Anti Sikh Riots : 40 साल बाद सीबीआई ने लिया टाइटलर की आवाज का नमूना

Cbi
CBI took Tytler's voice sample after 40 years
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:14 AM
bookmark
नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के पुल बंगश इलाके में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में मंगलवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की आवाज का नमूना लिया।

Anti Sikh Riots

Noida News : पश्चिम बंगाल से अपहृत नाबालिग लड़की नोएडा में मिली

नए सबूत मिलने के बाद सीबीआई ने फिर खोली फाइल

अधिकारियों ने बताया कि अब तक तीन अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने वाली एजेंसी ने मामले में नए सबूत मिलने के बाद यह कदम उठाया है। अधिकारियों ने बताया कि टाइटलर केन्द्रीय फॉरेन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला पहुंचे, जहां उनकी आवाज का नमूना लिया गया। जरूरी कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें वहां से जाने दिया गया। मामला दंगों के दौरान पुल बंगश इलाके में कथित तौर पर तीन लोगों की हत्या से जुड़ा है। वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के बाद देश में सिख समुदाय पर कथित तौर पर हिंसक हमले किए गए थे।

Anti Sikh Riots

Political : राजस्‍थान को 2030 तक देश में अव्‍वल बनाना मेरा सपना : गहलोत

पीड़ितों ने सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट को दी थी चुनौती

पीड़ितों ने मामले में सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की थी। अदालत ने दिसंबर 2015 में सीबीआई को मामले की और जांच करने का निर्देश देते हुए कहा था कि वह हर दो महीने में जांच की निगरानी करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर एक पहलू की जांच की जाए। दिसंबर 2007 में एक अदालत ने एजेंसी की अंतिम रिपोर्ट स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद एजेंसी ने बादल सिंह, ठाकुर सिंह और गुरुचरण सिंह की गुरुद्वारे के पास की गई हत्या के मामले की फिर से जांच शुरू की। सीबीआई अब विशेष अदालत के समक्ष नियमित रूप से स्थिति रिपोर्ट दाखिल कर रही है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Varanasi : PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुलिस की अवैध वसूली लिस्ट वायरल

Vasuli
Illegal extortion list of police in PM Modi's parliamentary constituency Varanasi goes viral
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:57 AM
bookmark
वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की पुलिस का ऐसा कारनामा उजागर हुआ है, जिसने खुद मोदी के भ्रष्टाचार संबंधी बयान पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। एक पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक लिस्ट ट्वीट किया है, जिसमें वाराणसी के एडीसीपी ऑफिस की वसूली का पूरा ब्योरा दर्ज है।

Varanasi

Indore : अनोखा प्रदर्शन, मच्छरदानी लपेटकर जमीन पर बैठे कांग्रेसी

वसूली की लिस्ट वायरल होने से हड़कंप

'चिराग तले अंधेरा', यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर लखीमपुर खीरी पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल हुई थी। उसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए थे। लेकिन, खुद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ऐसी खबर आ रही है, जिसने पूरे सिस्टम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। रिटायर्ड आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के एक ट्वीट ने पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया है। ट्वीट में वाराणसी के एडीसीपी काशी इलाके की पुलिस वसूली की रेट लिस्ट वायरल हुई है।

Varanasi

Delhi News : देश के विकास को रोकने के मंसूबे वाली ताकतें ‘आप’ के खिलाफ : केजरीवाल

एडीसीपी कार्यालय के एक हेड कांस्टेबल कर रहा वसूली!

ट्विटर और ईमेल के माध्यम से भेजी गई शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उन्हें विश्वस्त विभागीय सूत्रों ने सूची प्रदान की है। यह वसूली काशी जोन के अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय के एक हेड कांस्टेबल द्वारा की जा रही है। ऐसा उन्हें बताया गया है। यहीं नहीं, अमिताभ ठाकुर ने ये भी कहा है कि लिस्ट में जोन के सभी थानों और उनकी चौकियों की कथित वसूली की धनराशि अंकित है। अमिताभ ठाकुर ने लिस्ट की तथ्यपरकता के संबंध में उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने की आत्महत्या

Fanda
Security guard of private company commits suicide
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:09 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाना क्षेत्र में कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Greater Noida

UP Board Result 2023 : 20 अप्रैल से पहले आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

भाई के साथ झुग्गी में रहता था 19 वर्षीय पिंकू

मूल रूप से एटा का रहने वाला (19 वर्षीय) पिंकू पुत्र सिलेरी राम अपने भाई के साथ हैमस्टर कंपनी के पास बनी झुग्गियों में रहता था। पिंकू एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। सोमवार को उसका भाई काम पर चला गया। शाम के समय जब वह वापस लौटा तो उसे पिंकू झुग्गी में फंदे से लटका हुआ मिला। उसने पड़ोसियों की मदद से शव को नीचे उतारा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Greater Noida

Maharajganj : आवारा कुत्तों के झुंड ने कर दी 11 साल के बच्चे की हत्या

मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिस कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिंकू पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।