Bigg Boss 18 में डबल एलिमिनेशन का झटका, घर से बेघर हुई ये TV एक्ट्रेस

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:29 PM
bookmark
Bigg Boss 18 : सलमान खान के रियलिटी शो में 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन हुआ, जिससे घरवालों और दर्शकों दोनों को हिलाकर रख दिया। Bigg Boss में डबल एलिमिनेशन शो के उतार-चढ़ाव को और भी इंटरेस्टिंग बना देता है। ऐसे में दर्शकों की नजरें अगले एलिमिनेशन के लिए इंतजार करने लगती हैं। Bigg Boss के 18 वे सीजन में दोस्ती से लेकर लड़ाई-झगड़ा तक देखने को मिल रहा है।

ये सदस्य थे नॉमिनेट

बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। रजत दलाल, विवियन डिसेना, नायरा बनर्जी और अविनाश मिश्रा के नॉमिनेशन ने पहले ही घर में तनाव का माहौल बना दिया था, और फिर रोहित शेट्टी की घोषणा ने इस तनाव को और बढ़ा दिया। उन्होंने घर के अंदर आकर कहा, सलमान भाई ने एक जिम्मेदारी दी है कि आप में से किसी एक को ये खबर दूं कि उनका सफर यहीं खत्म हो रहा है।

Nyra Banerjee हुई शो से बाहर

मुस्कान बामने के बाद नायरा बनर्जी को भी शो से बाहर कर दिया गया है। रोहित शेट्टी ने आगे कहा, 'और आज उनका इस घर में आखिरी दिन है। आप चारो में से, जिसे जनता ने सबसे कम वोट दिए हैं वो है नायरा।' नायरा ने इसके जवाब में कहा- 'मैंने भी यही सोचा था। जब नायरा ने सबको अलविदा कहा, तो श्रुतिका ने उससे कहा, तुम जाना डिसर्व नहीं करती हो। नायरा ने कहा, कोई बात नहीं।रिपोर्ट्स की माने तो नायरा बिग बॉस के घर में 400 जोड़ी कपड़े लेकर आईं थीं। मगर वो 20 दिन से ज्यादा इस घर में नहीं टिक सकीं।

ये कंटेस्टेंट्स जीत रेस में आगे बढ़े

शो में बचे हुए 14 कंटेस्टेंट्स में से अब कौन से पांच टॉप 5 में अपनी जगह बना पाएंगे, यह देखना वाकई दिलचस्प होगा। विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, अरफीन खान, सारा अरफीन, रजत दलाल, और तजिंदर पाल सिंह बग्गा अब शो में बचे हुए कंटेस्टेंट्स हैं। अब सभी की नज़रें अगले एलिमिनेशन पर होंगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि घरवाले इस बदलाव से कैसे निपटते हैं। बिग बॉस के घर में हर पल कुछ नया और अनपेक्षित होता है, जो दर्शकों को आकर्षित करता है।

मखमली आवाज़ का सफर कुछ ही पल के लिए रहा, Altaf Raja को आखिर किस जिद्द ने किया बर्वाद?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मखमली आवाज़ का सफर कुछ ही पल के लिए रहा, Altaf Raja को आखिर किस जिद्द ने किया बर्वाद?

GK 2
Altaf Raja
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:33 PM
bookmark
Altaf Raja : अल्ताफ राजा इंडस्ट्री के एक ऐसे गायक जिनकी मखमली आवाज़ ने भारतीय संगीत प्रेमियों के दिलों में कुछ इस कदर जगह बनाई कि संगीत प्रेमी आज भी उनकी आवाज़ सुनकर दूसरी दुनिया में चले जाते हैं। उनका गीत "अब के बरस दुआ है कि तेरा सामना न हो" आज भी उन लोगों के कानों में गूंजता है, जो ब्रेकअप का सामना कर चुके हैं। इस गाने के भावपूर्ण बोल और अल्ताफ की आवाज़ ने उन्हें एक विशेष पहचान दिलाई। उनके संगीत ने न केवल उनके प्रशंसकों को छुआ, बल्कि भारतीय संगीत परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मोड़ भी दिया।

माता-पिता के साथ कोरस में गाते थे अल्ताफ

अल्ताफ का जन्म एक संगीत-प्रेमी परिवार में हुआ। उनके माता-पिता, जो खुद पेशेवर कव्वाल थे, ने घर में एक ऐसा माहौल बनाया, जहां संगीत की बहार थी। अल्ताफ ने बचपन से ही गजल और कव्वाली के सुरों को सुना और उनमें ढ़लना शुरू किया। प्रारंभिक दिनों में वह अपने माता-पिता के साथ कोरस में गाते थे लेकिन धीरे-धीरे उनकी आवाज ने सबका ध्यान आकर्षित किया। उनकी प्रतिभा ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई जो संगीत के प्रति उनकी गहरी लगन को दर्शाती है।

सफलता का ऐसे हुआ था आगाज़

1996 में अल्ताफ राजा का पहला एल्बम "तुम तो ठहरे परदेसी" रिलीज हुआ। इस एल्बम में कुल पांच गाने थे, जिनमें से सभी गाने हिट रहे। इस सफलता ने अल्ताफ को संगीत जगत का सुपरहीरो बना दिया। उनके गाने न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हुए। उनकी आवाज़ की मिठास और बोलों की गहराई ने उन्हें एक अद्वितीय स्थान दिलाया। अल्ताफ राजा का नाम हर जगह गूंजने लगा, और उनके कॉन्सर्ट हर जगह हिट होने लगे।

जिद्द का पड़ा था गहरा असर

हालांकि अल्ताफ राजा की एक जिद ने उनके करियर पर नकारात्मक प्रभाव डाला। उन्होंने एक शर्त रखी कि वह अपने गानों में नहीं दिखेंगे। यह एक अजीब फैसला था क्योंकि उनके लिए दर्शकों से जुड़ना बेहद महत्वपूर्ण था। मेकर्स ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन अल्ताफ ने अपनी जिद पर अडिग रहकर केवल गाने गाने का फैसला किया। इस फैसले के चलते भले ही उन्हें गाने के लिए कई मौके मिले, लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने उन्हें सुनना बंद कर दिया।

अचानक गायब हुआ एक कलाकार

अल्ताफ राजा का यह निर्णय उनके करियर के लिए घातक साबित हुआ। जो कलाकार एक समय में हर जगह छाया हुआ था, वह अचानक गायब हो गया। उनकी जिद ने उन्हें संगीत जगत से दूर कर दिया और वह धीरे-धीरे सुर्खियों से हट गए। इस स्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि कभी-कभी सफलता के पीछे की जिद और नासमझी विनाशकारी साबित हो सकती है।

वायरल हो रही अल्ताफ राजा की गजलें

आजकल अल्ताफ राजा की गजलें और उनके गाए हुए कुछ गाने फिर से वायरल हो रहे हैं, लेकिन उनका करियर उस ऊंचाई पर वापस नहीं आ पाया है। उनकी कहानी एक सीख है, जो हमें बताती है कि संगीत में न केवल प्रतिभा बल्कि सही निर्णय लेना भी अत्यंत आवश्यक है। अल्ताफ राजा का सफर इस बात का प्रतीक है कि कैसे एक अद्वितीय प्रतिभा भी अपने निर्णयों से प्रभावित हो सकती है और इसके परिणाम क्या हो सकते हैं।

प्रभास की आने वाली 5 फिल्में, 2100 करोड़ रुपये का बजट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Google Doodle में आज छाया है आइकॉनिक सिंगर का चेहरा, जानते हैं इसके पीछे की असली वजह?

केके
KK
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:44 AM
bookmark
KK : दुनियाभर को अपनी आवाज के जादू से दीवाना बनाने वाले KK उर्फ आइकॉनिक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ भले ही आज इस दुनिया में नहीं रहें, लेकिन बॉलीवुड के आइकॉनिक सिंगर KK को आज भी लोग उनके गानों से याद रखते हैं। KK बॉलीवुड के एक ऐसे सिंगर रहें जिसके गाने सुनते ही हर कोई गुनगुनाने लगता है और एक अलग ही दुनिया में चला जाता है, लेकिन क्या आप जानते है कि KK ने आज ही यानि 25 अक्टूबर के दिन ही अपने पहले और बेहद खास गाने के साथ डेब्यू किया था। ऐसे में KK की याद में एक स्पेशल Google Doodle बनाया गया है। बता दें कि साल 1996 में प्लेबैक इंडस्ट्री में ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ से धमाकेदार डेब्यू करने वाले केके करोड़ों दिलों में राज करने लगे थे।

इंडस्ट्री को दिए थे कई रोमांटिक गाने

इंडस्ट्री को खुदा जाने’, दिल इबादत, लबों को, अजब सी, क्या मुझे प्यार है, जरा सा, तुझे सोचता हूं, आंखों में तेरी, तू ही मेरी शब है, हां तू है, हमको प्यार हुआ, तू हमसफर जैसे कई रोमांटिक हिट गाने देने वाले KK जब भी स्टेज पर आते थे लोग खुशी से झूम उठते थे। लोगों को मदहोश करने वाले KK ने एक से बढ़कर एक गाना गाकर करोड़ों का दिल जीत लिया था। उन्होंने ना केवल हिंदी इंडस्ट्री बल्कि तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, बंगाली, असमी, मराठी और गुजराती भाषाओं में भी गाने गाए।

'तड़प तड़प' से मचाई धूम

आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि जनता के दिलों में राज करने वाले KK ने कुछ दिन मार्केटिंग भी की थी। केके की जिंदगी में बड़ा पड़ाव उस समय आया जब 1994 में उन्होंने कमर्शियल जिंगल्स गाना शुरू किया। कमर्शियल जिंगल्स के बाद KK को बॉलीवुड में अपना रास्ता बनाने के लिए एंट्री मिल गई। साल 1999 में उन्होंने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के ‘तड़प तड़प’ गाने से पूरी इंडस्ट्री को अपना दीवाना बना लिया था। इसी साल उनकी सोलो एल्बम ‘पल’ रिलीज हुई और इसका टाइटल ट्रैक और गाना ‘यारों’ एक तरह से दोस्ती और नोस्टैल्जिया का एंथम बन गया।

परफॉर्मेंस के दौरान बिगड़ी थी हालत

बता दें कि साल 2022 में कोलकाता में एक शो में परफॉर्मेंस के दौरान केके को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद परफोर्मेंस के बीच में ही उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। 53 साल की उम्र में ही ऐसे जादुई सिंगर को अलविदा कहना हर किसी के लिए असहनीय था। केके की मौत ने ना सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री को बल्कि दुनियाभर के लोगों को हिलाकर रख दिया था। आज भले की केके हमारे बीच नहीं रहें लेकिन उनके गाए हुए गानों के साथ वो हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।

प्रभास की आने वाली 5 फिल्में, 2100 करोड़ रुपये का बजट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।