Tunisha death Case : तुनिषा की मौत के मामले में शीज़ान को फंसाया जा रहा है : परिवार

Tunisha
Sheezan being framed in Tunisha's death case: Family
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Jan 2023 11:19 PM
bookmark
Tunisha Death Case मुंबई। अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में गिरफ्तार शीज़ान खान के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि अभिनेता को गलत तरीके से मामले में फंसाया जा रहा है। खान की मां और दोनों बहनों ने संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि तुनिषा उनके परिवार के सदस्य की तरह थी। उन्होंने आरोप लगाया कि तुनिषा जीवन का भरपूर आनंद लेना चाहती थी, जबकि उसकी मां उसे काम करने के लिए मजबूर करती थी।

Tunisha Death Case

अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (21) ने 24 दिसंबर को टीवी धारावाहिक ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। मामले में उनके सह-कलाकार शीज़ान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने पिछले सप्ताह कहा था कि हो सकता है कि उनकी बेटी की हत्या की गई हो। उन्होंने कहा था कि आरोपी खान तथा उसका परिवार उस पर धर्म बदलने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने दावा किया कि तुनिषा ने खान का फोन खंगाला था और उसकी किसी और महिला के साथ व्हाट्सएप पर चैट देखी थी। ऐसा कहा जा रहा है कि तुनिषा और शीज़ान के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल ही में दोनों अलग हो गए थे।वनिता शर्मा ने दावा किया था कि खान से इस बारे में पूछने पर उसने उनकी बेटी पर हाथ उठाया और कहा कि वह जो करना चाहती है कर सकती है।

Political News : भाजपा ने अजित पवार की संभाजी महाराज पर की गई टिप्पणी के खिलाफ किया प्रदर्शन

खान की बहन फलक नाज़ ने सोमवार को इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे तुनिषा को कभी तकलीफ में नहीं देख सकते थे और वह उनके परिवार के सदस्य की तरह थी। नाज़ ने कहा कि तुनिषा और उनकी मां कई बार उनके घर आते थे। उन्होंने कहा कि हमने कभी किसी पर कुछ भी करने का दबाव नहीं बनाया। खान की मां ने कहा कि तुनिषा की मां को शीज़ान के खिलाफ लगाए गए आरोपों के सबूत पेश करने चाहिए।

Tunisha Death Case

शूटिंग के दौरान खान के तुनिषा पर हाथ उठाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वनिता शर्मा ने इसकी शिकायत हम से क्यों नहीं की या शीज़ान को थप्पड़ क्यों नहीं लगाया? नाज़ ने कहा कि सभी को पता है कि तुनिषा की मां दिन में कई बार उसे (शीज़ान को) फोन करती थीं। उन्होंने कहा कि हमें भी तुनिषा के लिए न्याय चाहिए, लेकिन उनकी मां मामले में शीज़ान को गलत तरीके से फंसा रही है, जो कि सही नहीं है।

Indian Economy : देश में नोटबंदी के बाद से चलन में मुद्रा 83 प्रतिशत बढ़ी

नाज़ ने कहा कि हम तुनिषा को चार जनवरी को उसके जन्मदिन पर ‘सरप्राइज़’ देने वाले थे। उसकी मां को भी इस बारे में पता है, वह हमारी छोटी बहन जैसी थी। हमने तुनिषा के साथ छह महीने बिताए, जिसका उसने बहुत लुत्फ उठाया और हमें इस पर गर्व है। तुनिषा पर हिजाब पहनने और दरगाह ले जाने का दबाव बनाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि हमने कभी उसे ऐसा कुछ करने को नहीं कहा। तुनिषा की सोशल मीडिया पर प्रसारित हिजाब पहने एक तस्वीर पर खान की दूसरी बहन शफक ने कहा कि उसने शूटिंग पर उसे पहना था। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में हम बस इतना कहना चाहते हैं कि तुनिषा हमारे परिवार की सदस्य की तरह थी और हम उसका ध्यान रखते थे।
अगली खबर पढ़ें

Drug controversy: उमर लुलु ने थियेटर से अपनी नई फिल्म हटाई

Capture2
Drug controversy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Jan 2023 07:47 PM
bookmark
Drug controversy: कोझिकोड (केरल)। केरल के फिल्म निर्माता उमर लुलु ने सोमवार को थिएटर से अपनी नई फिल्म हटा ली है। कुछ दिन पहले ही उनके खिलाफ, अपनी फिल्म के ट्रेलर में प्रतिबंधित ‘सिंथेटिक’ मादक पदार्थ के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के आरोप में राज्य के आबकारी विभाग द्वारा मामला दर्ज किया गया है।

Drug controversy

आबकारी विभाग, कोझिकोड क्षेत्र ने पिछले हफ्ते लुलु और फिल्म ‘नल्ला समयम’ के निर्माताओं के खिलाफ यह पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया था कि प्रचार ट्रेलर में वर्जित पदार्थ (एमडीएमए) के उपयोग को बढ़ावा देने वाले दृश्य और संवाद शामिल थे। यह फिल्म 30 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई थी। आबकारी विभाग ने उन्हें 31 दिसंबर को नोटिस दिया था। लुलु ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, हम थिएटर से “नल्ला समयम” हटा रहे हैं। बाकी निर्णय अदालत के आदेश के आधार पर तय किए जाएंगे। आबकारी विभाग ने आरोप लगाया था कि ट्रेलर में मादक पदार्थ के अलावा शराब को बढ़ावा देने वाले दृश्य भी थे और फिल्म के निर्माताओं ने पर्दे पर वैधानिक चेतावनी नहीं दिखाई। स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया था।

Film News : समांथा रुथ प्रभु अभिनीत ‘शाकुंतलम’ 17 फरवरी को रिलीज होगी

अगली खबर पढ़ें

Film News : समांथा रुथ प्रभु अभिनीत ‘शाकुंतलम’ 17 फरवरी को रिलीज होगी

Capture1
Film News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:39 PM
bookmark
Film News : हैदराबाद। शकुंतला और राजा दुष्यंत की प्रेम कहानी पर आधारित और समांथा रुथ प्रभु अभिनीत फिल्म ‘शाकुंतलम’ दुनिया भर में 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Film News

यह तेलुगु फिल्म पहले चार नवंबर, 2022 को पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन इस प्रेम कहानी का अनुभव दर्शक 3डी प्रारूप में कर सकें इसलिए इसकी रिलीज में देरी हुई। समांथा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सोमवार को फिल्म ‘शाकुंतलम’ के रिलीज होने की नई तारीख की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “देखिए! शकुंतला और राजा दुष्यंत की ऐतिहासिक प्रेम कहानी ‘शाकुंतलम’ 17 फरवरी, 2023 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में 3डी में भी। कालिदास के प्रशंसित संस्कृत नाटक ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ पर आधारित, यह फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक गुणशेखर (रुद्रमादेवी) द्वारा लिखित और निर्देशित है।

Malegaon blast: पुरोहित को आरोपमुक्त करने की याचिका खारिज

Political News : उच्चतम न्यायालय ने नोटबंदी को उचित नहीं ठहराया : कांग्रेस

Jammu and Kashmir : राजौरी हमला : 10 लाख रुपये मुआवजा और मृतकों के परिजन को मिलेगी नौकरी : मनोज सिन्हा

Bharat Jodo Yatra : कोलकाता से फिर शुरू हुई पश्चिम बंगाल कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’