आम आदमी को बड़ा झटका, 16 महीने में थोक महंगाई ने छुआ आसमान

Wholesale inflation
Inflation Hike
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:38 PM
bookmark
Inflation Hike : देश की आम जनता को बढ़ती महंगाई के कारण बड़ा झटका लगा है। दरअसल जून महीने के लिए थोक महंगाई दर का आंकड़ा जारी हुआ है। जून के महीने में खान-पीने की चीजें महंगी होने की वजह से थोक महंगाई दर 16 महीने में सबसे तेजी से बढ़ी है। थोक महंगाई दर पिछले महीने में 3 फीसदी के पार निकलकर 3.36 फीसदी पहुंच गई है। वहीं इससे पहले महीने में ये 2.61 फीसदी थी।

Inflation Hike

खाद्य महंगाई दर में आई बढ़त

एक रिपोर्ट के मुताबिक खाने-पीने के सामान की दर मुख्य रूप से बढ़ी है। जिसका असर थोक महंगाई दर पर आया है। जून में खाद्य मंहगाई दर बढ़कर 8.68 फीसदी पर आई है, जो कि मई में 7.40 फीसदी पर थी।

ये है महंगाई बढ़ने का कारण

दरअसल जून में महंगाई दर बढ़ने का सबसे बड़ा कारण खाद्य महंगाई दर और प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई का बढ़ना है। मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर जो एक फीसदी से कम थी इस बार करीब डेढ़ फीसदी हो गई है। खाने-पीने के सामान की दर मुख्य रूप से बढ़ी है जिसका असर थोक महंगाई दर पर पड़ा है। जून में खाद्य मंहगाई दर बढ़कर 8.68 फीसदी पर आई है जो कि मई में 7.40 फीसदी पर थी। Inflation Hike Image

ग्रेटर नोएडा की वीवो कंपनी तानाशाही से नाराज किसान, खोलेगा मोर्चा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

चांदी बन रही है सोना, खरीद लो जल्दी

Silver
Silver
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Jul 2024 09:23 PM
bookmark
Silver : जी हां यदि आपको जल्दी धनपति बनना है तो तुरंत चांदी खरीद लो। चांदी अब केवल चांदी नहीं रही है चांदी तो सोना बन रही है। दुनिया में ऐसाी कोई भी धातु नहीं है जिसके रेट चांदी की तरह से बढ़े हों। चांदी के रेट प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, परन्तु चांदी नहीं खरीदी तो फिर कभी मत कहना कि किसी ने बताया नहीं था।

चांदी हो रही है सोना

बीते कुछ महीनों में गर्मी की तरह ही चांदी ने भी सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह 92,873 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई और भारत में ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड बना दिया। माना जा रहा है कि अंगले कुछ महीनों में बुलियन बाजार में चांदी की इसी तरह से चांदी चलती रहेगी। वैसे बीते चार दशकों के दौरान इसके दाम 26 गुना से भी ज्यादा बढ़ चुके हैं। गौरतलब है कि उद्योगों-खासकर, इलेक्ट्रिक कारों की बैटरियों, सोलर पावर के सोलर पैनल्स और 5-जी टेक्नोलॉजी में चांदी की खपत ज्यादा हो रही है। इससे चांदी की सालाना मांग में सात से आठ फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है। इस तरह मांग बढऩे से इसकी कीमतें भी बढ़ रही हैं। मांग की तुलना में चांदी की खनन गतिविधियां लगभग स्थिर हैं, बल्कि इसमें आंशिक गिरावट भी आई है। 2015 में जहां चांदी का वैश्विक खनन 89.7 करोड़ आउंस (एक आउंस यानी 28.34 ग्राम के बराबर) हुआ था। वहीं, 2023 में यह गिरकर 82.4 करोड़ आउंस रह गया। सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण अब कई लोग, खासकर माध्यम वर्ग आभूषणों के लिए चांदी की तरफ देख रहे हैं। वस्तुत: पिछले दो दशक में उद्योगों और प्रौद्योगिकी में चांदी की उपयोगिता बढ़ी है।

Silver

दुनिया में बढ़ गई है चांदी की मांग

इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी की हालिया रिपोर्ट कहती है कि पिछले एक साल में सोलर पावर में इस्तेमाल होने वाले फोटोवोल्टेइक पैनल्स में निवेश एक साल पहले की तुलना में दोगुना होकर 80 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। नोटोवोल्टेइक पैनल्स में चांदी का काफी इस्तेमाल होता है। साल 2024 में ही चांदी की वैश्विक मांग में 1.2 अरब आउंस की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। लिहाजा, चांदी की कीमतों के भी लगातार ऊंचे होते चले जाने की संभावना है। दरअसल, चांदी दुनिया की सबसे बढिय़ा सुचालक धातु है। इसलिए सोलर पैनल्स पर चांदी का पेस्ट किया जार्ता है। जब सूरज का प्रकाश उसके पैनल्स पर गिरता (स्ट्राइक) है, तब सिलिकॉन के इलेक्ट्रॉन मुक्त होते हैं और चांदी विद्युत को तुरंत गतिशील कर देती है। आज भी सिनेमा को सिल्वर स्क्रीन कहकर संबोधित किया जाता है। दरअसल सिनेमा की शुरुआत में फिल्में प्रोजेक्टर के जरिये दिखाई जाती थीं। इसके लिए जिस परदे पर तस्वीर प्रोजेक्ट की जानी होती थी, उसका चमकदार होना जरूरी था, ताकि परावर्तन (रिफ्लेक्शन) बढऩे से तस्वीरों की गुणवत्ता बढ़ सके। परदे को ज्यादा चमकदार बनाने के लिए तब स्क्रीन को । 'मैटेलिक सिल्वर' से 'कोट' किया जाता था। उसी से यह शब्द उत्पन्न हुआ और आज भी अक्सर इसका इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, चांदी सबसे ज्यादा सूर्य की किरणों को परावर्तित करने वाली धातु है। भारत में चांदी का 50.7 प्रतिशत इस्तेमाल उद्योगों में, 17.8 प्रतिशत आभूषणों में, 24.5 प्रतिशत कॉइन्स-बार्स निवेश में, 2.8 प्रतिशत फोटोग्राफी में और 4.2 प्रतिशत चांदी के बर्तनों में उपयोग किया जाता है। चार मई, 1989 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शुक्र ग्रह की सतह की 'मैपिंग' के लिए, 'मैगलेन' ही स्पेस क्राफ्ट लॉन्च किया था। चूंकि चांदी में प्रकाश की किरणों को परावर्तित करने की क्षमता सबसे ज्यादा होती है। इसके मद्देनजर इसे घातक सौर विकिरण से बचाने के लिए इस पर 'सिल्वर कोटेड क्वाटर्स टाइल्स' लगाई गई थीं। इसके बाद से सभी स्पेस क्राफ्ट के ऊपर सिल्वर की कोटिंग की जाने लगी है। इससे स्पेस क्राफ्ट के तापमान को कम करने में मदद मिलती है। दुनिया में छोटी-बड़ी मिलाकर कुल 757 सक्रिय चांदी की खदानें हैं। इनमें से भारत में केवल छह हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, चांदी के उत्पादन में सबसे ऊपर मेक्सिको है, जो कि 6,400 टन चांदी का उत्पादन करता है, जो कुल वैश्विक चांदी उत्पादन का 21 फीसदी है। इसके बाद क्रमश: चीन, पेरू, चिली और फिर पोलैंड का स्थान आता है। चीन चांदी का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है। यह कुल उत्पादित चांदी का 18 प्रतिशत हिस्सा इस्तेमाल करता है। तो वहीं 'इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस' की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा 43 टन चांदी का उत्पादन राजस्थान करता है। इसके बाद 11 टन आंध्र प्रदेश, छह टन तेलंगाना, पांच टन हरियाणा और चार टन का उत्पादन झारखंड करता है। Silver

फरार महंत को नहीं पकड़ पा रही है उत्तर प्रदेश सरकार, 25 हजार का ईनाम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

जुलाई से LPG सिलेंडर से लेकर इन चीजों में हुआ बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर

New Criminal Law 2
Rule Change
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:28 PM
bookmark
Rule Change :  जून खत्म होते ही जुलाई से कुछ नियम बदल रहे है। यह नियम आज यानी 1 जुलाई से लागू हो गए है। इसमें रसोई गैस से लेकर Credit Card के बिल तक के नियम शामिल है। बताया जा रहा है पहली बार फिर आम जनता की जेब पर असर पढ़ने वाला है। क्योंकि 1 जुलाई से गैस की कीमतों में बदलाव किया गया है। आइए जानते है आज से क्या-क्या चीजों में बदलाव किया गया है।

Rule Change

LPG के दाम घटे

आपको बता दें कि LPG की कीमतों को लेकर एक बार फिर कटौती की गई है। दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) को यथावत रखा है, जबकि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है, गैस सिलेंडर की नए कीमते 1 जुलाई यानी सोमवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। कुछ समय पहले से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial PLG Cylinder) की कीमतों में कई बार बदलाव किया जा चुका है। आज से दिल्ली में सिलेंडर आपको 30 रुपये सस्ते मिलेगा। वहीं दिल्ली LPG कीमत की बात करें तो वह अब 1676 रुपये से घटाकर1646 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा कोलकाता में ये 1787 की जगह 1756 रुपये मिलने वाला है। चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर सोमवार से 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये में मिलेगा।

Sim कार्ड पोर्ट रूल

इसके अलावा आपके सिम कार्ड को लेकर भी TRAI की तरफ से सुरक्षा को ध्यान में रखते कुछ नियम में बदलाव किए है। दरअसल 1 जुलाई से TRAI ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव करते हुए सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड दे दिया जाता था, लेकिन नए नियम के मुताबिक, अब इसका लॉकिंग पीरियड को बढ़ा दिया है, अब आपको नए सिम कार्ड लेने के लिए 7 दिन का इंतजार करना पड़ेगा।

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट

वहीं 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए भी कुछ बदलाव किए है। क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में 1 जुलाई से पेमेंट को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जो आज से लागू किया गया है। अब आपको कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी का सामना कर पड़ सकता है। आपको प्लेटफॉर्म्स पर क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है, वो है क्रेड (CRED), फोनपे (PhonePe), बिलडेस्क (BillDesk) जैसे कुछ फिनटेक आदि। दरअसल, RBI के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए आसानी से किया जा सकता है। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।

मोबाइल पर बात करना भी महंगा

1 जुलाई 2024 में लागू होने वाले बदलावों की मोबाइल फोन का रिजार्च भी शामिल है। अब आपको फोन पर बात करना महंगा पड़ेगा। क्योंकि रिलायंस जियो (Reliance Jio) से लेकर एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodaphone-Idea) तक ने अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। जिनकी नई कीमत 3-4 जुलाई से लागू कर दी जाएगी। Rule Change

देशभर में लागू हुए 3 नए क्रिमिनल कानून, जानें क्या हुआ बदलाव?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।