कौन बनेगा प्रधानमंत्री के बाद कौन बनेगा मंत्री ?

BJP. fLAG
कौन बनेगा मंत्री
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:51 AM
bookmark
कौन बनेगा मंत्री :  लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। कौन बनेगा प्रधानमंत्री? के सवाल का उत्तर आ चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं। इसके साथ ही पूरे भारत में एक नया सवाल पूछा जा रहा है। यह सवाल उत्तर प्रदेश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पूछा जा रहा है कि कौन-कौन बनेगा केन्द्र में मंत्री? सवाल NDA से जुड़े हुए हर दल के कार्यकर्ता पूछ रहे हैं।

कहां से कौन-कौन बनेगा मंत्री

भारतीय जनता पार्टी से लेकर NDA गठबंधन में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ता तथा नेता यही पूछ रहे हैं कि रविवार 9 जून 2024 को शपथ लेने वाली NDA की सरकार में कौन-कौन सांसद मंत्री बनेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमितशाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे कुछ नेताओं का मंत्री बनना तो तय है ही। इनके अलावा भाजपा तथा NDA का प्रत्येक सांसद मंत्री बनने की लाइन में लगा हुआ है। कोई विश्लेषण करने की बजाय हम इतना ही बता सकते हैं कि रविवार 9 जून 2024 को दोपहर 12.00 बजे तक तय हो जाएगा कि केन्द्र सरकार में कौन-कौन बनेगा मंत्री? हम और आप मिलकर प्रतीक्षा करते हैं कि कौन बनेगा मंत्री ?

मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से बदल गए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के सुर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

CISF कुलविंदर कौर के सपोर्ट में उतरे बजरंग पुनिया, कह दी बड़ी बात

CISF Kulwinder Kaur
Kangana Ranaut Slapped
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:52 PM
bookmark
Kangana Ranaut Slapped : हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद देश के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। गुरुवार को खबर आई थी कि चडीगढ़ के एयरपोर्ट पर बॉलीवुड क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को एक CISF की महिला जवान के तमाचा जड़ दिया था। इस मामले के बाद पूरे सोशल मीडिया में हडकंप मच गया जिसके बाद CISF कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर (CISF Kulwinder Kaur) को सस्पेंड कर दिया गया। इस पूरे मामले के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल खड़े कर दिए। किसी ने CISF कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर की निंदा की तो किसी ने उन्हें शेरनी करार दिया। वहीं अब कुलविंदर कौर के सपोर्ट में पंजाब के किसान सहित भारतीय पहलवान और ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) उतरे हैं।

Kangana Ranaut Slapped

CISF Kulwinder Kaur को जहां कई लोग गलत बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उसके समर्थन में भी उतर आए हैं। अगर बात करें कुलविंदर कौर की तो वो साल 2009 में सीआईएसएफ में शामिल हुई थी और 2021 से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कार्यरत हैं। 35 वर्षीय कुलविंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं। कुलविंदर कौर के पति भी CISF में कर्मचारी हैं। कुलविंदर के भाई शेर सिंह एक किसान नेता और किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठन सचिव हैं।

CISF के सपोर्ट में क्या बोले बजरंग पुनिया

Bajrang Punia ने CISF जवान कुलविंदर कौर के सपोर्ट में उतरकर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग। अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए। सरकारी जुल्म से किसान मारे गए उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को।

कंगना को मिली है गलती की सजा- Sarwan Pandher

किसान नेता सरवन पंढेर महिला जवान के सोपर्ट में उतरते हुए कहा है कि, 'हमारे पास ऐसी खबरें आई कि कंगना की तरफ से भी बदतमीजी की गई है इसके बाद कुलविंदर ने थप्पड़ मारा है। वह पहले भी किसानों, मजदूरों पर पहले भी इस तरह क बयान देती रहीं हैं। इसलिए पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए।' हालांकि उन्होंने कहा कि हम इस घटना को जस्टिफाई नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने CISF जवान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी चेतावनी दी है। पंढेर का कहना है, थप्पड़ मारने वाली लड़की कुलविंदर कौर कपूरथला के महिवाल से संबंधित बताई जा रही है। कंगना रनौत ने पहले भी किसानों और उनकी मां बहनों के बारे में कई तरह की बातें की हैं। जिसकी वजह से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। कंगना रनौत ने किसान आंदोलन से जुड़ी महिलाओं के बारे में कहा था कि वे दिहाड़ी लेकर मोर्चे पर जाती हैं। मुझे लगता है कि यह उसी का परिणाम लगता है। थप्पड़ के बाद सोशल मीडिया पर कुलविंदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही है कि कंगना ने किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं को कहा था कि वो 100 रुपये लेकर आती हैं। इसीलिए उसको थप्पड़ मारा है। इसके साथ ही पंढेर ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर जूता फेंका गया था। केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई, थप्पड़ मारा गया। कई नेताओं पर इस तरीके की घटनाएं हुई हैं। इस तरह से लोग अपने गुस्से का इजहार करते हैं। इसलिए उनको गिरफ्तार करना और किसी तरह की कार्रवाई करना निंदा करने योग्य है। ये कोई जानबूझकर नहीं किया गया है। इत्तेफाक से भावना प्रकट की गई है। इस पर मोर्चा आगे की रणनीति विचार कर तय करेगा।

हम सामना करने को तैयार है- शेर सिंह

Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने की घटना पर CISF Kulwinder Kaur के भाई व किसान नेता शेर सिंह (Sher Singh) का कहना है कि, उनकी बहन ने जो किया हम उसके साथ हैं। पूरा परिवार उनके साथ खड़ा है और जो भी कार्रवाई होगी, हम उसका सामना करने के लिए तैयार हैं। पंजाब का हर एक नागरिक हमारे साथ है। शेर सिंह ने कहा की सिक्योरिटी चेक के दौरान वहां पर तल्खी हुई। इसके बाद यह सारा मामला हुआ है।

कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली CISF जवान हुई सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

कॉलेज से निकलकर पांच साल में कमा लिए सैकड़ों करोड़ रूपए

BATTERY SMART
Success Story
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 10:01 PM
bookmark

Success Story :  सफलता उसी को मिलती है जिसके हौंसलों में जान होती है। यह कहावत उत्तर प्रदेश के कानपुर IIT के दो छात्रों पर सटीक बैठती है। कानपुर IIT से पढ़ाई पूरी करके निकलते ही इन दो दोस्तों ने ऐसा काम किया कि मात्र पांच साल में 2900 करोड़ रूपए की कमाई कर डाली। इन दो दोस्तों की सफलता की यह कहानी लगातार सफलता के साथ आगे बढ़ रही है। दो दोस्तों की सफलता की इस कहानी को पढक़र प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा मिलेगी।

दो दोस्तों की सफलता की कहानी

समझ ही नहीं आ रहा है कि दो दोस्तों की सफलता की इस कहानी को कहां से शुरू किया जाए। चलिए शुरू करते हैं सफलता की इस कहानी को भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के IIT कॉलेज से पढ़ाई करने वाले दो दोस्त पुलकित खुराना और सिद्धार्थ सिक्का। 'बैटरी स्मार्ट' के संस्थापक हैं। उन्होंने अपनी स्टार्टअप कंपनी 2019 में शुरू की थी। इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) इकोसिस्ट में बैटरी स्मार्ट (battery smart) ने अहम भूमिका निभाई है। बैटरी स्मार्ट इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और ई-रिक्शा के लिए बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क के तौर पर काम करती है। इस वेंचर से पहले दोनों दोस्तों ने 2015 में बस पूलिंग एप्लीकेशन पर हाथ आजमाया था। आज बैटरी स्मार्ट देश के 25 शहरों में ऑपरेट करती है। अपनी शुरुआत से चंद सालों में यह करोड़ों की कंपनी बन चुकी है। एडवांस्ड तकनीक का इस्तेसमाल करके 'बैटरी स्मार्ट' कंपनी बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन वाहन ऑपरेटरों को केवल कुछ मिनटों में डिस्चाज्र्ड बैटरियों को पूरी तरह चार्ज्डम बैटरियों के साथ अदला-बदली यानी स्वैप करने की सुविधा देती है। इससे डाउनटाइम कम होता है और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है।

बैटरी स्मार्ट की ग्रोथ जबर्दस्त रही

Success Story 

ईवी की स्वीकृति में प्रमुख बाधाओं में से एक लंबा चार्जिंग टाइम रहा है। बैटरी स्मार्ट कंपनी इस समस्या का सीधा सॉल्यू्शन देती है। कंपनी का बैटरी-स्वैपिंग सॉल्यू्शन खर्चीली चार्जिंग जरूरत को समाप्त कर देता है। बैटरी स्मार्ट की ग्रोथ जबर्दस्त रही है। यह वर्तमान में 25 शहरों में ऑपरेट करती है। इसमें राजस्थान से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक के शहर शामिल हैं। नवीनतम फंडिंग राउंड उसे मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और कोलकाता जैसे बड़े महानगरों में अपनी सेवाएं बढ़ाने में मदद करेंगे। पुलिकत खुराना तथा सिद्धार्थ सिक्का ने कंपनी चलाने के लिए निवेशकों से 4.5 करोड़ डॉलर उठाए हैं। इन निवेशकों में अकेशिया इंक्लूजन लिमिटेड, एमयूएफजी बैंक, ब्लूम वेंचर्स, द इकोसिस्टम इंटीग्रिटी फंड और ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट शामिल हैं। यह पूरा निवेश इन दोनों दोस्तों को इनकी कंपनी को पांच साल में 2830 करोड़ रूपए की वैल्यू के कारण मिला है। पुलकित खुराना और सिद्धार्थ सिक्का का मुख्य फोकस इलेक्ट्रिक थ्री-वीलर मार्केट पर रहा है। खासकर ड्राइवर-ओन्ड सेगमेंट पर, जो कंपनी के ज्यादातर राजस्व में योगदान करता है। कंपनी ने अपनी सेवाओं का इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में भी विस्तार किया है। इसमें व्यावसायिक उपयोग शामिल है।

अभी मंजिल दूर है

Success Story

IIT कानपुर से पढ़ाई पूरी करके 2830 करोड़ की कंपनी चलाने वाले पुलकित खुराना तथा सिद्धार्थ सिक्का की आंखों में अभी बहुत बड़े सपने हैं। इन दोनों का कहना है कि अभी तो मंजिल दूर है। उनकी योजना है कि वें अपनी कंपनी को भारत की सबसे बड़ी कंपनी बनाएंगे।

महिला की नेकी ने जीता लोगों का दिल, किया इंसानियत का हक़ अदा