Swati Sathish- रूट कैनल की गलत सर्जरी से बिगड़ा कन्नड़ अभिनेत्री का चेहरा, अभिनेत्री ने बयां किया अपना दर्द

एक्ट्रेस ने बयां किया अपना दर्द -
अभिनेत्री स्वाति सतीश (Kannad Actress Swati Sathish) ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि बेंगलुरु कि एक अस्पताल में उन्होंने रूट कैनल सर्जरी करवाई थी। लेकिन ट्रीटमेंट गलत तरीके से होने के साथ-साथ उन्हें अधूरी जानकारी व दवाएं दी गई। यह भी खबर सामने आ रही है कि सर्जरी के दौरान उन्हें एनेस्थीसिया के बजाय सैलिसिलिक एसिड दी गई थी।Shabaash Mithu- तापसी पन्नू की फिल्म ' शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर रिलीज, इस महिला क्रिकेटर के जीवन पर आधारित है फिल्मफिलहाल अब अभिनेत्री का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सेलिब्रिटीज को खराब कॉस्मेटिक प्रक्रिया की वजह से सर्जरी के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी कई बार सेलेब्स गलत सर्जरी का शिकार हो चुकी है। 1 महीने पहले ही कन्नड़ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री चेतना राज गलत सर्जरी का शिकार हुई थी। 21 साल की चेतना राज ने बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में वसा रहित कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी जो उनके लिए जानलेवा साबित हुई , और उनकी मृत्यु हो गई।
अगली खबर पढ़ें
एक्ट्रेस ने बयां किया अपना दर्द -
अभिनेत्री स्वाति सतीश (Kannad Actress Swati Sathish) ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि बेंगलुरु कि एक अस्पताल में उन्होंने रूट कैनल सर्जरी करवाई थी। लेकिन ट्रीटमेंट गलत तरीके से होने के साथ-साथ उन्हें अधूरी जानकारी व दवाएं दी गई। यह भी खबर सामने आ रही है कि सर्जरी के दौरान उन्हें एनेस्थीसिया के बजाय सैलिसिलिक एसिड दी गई थी।Shabaash Mithu- तापसी पन्नू की फिल्म ' शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर रिलीज, इस महिला क्रिकेटर के जीवन पर आधारित है फिल्मफिलहाल अब अभिनेत्री का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सेलिब्रिटीज को खराब कॉस्मेटिक प्रक्रिया की वजह से सर्जरी के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी कई बार सेलेब्स गलत सर्जरी का शिकार हो चुकी है। 1 महीने पहले ही कन्नड़ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री चेतना राज गलत सर्जरी का शिकार हुई थी। 21 साल की चेतना राज ने बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में वसा रहित कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी जो उनके लिए जानलेवा साबित हुई , और उनकी मृत्यु हो गई।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







