Swati Sathish- रूट कैनल की गलत सर्जरी से बिगड़ा कन्नड़ अभिनेत्री का चेहरा, अभिनेत्री ने बयां किया अपना दर्द

Picsart 22 06 20 15 19 36 412
PC-Instagram
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jun 2022 08:57 PM
bookmark
Swati Sathish-कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री स्वाति सतीश को रूट कैनाल (Swati Sathish Root canal surgery) की हुई गलत सर्जरी की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्जरी के बाद उनका चेहरा इतना बिगड़ गया है कि पहचान में ही नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री स्वाति सतीश की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही है, जिसमें उनके सूजे हुए चेहरे की वजह से उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। खबरों के मुताबिक अभिनेत्री स्वाति सतीश ने रूट कैनल सर्जरी करवाई थी, जिसके गलत ट्रीटमेंट की वजह से उनका चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया है। उनके चेहरे पर काफी सूजन आ गई है, इसके साथ ही वे दर्द से भी काफी परेशान है।

एक्ट्रेस ने बयां किया अपना दर्द -

अभिनेत्री स्वाति सतीश (Kannad Actress Swati Sathish) ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि बेंगलुरु कि एक अस्पताल में उन्होंने रूट कैनल सर्जरी करवाई थी। लेकिन ट्रीटमेंट गलत तरीके से होने के साथ-साथ उन्हें अधूरी जानकारी व दवाएं दी गई। यह भी खबर सामने आ रही है कि सर्जरी के दौरान उन्हें एनेस्थीसिया के बजाय सैलिसिलिक एसिड दी गई थी।
Shabaash Mithu- तापसी पन्नू की फिल्म ' शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर रिलीज, इस महिला क्रिकेटर के जीवन पर आधारित है फिल्म
फिलहाल अब अभिनेत्री का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सेलिब्रिटीज को खराब कॉस्मेटिक प्रक्रिया की वजह से सर्जरी के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी कई बार सेलेब्स गलत सर्जरी का शिकार हो चुकी है। 1 महीने पहले ही कन्नड़ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री चेतना राज गलत सर्जरी का शिकार हुई थी। 21 साल की चेतना राज ने बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में वसा रहित कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी जो उनके लिए जानलेवा साबित हुई , और उनकी मृत्यु हो गई।
अगली खबर पढ़ें

Shehnaaz Gill- दुल्हन बनी शहनाज गिल, स्टेज पर लगाएं ठुमके, देखें वीडियो

Picsart 22 06 20 10 35 49 569
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:23 AM
bookmark
Shehnaaz Gill- बेहद पॉपुलर पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई रहती हैं। टेलीविजन जगत के बेहद पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई शहनाज गिल ने इस शो के माध्यम से बेहद पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इस सीजन के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ इनके रिलेशनशिप ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। पिछले साल 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज काफी टूट गई थी, और सदमे में चली गई थी, जिसकी वजह से इनके फैंस को भी इनकी काफी चिंता सता रही थी। लेकिन अब इनके फैंस के लिए ये खुशखबरी की बात है कि शहनाज धीरे-धीरे अपनी नॉर्मल जिंदगी में वापस आ रही है, और आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शहनाज का नया वीडियो -

लाखों करोड़ों दिलों पर राज करने वाली शहनाज गिल का एक नया वीडियो (Shehnaaz Gill new video) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में शहनाज दुल्हन बनी नजर आ रही है। दुल्हन के लाल जोड़े में शहनाज गिल की खूबसूरती देखते बन रही हैं। दरअसल यह वीडियो एक फैशन शो का है। इस फैशन शो के दौरान शहनाज गिल जाने-माने फैशन डिजाइनर सामंत चौहान के कलेक्शन की शो स्टॉपर बनी थी। इसी शो के रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे शहनाज गिल दुल्हन के लाल जोड़े के साथ हैवी ज्वेलरी में नजर आ रही है। रैंप वॉक के दौरान उनका शर्मीला अंदाज उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

Assam Flood- असम में बाढ़ की स्थिति हुई भयानक, अब तक 71 की मौत, 42 लाख लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त

जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी शहनाज-

बात करें अगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Bollywood Debut) के वर्क फ्रंट की तो खबरों के मुताबिक जल्द ही वह अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है। अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' के जरिए यह अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत कर सकती है।
अगली खबर पढ़ें

Tarak Mehta ka Ooltah chashma- दयाबेन के रूप में वापसी कर रही टीवी की सबसे पुरानी कॉमेडी क्वीन

Picsart 22 06 18 11 50 41 700
राखी विजन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Jun 2022 05:25 PM
bookmark
Tarak Mehta ka Ooltah chashma- सब टीवी पर प्रसारित होने वाला टेलीविजन जगत का बेहद पॉपुलर हास्य मनोरंजक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 'दयाबेन' का किरदार मुख्य है। अभी तक यह किरदार जानी-मानी अभिनेत्री दिशा वकानी निभा रही थी। लेकिन अब उन्होंने यह शो छोड़ दिया है। दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद से ही यह सस्पेंस बना हुआ था कि, आखिर अब दया बेन का किरदार कौन निभाएगा? क्या दिशा वकानी फिर से शो में वापसी करेंगी? या कोई अन्य एक्ट्रेस उन्हें रिप्लेस कर दयाबेन के किरदार में नजर आएगी? अब इस सस्पेंस पर से पर्दा उठ गया है। खबर सामने आ रही है कि तारक मेहता के उल्टा चश्मा (Tarak Mehta ka Ooltah chashma) को उसकी नई दयाबेन मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक टेलीविजन जगत सबसे पुरानी कॉमेडी क्वीन राखी विज़न को दयाबेन (Rakhi Vijan as Dayaben) के लिए अप्रोच किया गया है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने पहले ही या कंफर्म कर दिया था कि अब शो में दिशा वकानी की वापसी नहीं होगी। जब से यह खबर सामने आई है की राखी विजन दयाबेन के रूप में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Dayaben in Tarak Mehta ka Ooltah chashma) में आने वाली है तब से उनके फैंस काफी एक्साइटेड है हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि इनका शो में आना लगभग तय है।

कई हिट शोज का हिस्सा रह चुकी है राखी विजन-

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी डायरेक्टर एकता कपूर के पहले शो हम पांच के जरिए राखी विजन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस शो में इन्होंने स्वीटी माथुर का किरदार निभाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था। इस शो के माध्यम से पॉपलिटील हासिल करने के बाद यह कई अन्य हिट शोज का हिस्सा रही। जिसमें देख भाई देख, बनेगी अपनी बात, नागिन4 शामिल है। टेलीविजन जगत के बड़े रियल्टी शो बिग बॉस के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आ चुकी है।
Arvind Swamy Birthday Special- 52 साल के हुए अरविंद स्वामी, रोज़ा से लेकर थलाइवी तक देखे कितना बदल गया है इनका लुक
कई बॉलीवुड फिल्मों में भी यह अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी है। अब ये एक बार फिर टेलीविजन जगत के बेहद पॉपुलर हास्य मनोरंजक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है।