108 feet tall Hanuman statue Unveil: PM मोदी ने हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण

Ae258edd e765 474c a7a7 5a5fcddbd0aa
108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:06 PM
bookmark
108 feet tall Hanuman statue Unveil: PM नरेंद्र मोदी आज हनुमान जयंती के मौके पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण (108 feet tall Hanuman statue Unveil) किया. भगवान हनुमान से संबंधित चार धाम परियोजना (Char Dham Project) के तहत देश के चारों दिशाओं में हनुमान की मूर्ति स्थापित की जानी है. इस कड़ी में यह हनुमान की दूसरी मूर्ति है जो पश्चिम दिशा में स्थापित की गई. >> ये भी पढ़े:- 108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti: गुजरात में हनुमान जी की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे PM मोदी इसकी स्थापना मोरबी के बापू केशवानंद आश्रम (Bapu Kesavananda Ashram) में की गई है. इस श्रृंखला की पहली मूर्ति वर्ष 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में स्थापित की गई है. दक्षिण दिशा में यह मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित की जानी है और इसका काम भी शुरू हो चुका है. इस मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित भी किया. >> ये भी पढ़े:- COVID-19 4th Wave: IIT ने किया था जून में कोरोना की चौथी लहर आने का दावा, अब XE वैरिएंट ने बढ़ाया डर [caption id="attachment_21265" align="aligncenter" width="601"]108 feet tall Hanuman statue Unveil Source- ANI Twitter[/caption] पीएम नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया. यह मूर्ति हनुमान जी 4 धाम परियोजना के तहत देश भर में 4 दिशाओं में स्थापित की जा रही 4 मूर्तियों में से दूसरी है. >> ये भी पढ़े:- Free Electricity to Punjab: पंजाब में एक जुलाई से हर घर को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली
अगली खबर पढ़ें

108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti: गुजरात में हनुमान जी की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे PM मोदी

Ae258edd e765 474c a7a7 5a5fcddbd0aa
108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Apr 2022 04:45 PM
bookmark
108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti: PM नरेंद्र मोदी हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) के अवसर पर शनिवार को गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण करेंगे। PMO ने कहा कि यह प्रतिमा 'हनुमान जी 4 धाम परियोजना' के तहत देश भर में चारों दिशाओं में स्थापित की जा रही 4 प्रतिमाओं में से दूसरी है। >> ये भी पढ़े:- COVID-19 4th Wave: IIT ने किया था जून में कोरोना की चौथी लहर आने का दावा, अब XE वैरिएंट ने बढ़ाया डर इसे पश्चिम में मोरबी में परम पूज्य बापू केशवानंद (Bapu Kesavananda) जी के आश्रम में स्थापित किया गया है। PMO ने कहा, 'श्रृंखला की पहली प्रतिमा 2010 में उत्तर में शिमला में स्थापित की गई थी और दक्षिण में रामेश्वरम की प्रतिमा पर काम शुरू कर दिया गया है।' गौर हो कि इस बार चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) पर हनुमान जयंती (108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti) मनाई जा रही है, मान्यता है कि इस दिन भगवान हनुमान जी का जन्म (Birth of Lord Hanuman) हुआ था। >> ये भी पढ़े:- Saharanpur Police Bailout Cafe: सहारनपुर पुलिस का अनोखा प्रयोग, पुलिस का एक चेहरा यह भी इस बार हनुमान जयंती पर एक विशेष योग भी बन रहा है। हनुमान जयंती इस बार शनिवार के दिन मनाई जाएगी। मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंगबली जी की पूजा के लिए माने जाते हैं। ऐसे में इस बार की चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को आने वाली हनुमान जयंती को बजरंगबली की पूजा के लिए विशेष माना जा रहा है। >> ये भी पढ़े:- Ranbir Alia Wedding Inside Photos: रणबीर और आलिया की शादी के ऐसे इनसाइड फोटोज जो शायद ही आपने देखे हो
अगली खबर पढ़ें

Hanuman Jayanti 2022- 31 साल बाद हनुमान जयंती पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, इन मंत्रों के जाप से भरेगी खाली झोली

Picsart 22 03 25 23 07 52 967 2
हनुमान जयंती 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:48 PM
bookmark
Hanuman Jayanti 2022- हनुमान जयंती का पर्व प्रतिवर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 16 अप्रैल (शनिवार) यानी आज पड़ रहा है। हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) के पर्व पर हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ व्रत रखने का भी प्रावधान है। ज्योतिषियों के मुताबिक इस वर्ष हनुमान जयंती के पर्व पर 31 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है। दरअसल इस वर्ष हनुमान जयंती के पर्व पर शनि मकर राशि में विराजमान है और ऐसा पूरे 31 साल बाद हो रहा है। इससे पहले यह सहयोग साल 1991 में बना था। साल 1991 में 30 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व पड़ा था उस दिन शनिवार का दिन था। जैसा कि आप सभी जानते हैं शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इसके साथ ही साल 1991 में हनुमान जयंती के दिन शनि मकर राशि में विराजमान था। हनुमान जयंती के इस खास पर्व पर हनुमान जी के कुछ चमत्कारी मंत्र के जाप करने से मनुष्य की मन की सभी मुरादें पूरी होती है।

जानते हैं वह मंत्र कौन से हैं -

1. ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय पंचवदनाय दक्षिण मुखे. कराल बदनाय नारसिंहाय सकल भूत प्रेत दमनाय. रामदूताय स्वाहा। ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।
इस मंत्र का जाप करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और भूत प्रेत जैसी बाधाएं मनुष्य के समीप भी नहीं आती।
2. अंजनी गर्भसम्भूताय कपीन्द्र सचिवोत्तम रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमान रक्ष रक्ष सर्वदा
इस मंत्र के जाप से मन में व्याप्त हर तरह के भय समाप्त होते हैं।
3. अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् । सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं। रघुपतिप्रियभक्तं वातात्मजं नमामि. यत्र यत्र रघुनाथकीर्तनं तत्र तत्र कृतमस्तकांजलिम. वाष्पवारिपरिपूर्णालोचनं मारुतिं नमत राक्षसान्तकम्।
यह हनुमान स्त्रोत का पाठ है। इस पाठ को जपने से मन की सभी इच्छाएं पूर्ण होती है।
4. अंजनी के नन्द दुखः दण्ड को दूर करो सुमित को टेर पूजूं. तेरे भुज दण्ड प्रचंड त्रिलोक में रखियो लाज मरियाद मेरी। श्री रामचन्द्र वीर हनुमान शरण में तेरी।
यह सर्व मनोरथ सिद्धि मंत्र है। जैसा कि नाम से पता चलता है इस मंत्र का जाप करने से मन के सभी मनोरथ पूरे होते हैं।
5. जल खोलूं जल हल खोलूं खोलूं बंज व्यापार आवे धन अपार। फुरो मंत्र ईश्वरोवाचा हनुमत वचन जुग जुग सांचा।
नौकरी अथवा व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जाप करें।
Ranbir Alia Wedding- शादी की तस्वीरों ने दिलाई ऋषि कपूर और नीतू की शादी की याद
हनुमान जयंती का पर्व हनुमान जी को बहुत प्रिय होता है। इस दिन विधि विधान से हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से मनुष्य के सारे कष्ट खत्म होते हैं। और मन की सभी इच्छाएं पूर्ण होती है।