Saturday, 4 January 2025

Special Story : राहुल की शादी में बाराती बनकर सीधे द्वार पूजा पर पहुंचेंगी मायावती!

नई दिल्ली। भाजपा की मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष अब एकजुट होने लगा है। बीती 23…

Special Story : राहुल की शादी में बाराती बनकर सीधे द्वार पूजा पर पहुंचेंगी मायावती!

नई दिल्ली। भाजपा की मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष अब एकजुट होने लगा है। बीती 23 जून को पटना में हुई बैठक में यद्यपि मायावती नहीं आईं, लेकिन चर्चा है कि कांग्रेस नेता उन्हें इस बात के लिए मनाने में जुटे हैं कि वह भी राहुल गांधी की शादी में बारात की शोभा बढ़ाएं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि बहन मायावती बाराती बनकर सीधे द्वार पूजा में पहुंचेंगीं।

Special Story

हंसी की बात अब बटोर रही सुर्खियां

देश के दिग्गज राजनेता लालू प्रसाद यादव ने पटना की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दूल्हा बनने और विपक्षी दलों के नेताओं को बाराती बनने की बात कही थी। उस समय उनकी बात को हंसी-ठिठोली माना गया, लेकिन बाद में उनकी इस बात के सियासी मायने निकाले जाने लगे। अब वही मजाक की बात सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, राहुल को दूल्हा बनने की बात कहकर लालू प्रसाद यादव ने यह संदेश देने की कोशिश की कि विपक्ष की ओर से राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे।

Rashifal 28 June 2023- जानें 12 राशियों के जातकों के लिए कैसा बीतने वाला है आज का दिन

मोदी के दबाव में हैं मायावती!

23 जून की बैठक में कुछ एक छत्रपों को छोड़कर देशभर के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की और खुले मन से मीडिया के सामने मजबूत विपक्षी एकता का संदेश दे दिया। उस बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती शामिल नहीं हुईं। इस बात पर किसी को ताज्जुब नहीं हुआ। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि मायावती केंद्र के दबाव में हैं। उसके पीछे का कारण चाहे जो भी हो, लेकिन यह तो साफ है कि वह फिलहाल मोदी के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकती हैं।

Special Story

बहन जी को समझाने में जुटे हैं कांग्रेस के नेता

विपक्षी दलों की एकजुटता के केंद्र में विराजमन कांग्रेस भी उनकी मजबूरी को समझ रही है, इसलिए उसे कोई शिकायत नहीं है। लेकिन, चर्चा है कि कांग्रेस नेता उन्हें मनाने और अपनी रणनीति समझाने में जुटे हैं। उन्हें यह भी संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि अगर वह विपक्षी एकजुटता का हिस्सा नहीं होंगी तो भविष्य में उनके सामने और भी कठिन चुनौतियां आ सकती हैं।

Noida News : पर्थला सिग्नेचर ब्रिज खुलते ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगा जाम

शानदार है सोनिया और माया की जुगलबंदी

विपक्षी एकता की धुरी बनने जा रही कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मायावती के बेहद मधुर संबंध है। वह सोनिया गांधी की बहुत इज्जत करती हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता उन्हें इस बात के लिए राजी करने की कोशिश कर रहे हैं कि अभी वह खामोशी से अपने रास्ते चलें। लेकिन, जब बारात सज जाए और दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर चल पड़े, तब वह बाराती बनकर दुल्हन के घर सीधे द्वार पूजा में शामिल हों। इस बात की भी चर्चा है कि देर से ही सही, बहन मायावती मान जाएंगी और बारात का हिस्सा बन जाएंगी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#SpecialStory #RahulGandhi #Mayawati #Congress #opposition unity

Related Post