Site icon चेतना मंच

Political News:माकपा ने खोले तीन तरफा चुनावी युद्ध के द्वार

माकपा

माकपा

Political News: कोलकाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने तीन तरफा चुनावी युद्ध के द्वार खोले है। आरएसएस को वह कट्टर दुश्मन मानता है तो चुनावी मैदान में तृणमूल व भाजपा को टक्कर देने के लिए अपनी कमर कस ली है। साथ ही अपना खोया आधार प्राप्त करने में माकपा जुट गयी है।

Political News

इस बाबत पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव एवं पूर्व लोकसभा सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में फिर से अपना खोया आधार प्राप्त करने में जुटे मार्क्सवादी अपने ‘मुख्य शत्रु’ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर ध्यान केंद्रित करेंगे । हालांकि माकपा का चुनावी मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस दोनों से होगा।

Advertising
Ads by Digiday

बकौल सलीम, हमने आरएसएस की पहचान देश के लिए सबसे बड़े खतरे के तौर पर की है, क्योंकि हमारा मानना है कि हमारा देश जिन दो सिद्धांतों पर खड़ा है, वे धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र है। आरएसएस ने नफरत के माहौल को बढ़ावा दिया है। छद्म विज्ञान और पौराणिक कथाओं के खतरनाक घालमेल को बढ़ावा दिया है। हमारी लड़ाई इसी के खिलाफ है।

सलीम ने कहा कि जहां तक चुनाव की बात है तो यह स्पष्ट है कि पार्टी भाजपा और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस दोनों को टक्कर देगी। हम केवल नाम का विपक्ष नहीं हैं। हम उन दोनों का विरोध करेंगे। राज्य में 2011 में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने से पहले तक 34 साल तक माकपा का शासन था। माकपा के मत प्रतिशत में भी लगातार गिरावट आई है । 2011 विधानसभा चुनाव में 30.1 प्रतिशत, 2016 के विधानसभा चुनाव में 19.75 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यह घटकर 6.34 प्रतिशत रह गया था।

PM Modi बोले, : आजादी के बाद हमें वह इतिहास पढ़ाया गया जो गुलामी के कालखंड में साजिशन रचा गया था

Exit mobile version