Birthday Special: कॉस्ट्यूम डिजाइनर से बॉलीवुड में दबंग गर्ल बनने तक सफर

Sonakshi sinha 2016 latest 2932x2932 1 scaled 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:38 PM
bookmark
  Birthday Special: बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा आज अपना 35वा जन्मदिन मना रही हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारा से सोनाक्षी ने बॉलीवुड में कदम रखते ही तहलका मचा दिया था। सलमान खान के साथ डेब्यू फिल्म दबंग करने के बाद सोनाक्षी के लिए फिल्मों के तांता लग गए। सोनाक्षी की बेशुमार खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के फैंस दीवाने हैं। लाखों लोग सोनाक्षी को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। सोनाक्षी सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं   फैशन डिजाइनिंग से की शुरुआत सोनाक्षी मशहूर कलाकार शत्रुधन सिन्हा और अभिनेत्री पूनम सिन्हा की बेटी हैं। पटना में जन्म लेने के बावजूद सोनाक्षी का पालन पोषण मुंबई में ही हुआ है। सोनाक्षी ने 12वी के बाद फैशन डिजाइनिंग से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर अपना करियर शुरू करते हुए सोनाक्षी ने कई फिल्मों में अपनी डिजाइन की ड्रेस कलाकारों को पहनाई। 2005 में रिलीज हुई फ़िल्म मेरा दिल लेके देखो समेत कई फिल्मों के लिए सोनाक्षी ने ड्रेस को डिजाइन किया. सोनाक्षी के अंदर कही न कही एक्टिंग करने की इच्छा पनपते रहती थी। हालांकि शत्रुधान सिन्हा नही चाहते थे की सोनाक्षी फिल्मों में आए। सलमान खान के मनाने पर सलामन के साथ 2010 में सोनाक्षी ने दबंग फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। पहली फिल्म में सोनाक्षी के एक्टिंग को काफी सराहा गया। दबंग फिल्म को लेके सोनाक्षी को फिल्मफेयर, स्टार स्क्रीन अवार्ड्स, स्टारडस्ट समेत कई अवॉर्ड्स भी मिले। दबंग फिल्म का डायलॉग थप्पड़ से प्यार नहीं लगता साहेब, प्यार से लगता है भी काफी पॉपुलर हुआ। दबंग फिल्म के बाद सोनाक्षी ने बैक टू बैक हिट फिल्म दी। हॉलीडे, राउडी राठौर, अकीरा आदि जैसे फिल्मों में बेहतर एक्टिंग का प्रदर्शन कर सोनाक्षी ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। मोटे होने की वजह से उड़ा मजाक सोनाक्षी फिल्मों में आने से पहले बहुत मोटी थी। उनके मोटापे के कारण एक मॉडल ने उन्हें गाय तक कह दिया था। सोनाक्षी फिल्मों में आने से पहले 90 किलो की थी। पहली फिल्म करने से पहले सोनाक्षी ने अपना 30 किलो वजन कम किया था। उन्होंने अपना वेट लॉस योग, जिम, स्विमिंग, डाइट, एक्सरसाइज की मदद से किया। सोनाक्षी अक्सर अपने वर्कआउट की पोस्ट फैंस के साथ सांझा करती रहती हैं। बड़े परदे के साथ साथ सोनाक्षी टीवी रियलिटी शोज पर भी जज की भूमिका निभाते नजर आई हैं। सोनाक्षी अपने निजी जिंदगी के बारे में चर्चा तो नही करती पर अक्सर मीडिया में उनके अफेयर्स को लेके खबरे सुनने को मिलती रहती हैं। सोनाक्षी ने हाल ही में रिंग पहनकर सोशल मीडिया पर बिग डे का कैप्शन लिखते हुए स्टोरी लगाई जिस के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं को उनकी सगाई हो गई। वैसे असली सोना ने असल बात अपने चाहने वालों को अभी बताई नही है।
अगली खबर पढ़ें

Jhalak Dikhla Ja 10- दिव्यांका-मोहसिन समेत टेलीविजन जगत के कई बड़े सितारों को मिला ऑफर, जाने नाम

Picsart 22 05 28 13 12 05 522
झलक दिखला जा सीजन 10
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:09 AM
bookmark
Jhalak Dikhla Ja 10-टेलीविजन जगत का बेहद पॉपुलर डांस रियलिटी शो 6 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई 2022 के अंत तक इसका नया सीजन ऑन एयर हो जाएगा। दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Ja new season) के नए सीजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। नए सीजन के लिए टेलीविजन जगत के कई बड़े सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया गया है। आइए जानते हैं कौन बन सकता है, झलक दिखला जा सीजन 10 का हिस्सा -

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)-

[caption id="attachment_25371" align="aligncenter" width="600"] (PC -Instagram)[/caption] डांस रियलिटी शो के लिए जो पहला नाम सामने आया है वह अब है जानी मानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी का। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल ये है मोहब्बतें से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली दिव्यंका को स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी देखा गया था। अब झलक दिखला जा के लिए इन्हें अप्रोच किया गया है।

एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes)-

[caption id="attachment_25373" align="aligncenter" width="600"] (PC- Instagram)[/caption] सीरियल कसौटी जिंदगी की के दूसरे सीजन में लीड रोल निभाने वाली अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस को भी झलक दिखला जा के लिए ऑफर दिया गया है। फिलहाल इस समय एरिका स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नजर आने वाली हैं।

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)-

[caption id="attachment_25374" align="aligncenter" width="600"] (PC-Instagram)[/caption] कुंडली भाग्य फेम अभिनेत्री श्रद्धा आर्य को भी झलक दिखलाजा का ऑफर दिया गया है। ये पहले ही डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में अपनी नृत्य की कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं।

मोहसिन खान (Mohsin Khan)-

[caption id="attachment_25372" align="aligncenter" width="600"] (PC-Instagram)[/caption] स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक का किरदार निभा कर लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता मोहसिन खान को भी झलक दिखला जा के नए सीजन का ऑफर दिया गया है। Khatron Ke Khiladi- रुबीना दिलैक Cape Town के लिए हुई रवाना, अभिनव ने गले लगाकर किया विदा इन सबके अलावा अदा खान, निमृत कौर, रिद्धिमा पंडित, सिंबा नागपाल समेत कई अन्य सितारों को भी डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Ja) के लिए अप्रोच किया गया है अब देखने वाली बात यह है कि इनमें से कौन से सितारे इस ऑफर को स्वीकार कर नए सीजन का हिस्सा बनते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Khatron Ke Khiladi- रुबीना दिलैक Cape Town के लिए हुई रवाना, अभिनव ने गले लगाकर किया विदा

Picsart 22 05 28 11 07 30 360
केप टाउन के लिए रवाना हुई रूबीना दिलाईक
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:42 AM
bookmark
Khatron Ke Khiladi 12-टेलीविजन जगत के सबसे बड़े स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का बारहमासी धन जल्दी कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा इस सीजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ चुके हैं। और सबसे खास बात यह है कि सीजन 12 में नजर आने वाले सभी कंटेस्टेंट खतरों के खिलाड़ी के शूट के लिए आज केपटाउन (Cape Town) के लिए रवाना हो चुके हैं। खतरों के खिलाड़ी का यह सीजन 13 कंटेस्टेंट (Khatron Ke Khiladi season 12 contestent list) के साथ शुरू हो रहा है। सीजन में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट की जो कंफर्म लिस्ट सामने आई है उसमें रूबीना दिलाईक, प्रतीक सहजपाल, अनेरी वजानी, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया, शिवांगी जोशी, सृति झा, कनिका मान मुनव्वर फारुकी, मोहित मलिक, तुषार कालिया, फैसल शेख व एरिका फर्नांडिस का नाम शामिल है। जानकारी के लिए आपको बता दें इस बार खतरों के खिलाड़ी का शूट केपटाउन (Khatron Ke Khiladi shoot in Cape Town) में किया जाएगा। फिलहाल शो में भाग लेने वाले सभी कंटेस्टेंट शूट के लिए केपटाउन के लिए रवाना हो गए हैं।

अभिनव ने गले लगाकर रूबीना को किया विदा -

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें रुबीना दिलैक केपटाउन के लिए रवाना हो रही है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह से अभिनव शर्मा अपनी पत्नी रुबीना को गले लगा कर विदा कर रहे हैं।
गीतांजलि श्री की नॉवेल ' Tomb of sand' को मिला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार