उत्तर प्रदेश में भेड़ियों के बाद सियारों का आतंक, ग्रामीणों पर बोला हमला

Banda News
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 11:37 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जंगली जानवरों का आतंक जारी है। खूंखार जानवर आए दिन एक-एक को अपना शिकार बना रहे हैं। हाल ही में बहराइच का मामला देशभर में गरमाया हुआ था जिसने लोगों के दिल में दहशत पैदा कर दी है। अब जंगली जानवर लोगों पर अटैक करने के लिए बांदा जिले पहुंच चुके हैं और ग्रामीणों पर हमला बोल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी तहसील के बरेहटा गांव से जंगली जानवर के अटैक का ताजा मामला सामने आया है। जहां घर के बाहर सो रहे चार लोगों पर जंगली सियारों के झुंड ने हमला बोल दिया जिससे वो घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से एक सियार को मार डाला जबकि कुछ भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर घेराबंदी शुरू की और गांव में सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बस्ती में घुसा सियारों का झुंड

दरअयल ये पूरी घटना शनिवार रात की बताई जा रही है जब गांव के भोलू, लोचन, उर्मिला और भोलू की पत्नी अपने घर के बाहर सो रहे थे। देर रात लगभग छह सियारों का झुंड बस्ती में घुस आया और घर के बाहर सो रहे ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके से ग्रामीण दौड़ पड़े और सियारों को भगाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने सियार होने की पुष्टि की। बांदा के डीएफओ अरविंद कुमार ने बताया कि, घटनास्थल का मुआयना करने पर पुष्टि हुई कि हमलावर सियार थे न कि भेड़िये।

बाहर न सोने की दी सलाह

बता दें कि वन विभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वन विभाग ने गांव के लोगों को रात में सतर्कता बरतने और बाहर सोने से बचने की सलाह दी है। UP News

ग्रेजुएशन के बाद जॉब की बजाय करने लगे डकैती, YouTube से लिए थे चुराने के टिप्स

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

ग्रेजुएशन के बाद जॉब की बजाय करने लगे डकैती, YouTube से लिए थे चुराने के टिप्स

UP News 4 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Nov 2024 08:35 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शातिर बदमाशों का पहरा है। ऐसे में लोग अब इन इलाकों से गुजरने से भी कतराने लगे हैं। आए दिन पुलिस शातिर चोरों को हिरासत में लेती है लेकिन इसके बावजूद बदमाश सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर का बताया जा रहा है जहां पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर इलेक्ट्रॉनिक कटर, गैस सिलेंडर और अन्य औजार बरामद किए हैं।

यूट्यूब पर वीडियो देखकर सिखा चोरी करने का तरीका

जानकारी के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों ने बैंक की तिजोरी काटने का तरीका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा और दो अलग-अलग बैंकों में चोरी का प्रयास किया। पकड़े गए आरोपियों में से दो ग्रेजुएट हैं जबकि दो नाबालिग हैं। बताया जा रहा है कि पिछले पांच दिनों में इन बदमाशों ने बिजनौर के दो बैंकों में तिजोरी काटने की कोशिश की थी लेकिन तिजोरी की मजबूती के कारण वे असफल रहे। इस घटना के बाद से ही पुलिस अलर्ट हो गई और आरोपियों की जांच तेजी से करते हुए चोरों को एक अन्य बैंक में चोरी की साजिश रचते समय गिरफ्तार कर लिया।

PNB की शाखाओं में तिजोरी काटने की कोशिश

पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों में कार्तिक और शिव कुमार शामिल हैं, जो बिजनौर के जमालपुर पठानी और अलावलपुर गांव के रहने वाले हैं और दोनों ही ग्रेजुएट हैं। पुलिस ने इनके नाबालिग साथियों को भी हिरासत में लिया है जबकि एक अन्य साथी देव फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से बैंक की तिजोरी और गेट तोड़ने की तकनीक सीखी। 28 अक्टूबर को बंधन बैंक और उसके बाद 3 नवंबर को पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में तिजोरी काटने का प्रयास किया था। UP News

LLB के छात्र को लगा गंदा शौक, बन गया लुटेरा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नकाबपोश दरिंदों ने स्कूली बच्ची पर किया एसिड अटैक, कई दिनों से कर रहे थे पीछा

Acid Attack 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:31 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो नकाबपोश बाइक सवारों ने एक स्कूली छात्रा पर उस वक्त एसिड अटैक किया जब वो घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। एसिड छिड़ककर नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए जबकि छात्रा बुरी तरह से झुलस गई। इस पूरी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कई दिनों से कर रहे थे पीछा

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। जहां दो नाकाबपोश बाइक सवारों ने घर के बाहर झाड़ू लगा रही एक दसवीं की छात्रा पर तेजाब छिड़क दिया और भाग निकले। एसिड हमले में युवती का चेहरा झुलस गया जिसके बाद युवती को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों की मानें तो कुछ दिनों से दो युवक पीड़िता का लगातार पीछा कर रहे थे। ऐसे पीड़िता के पिता ने दोनों को समझाया भी लेकिन युवक नहीं माने और मौका पाते ही इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया।

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में एसपी ने कहा, पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करते हुए पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा, अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। UP News

हापुड़ का फेमस बार बन रहा नशेड़ियों का अड्डा, नशे में चूर युवक ने की स्टाफ की जमकर पिटाई

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।