Site icon चेतना मंच

Political News : पटना में विवादित पोस्टर से आप ने पल्ला झाड़ा, बताया बीजेपी की साजिश

Political News

AAP distanced itself from the controversial poster in Patna, told BJP's conspiracy

पटना। बिहार में विपक्षी दलों की बैठक के एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को यहां लगाए गए उस पोस्टर को विपक्षी एकता के खिलाफ घृणित साजिश करार दिया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल को भावी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी का विश्वासपात्र बताया गया है।

Political News

शहर के चौराहों पर पोस्टर से सियासी बवाल

यह पोस्टर शहर के एक प्रमुख चौराहे पर लगाया गया है, जिस पर विकास कुमार ज्योति नामक व्यक्ति का हस्ताक्षर है। आप ने दावा किया है कि विकास कुमार ज्योति आप से जुड़ा व्यक्ति नहीं है। पोस्टर में केजरीवाल को भावी प्रधानमंत्री बताने के अलावा कहा गया है कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के खासमखास हैं और उन पर लोगों को न तो विश्वास था और न ही उनसे आशा है। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने ही शुक्रवार को यहां विपक्षों दलों की बैठक बुलायी है।

Gorakhpur News : गोरखपुर में 1500 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ

पोस्टर विपक्षी एकता के खिलाफ घृणित साजिश

आप की बिहार इकाई के प्रवक्ता बब्लू कुमार ने कहा कि यह विपक्षी एकता के खिलाफ एक घृणित साजिश है। हमारे नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना आ रहे हैं। आप प्रवक्ता ने कहा कि जिस व्यक्ति ने पोस्टर लगाया है, उसे हम नहीं जानते और वह कभी भी हमारी पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं रहा है।

Political News

USA News : एचएएल का बड़ा करार, लड़ाकू विमानों के इंजन के संयुक्त उत्पादन का समझौता

आप ने लगाया भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप

आप की बिहार इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसके सह-प्रभारी अभिनव राय ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि भाजपा एकजुट विपक्ष से डर गई है। इसलिए वह अफवाह और झूठ फैलाने के लिए भ्रामक पोस्टर लगवा रही है। सभी सतर्क रहें और 2024 में तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए खुद को समर्पित करें।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version