting

चर्चा के केंद्र में होगी भविष्य की योजना

पवार ने बैठक के लिए पटना रवाना होने से पहले पुणे में संवाददाताओं से कहा कि हम मणिपुर की मौजूदा स्थिति समेत उन कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिनसे देश जूझ रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खासकर गैर-भाजपा शासित राज्यों में लोगों के सड़कों पर उतरने और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने जैसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि इसके पीछे कौन है और यह देश के लिए अच्छा नहीं है। बैठक में इन मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और भविष्य की योजना तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। अन्य राज्यों के नेता अपनी चिंताओं को सामने रख सकते हैं।

Rashifal 23 June 2023- इन राशियों पर आज होंगी मां लक्ष्मी मेहरबान, जानें क्या कहते हैं आज आपके सितारें

मजबूत मोर्चा की रणनीति पर मंथन

उल्लेखनीय है कि विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी चुनौती देने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर आज पटना में मंथन करेंगे।

Patna Meeting

Greater Noida News : खेल रहे थे मौत का खेल, पुलिस ने भेज दिया जेल, ऐसा था स्टंट का वीडियो

बैठक की मेजबानी करेंगे नीतीश और तेजस्वी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और विपक्ष के कई अन्य नेता इस बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं। बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर रहे हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version