Ladakh News : लद्दाख में अस्पतालों-स्कूलों के 100 मीटर के दायरे को 'शांत क्षेत्र' घोषित किया गया

Screenshot 2023 02 09 162334
Ladakh News: 100 meter radius of hospitals-schools in Ladakh declared as 'quiet zone'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:37 AM
bookmark
Ladakh News : लद्दाख प्रदूषण नियंत्रण समिति (Ladakh Pollution Control Committee) ने अस्पतालों और स्कूलों के आसपास के 100 मीटर के क्षेत्र को 'शांत क्षेत्र' घोषित किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों के मुताबिक, "अस्पतालों, स्कूलों और अदालतों के आसपास के 100 मीटर के क्षेत्र को 'शांत क्षेत्र' घोषित किया गया है और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।"

Ladakh News :

  एलपीसीसी ने इलाके को चार क्षेत्रों औद्योगिक क्षेत्र, वाणिज्यिक क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र और शांत क्षेत्र में वर्गीकृत किया है। औद्योगिक, वाणिज्यिक, आवासीय और शांत क्षेत्रों के लिए दिन में ध्वनि सीमा क्रमश: 75 डेसिबल, 65 डेसिबल, 55 डेसिबल और 50 डेसिबल निर्धारित की गई है।वहीं, रात में इन क्षेत्रों के लिए ध्वनि सीमा क्रमश: 70 डेसिबल, 55 डेसिबल, 45 डेसिबल और 40 डेसिबल निर्धारित की गई है।

RAJSTHAN-HARIYANA-UP TO BIHAR: बिहार जा रही 2 लाख की शराब बरामद, 2 दबोचे

अगली खबर पढ़ें

KERALA NEWS: बाघ को मृत देखने वाला व्यक्ति फांसी पर लटका मिला

Capture 8
KERALA NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:45 PM
bookmark
KERALA NEWS:  वायनाड (केरल)। केरल के पहाड़ी वायनाड जिले में हाल में एक बाघ को मृत देखने वाला 56 वर्षीय एक व्यक्ति इस मामले में वन अधिकारियों द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को फांसी पर लटका मिला।

KERALA NEWS

पुलिस ने बताया कि हरिकुमार (56) के पड़ोसियों ने उसका शव अंबुकुथमाला में उसके घर के समीप फांसी पर लटका पाया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि हरिकुमार ने जाल में फंसने के बाद हुई बाघ की मौत के मामले में पूछताछ के लिए वन अधिकारियों द्वारा कई बार बुलाये जाने से परेशान होकर अपनी जान दी। बहरहाल, वन अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने हरिकुमार से बस एक बार इस घटना के बारे में पूछताछ की थी। स्थानीय लोगों ने हरिकुमार की मौत की जांच तथा उसे कथित रूप से परेशान करने वाले वन अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए राजमार्ग भी जाम कर दिया । हरिकुमार की पत्नी ने भी आरोप लगाया है कि एक वन अधिकारी ने बुधवार रात को उसके पति को फोन किया था और धमकाया था।

RAJSTHAN-HARIYANA-UP TO BIHAR: बिहार जा रही 2 लाख की शराब बरामद, 2 दबोचे

GDA KA पीला पंजा: तनी DM की भौंवे, तब ति​गरी में दौड़ा पीला पंजा

अगली खबर पढ़ें

National Political News : जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा: प्रधानमंत्री मोदी

Screenshot 2023 02 09 154222
National Political News : The more mud you throw, the more the lotus will bloom: Prime Minister Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:38 PM
bookmark
National Political News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narender Modi ) ने अडाणी समूह (Adani Group ) से जुड़े मामलों पर विपक्षी दलों के आरोपों के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि उनके ऊपर जितना कीचड़ उछाला जाएगा, कमल उतना ही खिलेगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने यह बात कही। ‘‘कमल’’ केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनाव चिह्न है।

National Political News :

  प्रधानमंत्री ने जैसे ही जवाब देना आरंभ किया वैसे ही कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्य आसन के निकट आ गए और नारेबाजी करने लगे। सदस्यों की नारेबाजी के बीच मोदी ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने महत्वपूर्ण सदन में कुछ लोगों का व्यवहार, कुछ लोगों की वाणी ना सिर्फ सदन को बल्कि देश को निराश करने वाली रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रकार की प्रवृत्ति के सदस्यों को मैं यही कहूंगा... ‘कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल । जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल।’... अच्छा ही है। जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा।’’ मोदी ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि इसलिए कमल खिलाने में उनका भी प्रत्यक्ष व परोक्ष योगदान है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि कांग्रेस ने साठ सालों में देश में मजबूत बुनियाद रखी और मोदी उसका श्रेय ले रहे हैं। मोदी ने कहा कि जब 2014 में वह देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्हें नजर आया कि 60 साल में ‘‘कांग्रेस के परिवार’’ ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि उनका इरादा नेक होगा, लेकिन उन्होंने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए हैं। जब वह गड्ढे खोद रहे थे... छह-छह दशक बर्बाद कर दिए थे उस समय दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के शिखरों को छू रहे थे... आगे बढ़ रहे थे।’’प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्षी सदस्य अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित किए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।

New Delhi News : कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा, अडाणी के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया