Stock Market: शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स में 291 अंक की हुई उछाल

Stock market 1 3 sixteen nine
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2022 11:08 PM
bookmark
Stock Market: दिन के अंत तक कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 291.62 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,510.58 अंक पर और एनएसई निफ्टी 23.05 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 18,267.25 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, मारुति, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के शयरों में मजबूती देखी गई। वहीं, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट देखी गई।

दुनिया के बाजारों का हाल

सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वॉल स्ट्रीट भी बुधवार को सकारात्मक क्षेत्र में समाप्त हुआ। दिन के अंत तक अंतर्राष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत बढ़कर 89.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

रुपये में हुई है गिरावट

विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के चलते बुधवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 81.85 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि बढ़ते COVID-19 मामलों पर निरंतर होने वाले विदेशी फंड आउटफ्लो ने निवेशकों को प्रभावित किया है।
अगली खबर पढ़ें

Air India News न्यूयॉर्क और पेरिस जाने वाले यात्रियों को जल्द मिलेगी नई उड़ान सेवा

Air india
Air India News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:12 AM
bookmark

Air India News: टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया अगले वर्ष फरवरी से मुंबई से न्यूयॉर्क, पेरिस और फ्रैंकफर्ट के लिए नई उड़ान सेवा शुरू करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Air India News

इसमें बताया गया कि दिल्ली से कोपनहेगन, मिलान और विएना के बीच सीधी उड़ानें भी बहाल की जाएंगी। इसके अलावा मुंबई-न्यूयॉर्क (जेएफके इंटरनेशनरल एयरपोर्ट) दैनिक सेवा भी अगले वर्ष 14 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

एयर इंडिया ने कहा कि पट्टे पर लिए नए विमानों और पुराने विमानों की सेवा में बहाली के जरिये वह अपने बेड़े में लगातार विस्तार कर रही है। एयरलाइन अपनी सेवा में विस्तार ऐसे समय कर रही है जब उसे चालक दल की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच, एयर इंडिया ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) को अपनाने वाले चालक दल (केबिन क्रू) के सदस्यों को अपना कार्यकाल अगले साल 31 जनवरी तक बढ़ाने का विकल्प दिया है।

एयरलाइन ने बयान में कहा कि मुंबई-न्यूयॉर्क सेवा दिल्ली से न्यूयॉर्क की दैनिक मौजूदा सेवा के अतिरिक्त होगी। इसके साथ ही एयर इंडिया की भारत से अमेरिका के बीच सीधी उड़ान सेवा की संख्या बढ़कर 47 प्रति सप्ताह हो जाएगी।

Ind Vs NZ: काफी समय से टीम में मिल रहा मौका, फाॅर्म में जूझ रहा है ये बेहतरीन खिलाड़ी खिलाड़ी

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Gold Price: सोने की कीमत में हुई गिरावट, फटाफट चेक करें जानकारी

2020 08 06T175143Z 2057891336 RC
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2022 06:34 PM
bookmark
Gold Price:मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:34 बजे दिसंबर 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 16 रुपये यानी 0.03 फीसदी की गिरावट करने के बाद 52,273 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार जारी था। इससे पिछले सत्र में सोने का रेट 52,289 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था। फरवरी 2023 में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने में चार रुपया यानी 0.01 फीसदी की मामूली तेजी करने के बाद 52,728 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग होना शुरु हो गया था। इससे पिछले सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 52,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।

अप्रैल 2023 में सोने की कीमत

इसी तरह अप्रैल 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 205 रुपये यानी 0.39 फीसदी की टूट करने के बाद 52,948 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार जारी हो गया था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 53,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।

चांदी की वायदा कीमत के बारे में जाने

MCX पर दिसंबर 2022 में डिलीवरी वाली चांदी में 94 रुपये यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 61,080 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर चलना शुरु हो गया था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 60,986 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया थी। मार्च 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 79 रुपये यानी 0.13 फीसदी की तेजी करने के बाद 62,470 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग होना शुरु हो गया है। इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 62,391 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया था। मई 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 9 रुपये यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 63,260 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो गया था। इससे पिछले सत्र में मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 63,251 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है।

ग्लोबल मार्केट में सोने का रेट

कॉमेक्स पर अक्टूबर 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1,752.20 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो गया है। इसी तरह स्पॉट मार्केट में इसमें 0.20 फीसदी की टूट के साथ 1,736.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर मार्च 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 0.14 फीसदी की गिरावट करने के बाद 21.20 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार जारी हो गया था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में इसमें 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 21.03 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग होना शुरु हो गया था।