Shahrukh Khan : आसनसोल में बनाया गया किंग खान का वैक्स स्टैच्यु

IMG 20230501 WA0001
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:08 PM
bookmark
बॉलीवुड के सुपरस्टार Shahrukh Khan का उनके फैंस में हमेशा काफी क्रेज़ रहता है और यह दीवानगी पठान मूवी के सुपरहिट होने के बाद और भी ज्यादा बढ़ गयी है। शाहरुख़ के प्रति उनके फैंस का कुछ ऐसा ही क्रेज़ बंगाल के आसनसोल में भी देखने को मिला है जहाँ मोहिशीला के प्रसिद्ध मूर्तिकार सुशांत रॉय ने बॉलीवुड किंग खान का मोम से बना पुतला बना कर अपने संग्रहालय में लगाया है। उन्होंने बताया कि संग्रहालय में आने वाले दर्शकों की इच्छा को जानते हुए उन्होंने Shahrukh Khan के पठान मूवी के लुक को वैक्स से क्रिएट किया है।

रविवार को हुआ उद्घाटन

आसनसोल में मौजूद इस संग्रहालय में अन्य भी कई प्रेरणादायक व्यक्तियों के मोम के पुतले मौजूद हैं जिनमें अब Shahrukh Khan के पठान लुक का पुतला भी शामिल हो गया है। इसका उद्घाटन बीते रविवार के दिन आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य मानस दास, बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, पार्षद रणवीर सिंह उर्फ जीतू सिंह, बबिता दास, व्यवसायी एवं समाजसेवी सचिन राय आदि की मौजूदगी में किया गया था।

Shahrukh Khan

इससे पहले आसनसोल के फेमस मूर्तिकार बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर रहे सुशांत सिंह राजपूत का भी वैक्स का पुतला बना चुके हैं। उन्होंने एक्टर की दुःखद मृत्यु के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यह वैक्स स्टैच्यु बनाया था।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by SRK_WORLD 🔵 (@srkian_dkc)

मैडम तुसाद की तर्ज पर बना रखा है संग्रहालय

आसनसोल के प्रसिद्ध मूर्तिकार सुशांत रॉय ने लंदन में मौजूद मैदम तुसाद वास्क म्यूजियम की तर्ज पर अपने घर में ही एक संग्रहालय खोल रखा है। इसमें बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्टर्स के वैक्स पुतलों के साथ साथ अन्य बुद्धिजीवियों के मोम से बने पुतले भी लगाए गए हैं। यह संग्रहालय आम जनता के लिए भी खुला हुआ है जहाँ लोग आकर अपने पसंदीदा कलाकारों और व्यक्तियों के वैक्स स्टैच्यु देख सकते हैं। अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, ममता बनर्जी, रविंद्र नाथ टैगोर, रोनाल्डो, सुभाष चक्रवर्ती, ज्योति बसु जैसे दिग्गज लोगों को आप यहाँ देख सकते हैं।

Anushka Sharma Birthday Special- रामनगरी अयोध्या से है अनुष्का शर्मा का खास नाता, जानें कैसे जुड़े हैं तार

अगली खबर पढ़ें

Anushka Sharma Birthday Special- रामनगरी अयोध्या से है अनुष्का शर्मा का खास नाता, जानें कैसे जुड़े हैं तार

Picsart 23 05 01 08 50 32 400
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:04 PM
bookmark
Anushka Sharma Birthday Special- अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की बेहतरीन और बेमिसाल अभिनेत्री हैं। अनुष्का ने बहुत ही कम समय में बहुत बड़ा नाम कमाया है। उनकी एक्टिंग की बात ही कुछ निराली है। कोई भी एक बार इनकी एक्टिंग को देख लेता है तो बस इनकी एक्टिंग का फैन हो जाता है। बॉलीवुड की इसी बेहतरीन अभिनेत्री का आज जन्मदिन है। इस मौके पर आइये जानते हैं कि इनका बॉलीवुड का ये फिल्मी सफर कैसा था।

राम जन्मभूमि से है अनुष्का का खास नाता -

ये बहुत ही कम लोग जानते हैं कि अनुष्का (Anushka Sharma) का जन्म रामनगरी अयोध्या में हुआ था। इनका जन्म 1 मई 1988 में अयोध्या में हुआ था। इन्होंने बॉलीवुड में हीरोइन बनने के बारे में कभी सोचा नहीं था। वो कहते हैं न इत्तेफाक से कुछ भी हो सकता है, तो बस इनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। असल में एक बार अनुष्का शॉपिंग करने बैंगलोर के एक शॉपिंग मॉल में गई थीं और वहीं डेनिम शॉप पर उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई जिसका नाम वेंडेल रॉड्रिक्स था। शायद वेंडेल का नाम आप सभी ने पहले भी सुना हो क्योंकि ये फैशन की दुनिया का एक बहुत ही पॉपुलर नाम है। बस वेंडेल ने अनुष्का को देखते ही उन्हें मॉडलिंग का ऑफर थमा दिया।

Anushka Sharma Birthday Special-

अनुष्का शर्मा की प्रोफेशनल लाइफ -

इसके बाद एक्ट्रेस राजी हो गईं और फिर उन्होंने एक फैशन शो में हिस्सा लिया। इन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत लैक्मे फैशन वीक से की। फिर ये वेंडेल रॉड्रिक्स के शो लेस वैम्पस का भी हिस्सा रहीं। बस यहीं से इनकी किस्मत चमक गई। इन्हें फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री से कॉल आई और ये यशराज फिल्म्स के लिए ऑडिशन देने पहुंच गईं। इन्होंने ऑडिशन में ऐसा कमाल किया कि ऑडिशन के बाद ही इन्होंने तीन फिल्में साइन कर दीं। अनुष्का की पहली फ़िल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' थी। इस फ़िल्म में अनुष्का किंग खान शाहरुख खान के साथ नज़र आई थीं। इसमें उनकी दमदार एक्टिंग से हर कोई प्रभावित हुआ था। इसके बाद अनुष्का 'बैंड बाजा बारात' और 'बदमाश कम्पनी' जैसी फिल्मों में भी नज़र आईं और लोगों का दिल जीता। फिर तो एक के बाद एक अनुष्का बेहतरीन फिल्मों की लड़ियां लगाती चली गईं और बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में शुमार हो गईं।

अनुष्का शर्मा की निजी जिंदगी -

प्रोफेशनल के बाद अब एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की भी चर्चा कर लेते हैं। तो हम बता दें कि अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है और दोनों की एक बेटी भी है। मां बनने के बाद अनुष्का ने एक्टिंग से थोड़ी दूरियां बना ली थीं लेकिन ब्रेक लेने के बाद एक बार फिर से अनुष्का एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। इसी साल अनुष्का चकदा एक्सप्रेस फ़िल्म में नज़र आएंगी। ये फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Varun Dhawan Birthday Special- वरुण के 11 साल के कैरियर की, ये हैं 10 टॉप फिल्में

 
अगली खबर पढ़ें

Salman Khan: बिना शादी किये ही पिता बनने की थी इच्छा। लेकिन...

IMG 20230430 191359
He wants to become father without getting married.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 May 2023 12:57 AM
bookmark
वैसे तो Salman Khan अपने फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ख़ास तरह की लोकप्रियता रखते हैं और इन दिनों वे अपनी सुरक्षा के कारण भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन अब उनकी तरफ से आया एक नया स्टेटमेंट काफ़ी चर्चा में बना हुआ है। जिसमें उन्होंने बिना शादी किये ही पिता बनने की इच्छा जाहिर की है।

क्या बोले Salman Khan?

हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार Salman Khan न्यूज़ चैनल के एक पॉपुलर शो आप की अदालत में नज़र आये थे जिसमें उन्होंने होस्ट रजत शर्मा के कई सारे रोचक सवालों का जवाब दिया। सवालों की इन्हीं श्रृंखला में ज़ब रजत शर्मा ने सलमान खान से कहा कि, "करण जौहर तो बिना शादी के ही पिता बन चुके हैं।" इस बात का जवाब देते हुए सलमान ने बताया कि वे भी ऐसा ही करना चाहते थे और इसकी उन्होंने प्लानिंग भी की थी लेकिन क़ानून के बदल जाने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने आगे भी बताया कि, " वे बच्चों को काफ़ी पसंद करते हैं लेकिन ज़ब एक बच्चा आता है तो उसकी माँ भी आती है। पर वे किड्स तो चाहते हैं लेकिन माँ उनके घर पर पहले से ही हैं। " अक्सर सलमान खान को उनके भतीजे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है। जिससे यह पता चलता है कि वे वाकई में बच्चों के बेहद करीब रहना पसंद करते हैं।

Salman Khan

सलमान ने अपनी शादी के बारे में भी बात करते हुए कहा कि अब उनके ऊपर शादी के लिए काफी प्रेशर आ रहा है जो कि उनकी फैमिली की तरफ से ही रहता है। पहले ज़ब भी शादी की बात हुई तो कभी उनकी तरफ से न हो गयी तो कभी सामने से न हो गया। लेकिन अब दोनों तरफ से ही न हो रही है। उन्होंने कहा कि अब वे 57 साल के हो गए हैं और उनके माँ बाप का यही कहना है कि अब जो भी हो बस आखिरी हो।

IPL-2023 : टीम की बल्लेबाजी से संतुष्ट, हर मैच में सभी खिलाड़ी नहीं चल सकते : बदानी