मेड इन इंडिया' तेजस, 'हल्का युद्धक विमान' जो चमकायेगा देश की किस्मत

तेजस  हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित एक जेट लड़ाकू विमान है

Taj e1701075639158
Tejas
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2023 08:11 PM
bookmark
Tejas : तेजस  हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित एक जेट लड़ाकू विमान है। यह एक स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट विमान है जो किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है। इसमे प्रधान मंत्री ने बैंगलूरु से उड़ान भरी थी। इस लड़ाकू विमान को तेजस नाम पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दिया था। आइये जानते हैं कुछ खास बातें इस स्वदेशी लड़ाकू विमान के बारें में जिसमे अमेरिका के साथ अन्य दशों ने भी अपनी रुचि दिखाई ।

तेजस एक लड़ाकू विमान:

तेजस स्वदेशी लड़ाकू विमान हैं जिसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और अन्य निजी कंपनियों के सहयोग से डिजाइन किया है। इसका विकास 'हल्का युद्धक विमान' या (एलसीए) नामक कार्यक्रम के अन्तर्गत हुआ है जो 1980 के दशक में शुरू हुआ था। यह बिना पूँछ का, कम्पाउण्ड-डेल्टा पंख वाला विमान है। यह एक सीट और एक इंजन वाला विशेष तरीके से काम करने  वाला एक लड़ाकू विमान हैं । इसका नौसेना संस्करण भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोतों से उड़ान भरने में सक्षम है। यह समकालीन सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों की अपनी श्रेणी में सबसे छोटा और हल्का विमान है।जिसे वायु रक्षा, जासूसी और हमलों के लिए डिजाइन किया गया है।इस विमान के विकास ने भारत में एक मजबूत एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में भी मदद की है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा 'तेजस' नाम:

तेजस 1983 मे बनना शुरु हो गया था।18 साल की कड़ी मेहनत के बाद जनवरी 2001 मे इस विमान ने पहली बार आसमान में उड़ान भरी थी। 2016 मे इसे भरतीय वायू सेना मे शामिल किया गया था। इसे एक सफल उड़ान भरने मे तीन दशक लग गये थे।विमान का आधिकारिक नाम तेजस 4 मई 2003 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था।तेजस नाम रखते वक्त प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कहा था कि ये संस्कृत शब्द है, जिसका मतलब ‘चमक’ है।

तेजस की तकनीकी खूबियाँ:

तेजस विमान में अनेक खूबियाँ है ये 4,000 किलोग्राम का पेलोड ले जा सकता है । तेजस की लंबाई 13.20 मीटर पंखो का फैलाव 8.20 मीटर और ऊंचाई 4.40 मीटर है । विमान का अधिकतम टेकऑफ वजन 13,500 किलोग्राम है ।तेजस की अधिकतम  रेंज 13,500 किलोग्राम है ।विमान की अधिकतम गति 1.8 मैक है।बेहद कम जगह यानी 460 मीटर के रनवे पर टैकऑफ करने की क्षमता।रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो तेजस आठ से नौ टन भार ले जा सकता है।

विदेशों ने भी इस विमान को खरीदने मे दिखाई रुचि:

अमेरिका समेत कई देशों ने इसे खरीदने मे दिखाई है दिलचस्पी। साल 2022 मे भारत के रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संसद को सूचित किया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और फिलीपींस उन छह देशों में से थे जिन्होंने भारत के तेजस विमान में दिलचस्पी ज़ाहिर की थी। अमेरिका, रूस, चीन और फ्रांस जैसे देश अपने लड़ाकू विमान बेच रहे हैं। इसके अलावा, साल 2017 से साल 2023 तक एयर इंडिया शो सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में इस विमान की ताकत दिखाई गई।

एयरस्पेस उद्योग जगत मे विशेष उपलब्धि:

Tejas विमान ने भरतीय  एयरस्पेस उद्योग जगत में नयें अवसर प्रदान कियें हैं । यह भरतीय एयरस्पेस उद्योग जगत मे महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है । यह स्वदेशी रूप से उन्नत सैन्य हार्डवेयर विकसित करने और उत्पादन करने की भारत की क्षमता का प्रतीक है। तेजस विमान से देश के सैन्य अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) एयरोस्पेस ने प्रधानमंत्री की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान एमके-टू-तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन बनाने को लेकर एचएएल के साथ एक समझौता किया था।

उत्तरकाशी सुरंग हादसा : मशीने भी हो गई फेल, जानें अब कैसे बाहर निकाले जाएंगे मजदूर

अगली खबर पढ़ें

Bihar News: सीवान में दो बहनों को हुआ इश्क, रचाई शादी, समलैंगिक रिश्ते पर परिवार ने जताई आपत्ति तो पहुंची थाने

Siwan news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:00 PM
bookmark
Bihar News: सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को भले ही मान्यता नहीं दी हो लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों से इससे जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। ताजा मामला बिहार के सीवान से जुड़ा है जहां दो बहनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया। दोनों युवतियों ने पति-पत्नी के रूप में शादी भी रचा ली है। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो परिवार में भूचाल आ गया। परिजनों ने दोनों को काफी समझाया-बुझाया लेकिन दोनों अपने संबंधों पर अड़ी रहीं और परिजनों की दबाव को लेकर थाने पहुंच गई।

पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार

दोनों मौसेरी बहनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई हैं। उन्होंने पटना के एसएसपी को लिखित आवेदन देकर खुद की सुरक्षा की मांग की हैं। आवेदन में बहनों ने कहा कि वे अहमद थाना क्षेत्र के एचएच नगर निवासी खुर्शीद अहमद की बेटी निवासी रोशनी खातून (21) और तरवार थाना क्षेत्र के मंजूर आलम की बेटी तराना खातून (18) है। वे तीन सालों से साथ रही हैं। और पिछले 31 अक्टूबर को शादी कर पति-पत्नी के रूप में संबंध कायम कर लिया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया

युवतियों ने पुलिस शिकायत में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया और कहा कि समलैंगिक संबंधों के साथ रहना कोई अपराध नहीं है। ऐसे जोड़ों को समाज में रहने की व्यवस्था करने और सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है। युवतियों ने कहा कि उन्हें उनके घरवालों से खतरा है।

परिवार समलैंगिक विरोधी है

उधर, परिजनों का कहना है दोनों घर से भागकर पटना आ गईं और साथ रहने लगीं। दोनों के संबंधों में पता लगने के बाद उन्होंने आपत्ति जाहिर की लेकिन दोनों पर समलैंगिक विवाह करने का जुनून सवार था। लेकिन युवतियों ने कहा कि दोनों एक धर्म की हैं, आपस में रिश्तेदार भी हैं फिर किसी को परेशानी क्या है? दोनों ने परिवार पर समलैंगिक विरोधी होने का आरोप लगाया है। युवतियों के आवेदन पर दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया लेकिन बवाल के अलावा कुछ नहीं हुआ। आखिरकार परिजन अपने घर लौट गए। ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh Election 2023: सुकमा में मतदान के बीच नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 1 जवान घायल ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस एक्सीडेंट: बिहार ट्रेन दुर्घटना के चलते पीछे आ रही सभी ट्रेनों को किया जाएगा डायवर्ट

WhatsApp Image 2023 10 11 at 10.00.30 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Oct 2023 04:05 PM
bookmark
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस एक्सीडेंट: बिहार राज्य के बक्सर जिले में हुए बड़े ट्रेन हादसे की वजह से दिल्ली असम रूट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। पीछे आ रही सभी ट्रेनों के डाइवर्जन की खबर सामने आई है। दरअसल देर रात दिल्ली आनंद विहार से चलकर कामाख्या गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बिहार राज्य के बक्सर जिले के अंतर्गत आने वाले रघुनाथपुर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रात करीब 9.35 बजे बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन की पश्चिमी गुमटी के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से नीचे उतर गई। इस बड़े हादसे में चार लोगों के मौत की खबर सामने आई है, जबकि 100 से भी अधिक लोगों के घायल होने की खबर आई है। घायलों में कई लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल सुरक्षा कार्य जारी है।

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस एक्सीडेंट: हादसे के चलते प्रभावित होंगी कई ट्रेनें -

बिहार ट्रेन दुर्घटना के चलते दिल्ली असम रूट की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के डायवर्सन की भी खबर सामने आई है। सूचना के मुताबिक नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस जो की दिल्ली से होकर कामाख्या जा रही थी उसके दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दिल्ली मे पीछे से आ रही ट्रेनों को दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से डायवर्ट किया जायेगा । इन ट्रेनों में ब्रह्मपुत्र मेल, राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का नाम शामिल।

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे को लेकर रेलमंत्री अश्विन वैष्णव का ट्वीट :

रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने बिहार में हुए नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे को लेकर एक प्लेटफार्म पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि -"बक्सर डिरेलमेंट साइट पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारी और स्थानीय निवासी सभी एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वार रूम संचालित हो रहा है।" आगे उन्होंने लिखा है कि - रेस्क्यू ऑपरेशन जल्दी ही पूरा हो जाएगा, इसके बाद पटरिया को पुनर्संचलित करने कार्य किया जायेगा।

Bihar Train Accident: हेल्पलाइन नंबर जारी, इन नंबरों पर करें संपर्क