CBSE के रिजल्ट में छा गए उत्तर प्रदेश के बच्चे, गाड दिए झंडे

CSBE
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:28 PM
bookmark
UP News : सोमवार को जारी हुए CBSE बोर्ड के रिजल्ट में उत्तर प्रदेश के बच्चे छा गए हैं। एक से बढक़र एक नम्बर अर्जित करने वाले उत्तर प्रदेश के बच्चों ने १२वीं के रिजल्ट में झंडे गाड दिए हैं। उत्तर प्रदेश के अनेक बच्चों ने १२वीं में ५०० में से ४९७ तथा ४९९ तक नम्बर हासिल किए हैं। उत्तर प्रदेश के तमाम माता-पिता अपने बच्चों की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होनहार साबित हुए अनेक बच्चे

अकेले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ही बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बच्चों ने १२वीं के रिजल्ट में खूब नाम रोशन किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में केएल स्कूल की राम्या सिंघल और दीवान स्कूल की मानसी ने ९९.४ प्रतिशत अंक पाकर १२वीं में जिले में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए। ये दोनों ही छात्राएं ह्यूमैनिटीज से हैं। वहीं, एमपी जीएस स्कूल की प्रियांशी भाटिया ने ९७.६ प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रियांशी भाटिया के इंग्लिश में ९५, हिस्ट्री में ९८, पॉलीटिकल साइंस में ९८, पेंटिंग १०० और ज्योग्राफी में ९७ नंबर आए है। उधर, केएल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा भुवि चुग के ९९ फीसदी अंक आए है। केएल की ही छात्रा काम्या चोपड़ा के ९९ फीसदी और श्रुति अग्रवाल के ९८.४ प्रतिशत अंक आए है। उधर, मेरठ के दीवान पब्लिक स्कूल के १२वीं के छात्र जयेश मोहन के ७५ प्रतिशत नंबर आए हैं। जयेश मोहन के अंग्रेजी में ९५, फिजिकल एजुकेशन में ८५ और केमिस्ट्री में ७२ नंबर आए। उत्तर प्रदेश के ही मुजफ्फरनगर शहर में स्थित डीएस पब्लिक स्कूल की छात्र ऋतिका चौधरी ने जिले में सबसे ज्यादा प्रतिशत अंक हासिल किए है।

UP News

ऋतिका के ५०० में से ४९७ यानी ९९.४ फीसदी अंक आए। शामली में सोमवार को सीबीएसई १२वीं व १०वीं का रिजल्ट जारी हुआ। पहले १२वीं का रिजल्ट जारी हुआ। इसके बाद एक बजे १०वीं का रिजल्ट आया। रिजल्ट आने पर विद्यार्थियों में खुशी का माहौल बना रहा। शामली जिले में १२वीं में सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल शामली की छात्रा अविशा सिंह ने सबसे अधिक ९९.२ प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, १०वीं में अर्पण पब्लिक स्कूल थानाभवन की छात्रा दिशा भवानी ने ९८.६ प्रतिशत अंक हासिल किए।

छा गए नोएडा के बच्चे

उत्तर प्रदेश के ही नोएडा गौतमबुद्धनगर की बात करें तो उत्तर प्रदेश के नोएडा के बच्चों ने भी CBSE के रिजल्ट में खूब कमाल किया है।  नोएडा के सेक्टर-44 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं की छात्रा सुरभि मित्तल ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉप किया है। उन्होंने सीबीएसई की परीक्षा में जिला स्तर पर टॉप कर अपने माता-पिता के साथ गौतमबुद्ध नगर जिले का नाम रोशन किया है। वो 99.2 % अंक और 496/500 मार्क्स लाकर जिले की टॉप बनी है। खास बात यह है कि सुरभि ने ह्यूमैनिटीज में टॉप किया है। उन्होंने बताया कि एग्जाम की तैयारी के लिए वह पूरे साल मेहनत से दिन में रोजाना 9-10 घंटे पढ़ाई करती थीं। इसके अलावा गणित और इकोनॉमिक्स की तैयारी के लिए ट्यूशन ली थी।  सुरभि ने बताया की एमिटी इंटरनेशल स्कूल में दिसंबर से प्रैक्टिस पेपर्स शुरू हो जाते हैं।

UP News

इससे मुझे ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली और सुस्त नहीं पड़ी। वहीं डीपीएस की छात्र सानिया गौतम ने साइंस ट्रिप में 99.6 % अंक लाकर नोएडा व परिवार का नाम रोशन किया है सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के परिणाम में नोएडा (गौतमबुधनगर) के छात्रों ने बीते वर्ष की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। नोएडा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर नोएडा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। नोएडा के सेक्टर 121 स्थित नोएडा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र नीलाद्री पलाई 93.80% आदित्य कुमार 89.40% हिमांशु तिवारी 89.20 % मुस्कान मिश्रा 88.80% तथा सत्यम कुमार झा ने 88.80 प्रतिशत अंक लाकर नोएडा का नाम रोशन किया है।  UP News

सीबीएसई बोर्ड के टॉपर छात्र जिन पर नोएडा शहर को है गर्व

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में उठ खड़ी हुई राहुल गांधी की शादी की बात

Raul
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:07 PM
bookmark
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। ऐसा ही सोमवार को उत्तर प्रदेश की एक जनसभा में हो गया। उत्तर प्रदेश की इस जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट मांगने आए थे। उन्हें क्या पता था कि उत्तर प्रदेश के वोटर वोट की बात करने की बजाय उनकी शादी की बात करने लगेंगे। मजबूरी में राहुल गांधी को भी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को शादी की बात का जवाब देना ही पड़ा।

राहुल गांधी जल्दी ही करेंगे शादी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें जल्दी ही शादी करनी पड़ेगी। दरअसल उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उत्तर प्रदेश की इस रैली में जैसे ही राहुल गांधी का संबोधन खत्म हुआ तो भीड़ ने उनसे जोर-जोर से सवाल पूछना शुरू कर दिया। भीड़ बार-बार एक ही सवाल दोहरा रही थी कि राहुल शादी कब करेंगे? जब राहुल ने भीड़ को जोर से आवाज लगाते सुना तो उन्होंने अपने आसपास खड़े लोगों से पूछा कि भीड़ क्या सवाल पूछ रही है। जब खुद ही उन्हें सवाल सुनाई दे गया तो उन्होंने कहा,'अब जल्द ही करनी पड़ेगी।'

Uttar Pradesh News

बता दें कि केरल के वायनाड से सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी वायनाड सीट पर पहले ही मतदान हो चुका है। इसके अलावा वह यूपी की रायबरेली सीट से भी INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर 20 मई को वोटिंग होनी है। राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी ने इस लोकसभा सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। प्रियंका ने तो बकायदा रायबरेली के लिए एक विशेष अभियान लॉन्च किया है, जिसमें वह एक दिन में करीब 16 गांवों का दौरा कर रही हैं।

Uttar Pradesh News

इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि 17 मई को रायबरेली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की साझा रैली भी होने वाली है। हाल ही में कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में INDIA ब्लॉक के बैनर तले मेगा रैली की थी। सपा की इस रैली में इंडिया ब्लॉक के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की थी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है, बीजेपी की देश में सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने जा रही है, आप लोग लिखकर ले लो।  Uttar Pradesh News

बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय होने के बाद बदला समीकरण, जानें कहां और क्यों होगा बीजेपी को नुकसान?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय होने के बाद बदला समीकरण, जानें कहां और क्यों होगा बीजेपी को नुकसान?

BJP
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:23 PM
bookmark
UP News : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत गर्म है। वहीं अगर यूपी की बात करें तो यहां 19 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चुनाव की शुरुआत हुई। लेकिन मतदान की चर्चा से ज्यादा यहाँ उन सीटों की चर्चा रहीं जहाँ नामांकन के आखिरी समय में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ। अमेठी, रायबरेली और कैसरगंज लोकसभा सीट का नाम इसमें प्रमुख हैं। हालांकि, पहले कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटा फिर इसके बाद दिल्ली की राऊत एवेंन्यू कोर्ट से महिला पहलवानों के मामले में आरोप तय हुए। जिसके बाद से सियासी समीकरण बदले हुए नजर आ रहें हैं।

सीएम योगी ने कैसरगंज में की जनसभा

जिसको लेकर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी चिंतित नजर आ रहा है। क्योंकि इसका असर न सिर्फ कैसरगंज बल्कि देश की बची हुई लोकसभा सीटों पर भी देखने को मिल सकता है। बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों ने काफी दिन तक प्रदर्शन किया। वहीं बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। इसके बाद से जाट वोट बैंक और महिला पहलवानों को सपोर्ट करने वाले राज्यों की लोकसभा सीटों पर काफी असर देखने को मिल सकता है। हालांकि चुनाव प्रचार को धार देने के यूपी समेत बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व जुटा है। जिससे की नाराज वोटबैंक को वो साधने में कामयाब हो सकें। इसका उदाहरण बीते रविवार को कैसरगंज में सीएम योगी की हुई जनसभा से भी लगाया जा सकता है।

UP News

साँप भी मर गया और लाठी भी नहीं टूटी

वैसे भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट को लेकर काफ़ी मंथन किया उसके बाद जाकर यहाँ उम्मीदवार फ़ाइनल हो सका। इसकी दो वजह मानी जा रहीं हैं पहली ये कि महिला पहलवानों का पश्चिमी यूपी, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों और जाति वर्ग विशेष के लोग उनका सपोर्ट कर रहें थे तो वहीं दूसरा ये कि कैसरगंज, गोण्डा, अयोध्या समेत कई  लोकसभा सीटों पर ब्रजभूषण सिंह का प्रभाव हैं ऐसे में बीजेपी ने बीच का रास्ता निकालते हुए करण भूषण सिंह को चुनावी मैदान में उतारने का काम किया।बीजेपी की इस रणनीति पर एक कहावत एक दम फिट बैठती है कि साँप भी मर जाये और लाठी भी ना टूटे।

2014 में खुद नहीं लड़ना चाहते थे चुनाव

बता दें कि बृजभूषण शरण एक किस्सा सुनाते थे किस्सा यूं था कि 2014 में वह खुद नहीं बल्कि बेटे प्रतीक भूषण को लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें ही टिकट दिया। इस बार बृजभूषण खुद टिकट चाहते थे, लेकिन बेटे करण भूषण को टिकट मिला। शायद इसलिए क्योंकि क्षत्रिय वोट की नाराजगी की कोई आशंका न रहे। दूसरी बात करण भूषण पर कोई आरोप नहीं है। कुश्ती संघ से पांच साल से जुड़े होने की वजह से करण भूषण की पकड़ ठाकुर- यादव दोनों के बीच अच्छी कही जाती है। हालांकि वो बात अलग है कि बेटे को टिकट देने से बीजेपी का नुकसान भले ही ना हो लेकिन एक बात तो साफ है कि महिला पहलवानों के आरोप जरूर गंभीर थे शायद यही वजह भी रही कि कोर्ट से भी उनपर आरोप तय हुए।

UP News

तीन बार लोकसभा का जीते चुनाव

वहीं राजनीतिक जानकार कहते हैं कि पहले की तरह न सही, लेकिन बृजभूषण शरण सिंह का कैसरगंज और आसपास के इलाकों में दबदबा तो माना ही जाता है। जब बीजेपी एक एक सीट जीतना महत्वपूर्ण मान रही हो, निश्चित तौर पर कैसरगंज में कोई जोखिम तो नहीं ही उठाना चाह रही होगी। हिमाचल प्रदेश चुनाव में प्रेमकुमार धूमल की नाराजगी का खामियाजा तो भुगत ही चुकी है। धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर के होते हुए भी उनके संसदीय क्षेत्र में ही बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था। बृजभूषण शरण सिंह जो लगातार तीन बार से जीत चुके हैं। उसके बाद उनका टिकट कटना स्वाभिमान से समझौता करने जैसा ही कहा जा सकता है। UP News

उत्तर प्रदेश में वायरल हो गया कुत्ते वाला पति, थाने पहुंचा अजीब मामला

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।