Corona Virus : भारतीय वैज्ञानिकों के हाथ लगी मास्टर की, इससे खुलेगा कोरोना के हर वैरियंट का ताला

Corona 1
Corona Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Aug 2022 07:12 PM
bookmark
Toronto : टोरंटो। कोरोना वायरस (Corona Virus) के सफाये की दिशा में भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उन्होंने कोरोना वायरस (Corona Virus) के कमजोर नस को ढूंढ निकाला है। उनके हाथ एक ऐसी चाबी लगी है, जो कोरोना के किसी भी वैरियंट के ताले को खोलने में सक्षम होगी। यानि इसे मास्टर की (master key) भी कह सकते हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना वायरस को खत्म करने का हथियार मिल जाएगा। कोरोना वायरस के खिलाफ इंसानों की जंग में अब तक सिर्फ वैक्सीन (Vaccine) ही सामने आए हैं, जिससे इंसानों की जान बच रही है। भारतीय मूल के एक शोधकर्ता के नेतृत्व में एक टीम ने सार्स-कोव-2 के सभी प्रमुख वेरिएंट्स (Variants) के कमजोर स्पॉट की खोज कर ली है, जिसकी वजह से अब कोरोना वायरस को काफी आसानी से खत्म किया जा सकता है। यानि, अब उन दवाओं का काफी आसानी से निर्माण किया जा सकता है, जिसके खाने के बाद इंसानों के शरीर में मौजूद कोरोना का वायरस खत्म हो जाएगा और इंसान इस जानलेवा वायरस से बच जाएगा। कोरोना वायरस (Corona Virus) के कमजोर स्पॉट को खोजने वाले रिसर्चर्स ने कहा कि अब एंटीबॉडी (Antibodies) के जरिए सीधे कोरोना वायरस के कमजोर स्पॉट को हम निशाना बना सकते हैं और उसे फौरन खत्म कर सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि अब कोरोना वायरस का असल इलाज मिलने के रास्ते खुल गये हैं, जो इसके सभी प्रकार के वेरिएंट्स पर प्रभावी होंगे। वैज्ञानिकों के इस रिसर्च को नेचर कम्युनिकेशंस (Nature Communications) नामक पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। इस स्टडी के मुताबिक, क्रायो-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी (क्रायो-ईएम) का उपयोग वायरस के स्पाइक प्रोटीन के कमजोर स्थान को खोजने के लिए किया गया, इसमें वायरस के परमाणु-स्तर की संरचना को खोजा गया, से एपिटोप-या भाग के रूप में जाना जाता है, जो खुद को इंसानों के शरीर में मौजूद एंटीबॉडी से खुद को जोड़ लेता है। रिसर्च टीम के प्रमुख सुब्रमण्यम ने कहा कि इस रिसर्च के दौरान उस कमजोर जगह का पता लगा लिया गया है, जिससे हम वायरस को खत्म कर सकते हैं। रिसर्च के दौरान देखा गया है कि ये स्पॉट बड़े पैमाने पर हर तरह के वेरिएंट में अपरिवर्तित रहता है, यानि बदलता नहीं है, जिसे एक एंटीबॉडी के टुकड़े से बेअसर किया जा सकता है। लिहाजा, अब पूरी दुनिया में इलाज के एक रास्ते का डिजाइन मिल गया है, जो संभावित तौर पर बहुत सारे कमजोर लोगों की मदद कर कर सकता है। डॉ. सुब्रमण्यम ने कहा कि एंटीबॉडी इस तरह से काम करता है, जैसे ताले के अंदर चाबी डाला जाता है और ताला खुल जाता है, उसी तरह से एंटीबॉडी भी वायरस के अंदर जाता है और वायरस को खत्म कर देता है, लेकिन जब ये वायरस अपना स्वरूप बदल लेता है, यानि अपना नया वेरिएंट तैयार कर लेता है, तो फिर वो एंटीबॉडी नाम का वो चाबी, वायरस नाम के ताले में नहीं जा पाता है, क्योंकि उस ताले का स्वरूप बदल चुका होता है, लिहाजा हम मास्टर कुंजी की तलाश कर रहे हैं, जो एंटीबॉडी के व्यापक उत्परिवर्तन होने के बाद भी वायरस को बेअसर करना जारी रखते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Corona Update : दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना जरूरी

Corona virus
Corona Virus
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Aug 2022 05:39 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों से चिंतित दिल्ली सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। अधिसूचना के इस प्रावधान के तहत निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लागू नहीं होगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2146 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आठ मरीजों की संक्रमण से मौत भी हुई है। राजधानी में संक्रमण दर 17.83 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 8,205 हो गई है। उधर, दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों के पीछे ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट बीए 2.75 है। लोकनायक अस्पताल में कोरोना के सैंपल की गई जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। सब-वैरिएंट की पहचान के लिए 90 सैंपल भेजे गए थे। इसमें से अधिकतर में सब-वैरिएंट बीए 2.75 पाया गया। इस सब-वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैलता है, लेकिन घातक नहीं है। देश में कोरोना से बीमार मरीजों की संख्या अब भी सवा लाख से ऊपर बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,25,076 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,299 नए मामले सामने आए हैं और 19,431 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 53 मरीजों की जान भी चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 730 लोगों की मौत हुई है।
अगली खबर पढ़ें

Langya Virus- कोरोना और मंकीपॉक्स के बीच एक नए वायरस ने दी दस्तक, लिवर और किडनी पर कर रहा अटैक

Picsart 22 08 10 15 23 39 698
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Aug 2022 08:59 PM
bookmark
Langya Virus- चीन से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई। अब इस देश में एक नए वायरस ने जन्म लिया है। जिसका नाम हेनीपा वायरस या लांग्या वायरस (Langya Virus) है। चीन में डॉक्टरों ने इसने वायरस को लेकर चेतावनी जारी की है। इस वायरस ने चीन में अब तक दर्जनों लोगों को संक्रमित किया है। चीन में फैला हुआ ये नया वायरस जानवरों से फैल रहा है। इस नए वायरस से चीन के सेडोंग और हेनान में 35 लोग संक्रमित हो चुके हैं। डॉक्टरों के मुताबिक ये बहुत ही गंभीर संक्रमण है। यह वायरस लिवर और किडनी पर अटैक कर रहा है। हालांकि अभी इसकी वजह से किसी मौत का मामला सामने नहीं आया है।

क्या है लांग्या वायरस के संक्रमण का लक्षण -

लांग्या वायरस (Langya Virus) से संक्रमित व्यक्तियों में फ्लू के तरह लक्षण दिखाई देते हैं। संक्रमित व्यक्तियों में थकान, खांसी और मितली के लक्षण दिखाई दिए हैं। गले के स्वैब से लिए गए सैंपल की जांच से इस वायरस का पता चला है। इस वायरस के स्टडी करने वाले स्कॉलर्स का कहना है कि यह वायरस जानवरों से फैला हुआ है।।
Raju Srivastava- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक, एम्स में कराया गया भर्ती
पहली बार इस वायरस का पता साल 2019 में एक स्टडी के दौरान चला था।