Site icon चेतना मंच

राहुल गाँधी ने रखा पालतू कुत्ते का नाम “नूरी”, एआईएमआईएम नेता ने किया कोर्ट केस

राहुल गाँधी

राहुल गाँधी एक बार फिर से कानूनी पचड़े में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं और इस बार वजह है उनका पेट डॉग नूरी। हाल ही में राहुल ने अपनी माँ सोनिया गाँधी को विश्व पशु दिवस के मौके पर एक पेट डॉग गिफ्ट किया था और इससे जुड़ी हुई एक पोस्ट भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी। लेकिन इसके बाद एआईएमआईएम के एक नेता ने राहुल गाँधी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट केस कर दिया है।

इस्लाम में ख़ास है नूरी का महत्व

ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता मोहम्मद फरहान ने अपनी दायर की हुई याचिका में कहा कि,” उनकी पवित्र पुस्तक कुरान में नूरी शब्द का उल्लेख किया गया है और यह विशेष महत्व रखता है।” नूरी अधिकांश मुस्लिम लड़कियों का नाम होता है और अपने पेट डॉग का नाम नूरी रख कर राहुल गाँधी ने मुस्लिम समाज की बेटियों का अपमान किया है।

राहुल गाँधी

आईपीसी की धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के अंतर्गत मोहम्मद फरहान ने राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पूर्व उन्होंने राहुल गाँधी से कुत्ते का नाम बदलने एवं सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगने के लिए भी कहा लेकिन कोई प्रतिक्रिया न प्राप्त होने पर उन्होंने अदालत का रुख किया।

गोवा की एक फैमिली ने राहुल को दिया था डॉग

अपने गोवा दौरे का वर्णन करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे यहाँ एक परिवार से मिले जिन्होंने उनको पेट डॉग दिया था। इसके बाद विश्व पशु दिवस के मौके पर उन्होंने यह अपनी माँ को गिफ्ट करके सरप्राइज कर दिया। वीडियो साझा करते हुए राहुल ने कहा कि, ” मैं आपको अपने परिवार के सबसे छोटे और मासूम सदस्य नूरी से मिलवाना चाहता हूँ जो गोवा से सीधे हमारी बांहों में आ गयी और जिंदगी की रोशनी बन गयी। प्यार और वफ़ादारी जैसे जीवन के अमूल्य संदेश हम इससे सीख सकते हैं। ”

UP के CM योगी ने खिलाडिय़ों के लिए खोल दिया खजाना, देंगे 29 करोड़ रूपए

Exit mobile version