इंग्लैंड में रनों की बारिश कर चुके हैं पंत, अब उपकप्तानी में बिखेरेंगे जलवा

Rishabh Pant 1
Rishabh Pant
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:42 AM
bookmark
Rishabh Pant :  भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट की जंग के लिए कमर कस चुकी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र में टीम इंडिया का पहला इम्तिहान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ है, जिसका आगाज़ 20 जून से होने जा रहा है।  इस श्रृंखला में एक नाम ऐसा है जिस पर सबकी निगाहें टिकी होंगी, वो नाम है टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत।

विदेशी विकेटकीपरों में पंत का रिकॉर्ड बेजोड़

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में जो मुकाम हासिल किया है, वह अब तक कोई भी विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज़ नहीं कर पाया। इंग्लिश सरजमीं पर पंत ने दो शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। 2018 में ओवल टेस्ट में 114 रन और 2022 में बर्मिंघम में 146 रन की उनकी पारियां आज भी याद की जाती हैं। यह उपलब्धि उन्हें खास बनाती है—क्योंकि अब तक किसी और विदेशी विकेटकीपर ने इंग्लैंड में दो टेस्ट शतक नहीं लगाए हैं।

अब तक ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 12 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 781 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 39.05 है, जो एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के लिहाज़ से बेहद प्रभावशाली है। वहीं अगर सिर्फ इंग्लैंड की धरती की बात करें, तो पंत ने 9 टेस्ट में 17 पारियों में 556 रन बनाए हैं—2 शतक और 2 अर्धशतक के साथ। यहां उनका औसत 32.70 रहा है।

अब नंबर पांच पर संभालेंगे मोर्चा

ऋषभ पंत ने इस सीरीज में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने की पुष्टि की है। टेस्ट क्रिकेट में यह एक बेहद रणनीतिक स्थान होता है, जहां आकर खेल का रुख बदला जा सकता है। पंत की आक्रामक शैली और हालिया फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत की जीत में उनका प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है।

Rishabh Pant

जस्टिस यशवंत वर्मा पर मंडराया महाभियोग का खतरा, सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

टूटे से नहीं टूटेगा कोहली का यह रिकॉर्ड, बाकी बल्लेबाजों के लिए महज सपना

Virat Kohli Record
Virat Kohli Record
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:29 PM
bookmark

Virat Kohli Record : भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर खुद को इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अमर कर लिया है। इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में उन्होंने ऐसा बल्लेबाजी प्रदर्शन किया, जो आज भी एशिया के किसी भी कप्तान के लिए एक मिसाल बना हुआ है। 2018 के इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान कोहली ने जो कारनामा किया, वह अब तक कोई भी एशियाई कप्तान नहीं दोहरा पाया है।

जब कोहली ने की  इंग्लैंड में रनों की बारिश

विराट कोहली ने 2018 की टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड की धरती पर 593 रन ठोककर आलोचकों को करारा जवाब दिया था। पूरी टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने 593 रनों की बेमिसाल पारी खेली, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। यह प्रदर्शन महज़ रन बटोरने का नहीं, बल्कि दबाव में नेतृत्व करने की विराट क्षमता का भी प्रमाण था। कोहली ने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को खामोश किया, बल्कि बतौर कप्तान एक ऐसा कीर्तिमान भी रच दिया, जो आज तक किसी भी एशियाई कप्तान — चाहे वह पाकिस्तान, श्रीलंका या बांग्लादेश से हो — के लिए अधूरा सपना ही बना हुआ है।

इंग्लैंड में सबसे सफल भारतीय कप्तान

कोहली न केवल रनों के मामले में, बल्कि जीत के आंकड़ों में भी अव्वल हैं। इंग्लैंड में उन्होंने बतौर कप्तान तीन टेस्ट मुकाबले भारत की झोली में डाले। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना किसी भी भारतीय कप्तान के लिए आसान नहीं होगा। कई भारतीय कप्तान इंग्लैंड में एक भी जीत दर्ज किए बिना लौट आए, ऐसे में कोहली की यह उपलब्धि और भी ज्यादा अहम हो जाती है।

अब कौन भरेगा विराट की जगह?

इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली  दोनों दिग्गजों की अनुपस्थिति में इंग्लैंड दौरे पर उतरेगी। कोहली के संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनका स्थान कौन लेगा, खासकर वह ऐतिहासिक चौथा क्रम, जहां से उन्होंने भारत के लिए न जाने कितनी बार मैच जिताऊ पारियां खेलीं। शुभमन गिल पर सबकी नजरें टिकी हैं। क्या वह विराट की विरासत को आगे बढ़ा पाएंगे? इंग्लैंड में 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ भारत के लिए एक नई कहानी लिखने का मौका है। हालात चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन टीम युवा जोश और आत्मविश्वास से भरी है। कोहली भले इस बार मैदान पर न हों, लेकिन उनकी विरासत हर खिलाड़ी के भीतर ऊर्जा बनकर मौजूद रहेगी।      Virat Kohli Record

ग्रेटर नोएडा में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल, अब हर सेक्टर होगा ग्रीन जोन

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

टेस्ट चैंपियंस की घर वापसी, जोहानसबर्ग एयरपोर्ट पर हुआ जबरदस्त स्वागत

Photo 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:40 AM
bookmark

South African cricket team :  27 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतकर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम जब स्वदेश लौटी, तो जोहान्सबर्ग के ओ.आर. ताम्बो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऐतिहासिक पल देखने को मिला। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का ताज पहनकर लौटी प्रोटियाज टीम का जोरदार स्वागत किया गया। कप्तान टेम्बा बावुमा टेस्ट चैंपियनशिप की गदा (Mace) हाथ में लिए सबसे आगे थे, उनके पीछे पूरे दल ने विजेता की गरिमा के साथ एयरपोर्ट पर कदम रखा। 14 जून को लंदन में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर दक्षिण अफ्रीका ने न सिर्फ पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया, बल्कि 1998 के बाद पहली बार कोई ICC टूर्नामेंट भी जीता। यह जीत उस देश के लिए खास मायने रखती है, जिसे बरसों से 'चोकर्स' कहकर पुकारा जाता रहा था।

खेल मंत्री भी हुए शामिल

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस ऐतिहासिक लम्हे को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा – “वर्ल्ड चैंपियंस की घर वापसी पर ऐतिहासिक स्वागत! हमारी प्रोटियाज मेन्स टीम, हमारे हीरो। खेल मंत्री गेटन मैकेंजी ने टीम का आत्मीयता से स्वागत किया।जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर टीम के सम्मान में एक विशेष मंच तैयार किया गया, जहां हजारों प्रशंसकों ने तालियों और नारों से अपने नायकों का स्वागत किया। खिलाड़ियों ने मंच से लोगों का अभिवादन किया, इस पूरे आयोजन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

साउथ अफ्रीका ने खत्म किया ट्रॉफी का सूखा

1998 की चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से ICC स्तर पर दक्षिण अफ्रीका की झोली खाली रही थी। लेकिन अब WTC जीत के साथ न सिर्फ इस सूखे पर विराम लगा है, बल्कि टीम ने खुद को बड़े मुकाबलों का दबाव झेलने वाली टीम के रूप में भी स्थापित किया है। बता दें  कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक खेले गए तीन फाइनल में तीन अलग-अलग विजेता मिले हैं। 2019 में न्यूजीलैंड, 2023 में ऑस्ट्रेलिया और 2025 में दक्षिण अफ्रीका। वहीं भारत दो बार फाइनल में पहुंचा लेकिन खिताब जीतने में असफल रहा।

South African cricket team

तेज रफ्तार, अचूक वार, ईरान की नई मिसाइल बनी इजरायल के लिए नया सिरदर्द

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।