नई दिल्ली। कर्नाटक में हार के बाद केंद्र की मोदी सरकार अब मिशन 2024 के मद्देनजर पार्टी और सरकार में बड़े बदलाव करने की तैयारी में जुट गई है। इसके तहत यूपी के कुछ सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। चर्चा इस बात की भी है कि अच्छा प्रदर्शन न करने वाले कुछ मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके अलावा कम से कम पांच राज्यों के पार्टी अध्यक्षों को भी बदलने के संकेत मिल रहे हैं।
Political Breaking News
यूपी में जातीय समीकरण पर निगाहें
लोकसभा की 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश पर मोदी सरकार की विशेष निगाह है। इसलिए यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी से अटकलों का बाजार गर्म है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट वोटरों को साधने के लिए भूपेंद्र चौधरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो पांच राज्यों के अलावा यूपी को भी नया अध्यक्ष मिलेगा।
Special Story : पवार से यारी, शिंदे को ठिकाने लगाने की तैयारी !
दिल्ली में आज मंत्रिमंडल की बैठक
नई दिल्ली में सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी दिल्ली पहुंच गए हैं। सूत्र बताते हैं कि बैठक में मंत्रियों की रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा की जाएगी। उसी के आधार पर भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। माना जा रहा है कि यूपी में अपने रिकार्ड को कायम रखने के लिए यूपी के कुछ सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। जबकि कुछ की छुट्टी हो सकती है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि नियुक्तियों में जातीय समीकरण को केंद्र में रखा जाएगा। चर्चा है कि ब्राह्मण, ओबीसी और दलित कोटे से एक-एक मंत्री बन सकते हैं।
Political Breaking News
Noida News : अचानक से गायब हो गई दो नाबालिग लड़कियां और विवाहिता
इन राज्यों में बदले जा सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष
मोदी सरकार राज्यों में जाति के लिहाज से भी संगठन में फेरबदल की योजना पर चर्चा कर रही है। सूत्र बताते हैं कि बैठक में कम से कम पांच राज्यों के पार्टी प्रमुखों को बदला जा सकता है। जिन राज्यों के अध्यक्षों को बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं, उनमें गुजरात, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
#bjp #pmmodi #statepresident #newminister