Saturday, 23 November 2024

Sharad Yadav : शरद यादव के निधन पर राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

छात्र राजनीति से अपना करियर शुरू करने वाले दिग्गज नेता Sharad Yadav ने 75 वर्ष की आयु में दुनिया को…

Sharad Yadav : शरद यादव के निधन पर राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

छात्र राजनीति से अपना करियर शुरू करने वाले दिग्गज नेता Sharad Yadav ने 75 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहा। उनके दुःखद निधन को सम्पूर्ण भारतीय राजनीति की क्षति बताते हुए कई नेताओं ने उन्हें ट्विटर के जरिये याद किया और श्रद्धांजलि दी। वे फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती थे जहाँ उन्होंने आखिरी सांस ली।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जदयू के पूर्व अध्यक्ष Sharad Yadav को याद करते हुए लिखा कि “श्री शरद यादव जी के निधन से दुःखी हूँ। उन्होंने अपने कार्यकाल में एक एमपी और मिनिस्टर के पदों को बखूबी निभाया। वे डॉक्टर लोहिया के विचारों से काफ़ी प्रभावित थे। मैं उनके साथ हुई बातचीत को हमेशा याद करूंगा। उनके परिवार एवं प्रशंसकों को सहानुभूति। ॐ शांति।”

सिंगापुर में अपना इलाज़ करा रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट करते हुए Sharad Yadav के निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने लिखा कि, ” अभी सिंगापुर में रात्रि में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला। बहुत बेबस महसूस कर रहा हूँ। आने से पहले मुलाक़ात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में।

शरद भाई…ऐसे अलविदा नही कहना था। भावपूर्ण श्रद्धांजलि!”

अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी Sharad Yadav को याद करते हुए उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की और राजनीति को अलग रखते हुए अपने स्नेहपूर्ण रिश्तों को याद किया। जपा नेता पप्पू यादव ने भी शरद जी के जाने पर शोक जाहिर करते हुए लिखा कि, ” देश के दिग्गज राजनेता, समाजवाद और सामाजिक न्याय के योद्धा शरद यादव के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हैं। राजनीति में मतांतर भले रहा लेकिन उनसे सदैव स्नेह का संबंध रहा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। सुभाषिणी जी और शांतनु जी के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। “

राज्यसभा सदस्य एवं लालू यादव जी की पुत्री मीसा भारती ने भी Sharad Yadav के निधन पर अपने भावों को ट्वीटर के जरिये बयां किया। उन्होंने लिखा कि, “समाजवाद की प्रबल आवाज़ आज शांत ज़रूर हुई है पर प्रेरणा बनकर हमारी स्मृतियों में सदा कौंधती रहेगी!

आदरणीय #शरद_यादव जी को अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि।

तेजस्वी यादव जो कि बिहार के डिप्टी सीएम हैं, उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि,” मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूँ। कुछ कह पाने में असमर्थ हूँ।

माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई। दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है। “

इसके साथ साथ गुलाम नबी आजाद, अल्का लाम्बा, एन चन्द्राबाबू नायडू, ममता बनर्जी आदि ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। बता दें कि शरद यादव के निधन की सूचना उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने अपने फेसबुक पेज के जरिये दी थी। उन्होंने लिखा कि, “पापा नहीं रहे”

Political News : LAC पर पूर्व की यथास्थिति कायम नहीं, क्या ‘चीन पे चर्चा’ होगी : कांग्रेस

Related Post