Sextortion मेट्रोमोनियल साइट पर सेक्सटार्शन करने वाले चार गिरफ्तार

MP
Sextortion
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Nov 2022 11:31 PM
bookmark

Sextortion: यदि आप अपने लिए लाइफ पार्टनर की तलाश कर रहे हैं अथवा पुत्र या पुत्री के लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं और किसी मेट्रोमोनियल साइट पर आईडी बना रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं, कहीं ऐसा न हो कि आपके साथ कुछ इस तरह की घटना घट जाए, जिसका आपने अंदाजा भी न लगाया हो। मध्य प्रदेश की इंदौर की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो जीवनसाथी डॉट कॉम पर आईडी बनाने वाले एक हजार से ज्यादा लोगों के साथ सेक्सटार्शन की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

Sextortion

आपको बता दें कि आनलाइन रिश्तें बनवाने का दावा करने वाली मेट्रोमोनियल साइटों पर इस समय जमकर धांधलेबाजी हो रही है। सेक्सटार्शन के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह के लोग महिलाओं और कुंवारी युवतियों के नाम से मेट्रोमोनियल साइटों पर अपनी फर्जी आईडी बनाते हैं और जब कोई उनसे संपर्क करता है तो वह उसे न केवल ब्लैकमेल करते हैं, बल्कि उनकी जीवन को बर्बाद भी कर देते हैं। ऐसे ही एक गिरोह के चार सदस्यों को गुरुवार को इंदौर क्राइब ब्रांच ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है। पिछले 6 महीने में यह आरोपी 1000 से ज्यादा लोगों से सेक्सटॉर्शन की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी इसके लिए मेट्रोमोनियल साइट जीवनसाथी डॉट कॉम का सहारा लेते थे। इन आरोपियों ने महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ब्लैकमेल किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों इंदौर के राजन नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस पूछताछ में बुजुर्ग के मोबाइल में चैट सामने आई थी। जिसमें कुछ लोगों के द्वारा लगातार बुजुर्गों को न्यूड वीडियो कॉलिंग के बाद फोटो भेज कर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इससे परेशान होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या की थी।

पुलिस ने मोबाइल डाटा के आधार पर भरतपुर राजस्थान से रईस उर्फ कमली, जिशान उर्फ बिल्ला, यासिब पुत्र अहमद, हारून पुत्र संपत को गिरफ्तार किय। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वह अब तक आरोपी 1000 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

सेक्सटार्शन करने का तरीका आरोपी मेट्रोमोनियल साइट पर महिला की फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से लोगों से चैट करते थे और उनके न्यूड वीडियो कॉलिंग कर कर उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैक मेलिंग करते थे। ब्लैक मेलिंग के बाद पैसा अकाउंट में ट्रांसफर कर नंबरों को बंद कर दिया करते थे। सभी आरोपी फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी पर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते और इसके बाद ब्लैकमेलिंग का गोरखधंधा शुरु करते थे। फिलहाल इंदौर पुलिस आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad Crime News : कार व्यापारी की हत्या करने वाला कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार

WhatsApp Image 2022 11 03 at 10.16.56 AM
Contract killer Jitendra Tyagi arrested by Sihani Gate Police
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:33 AM
bookmark
  Ghaziabad Crime News : गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को थाना सिहानीगेट पुलिस ने कार व्यापारी राजा ओबेरॉय की हत्या की पांच लाख की सुपारी लेने वाले शार्प शूटर व कॉट्रैक्ट किलर जितेन्द्र त्यागी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उसके पास से 9 एमएम स्वाचलित पिस्टल, 05 कारतूस और सुपारी के रुपयों में बचे हुए 58 हजार की नकदी बरामद की है।

Ghaziabad Crime News :

  थाना सिहानी गेट में कार व्यापारी की हत्या की सुपारी लेने के सम्बन्ध में पिछले माह आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में नामजद कॉट्रैक्ट किलर जितेन्द्र त्यागी पुत्र रामनिवास त्यागी निवासी ग्राम सद्दीक नगर, थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद फरार चल रहा थ। बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे आपूलेन्ट माल के सामने, जीटी रोड गाजियाबाद से धर दबोचा। आरोपी जितेंद्र त्यागी ने पूछताछ में कार व्यापारी राजा ओबरॉय की हत्या करने के लिये सम्पूर्णान्द-काले अनेजा से 5 लाख रूपये की सुपारी तय करना व एक लाख रुपये एडवांस में लेने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपी की निशादेही पर उसके घर से कार व्यापारी की हत्या करने हेतु रखा गया स्वचालित देशी 9 एमएम पिस्टल एवं 5 कारतूस तथा सुपारी के लिये गये एक लाख रुपये में से 58,000 रुपये बरामद किये गये हैं। थाना सिहानीगेट प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि शार्प शूटर जितेंद्र त्यागी के खिलाफ जनपद में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें पांच सिहानी गेट, एक कविनगर और एक मुकदमा थाना मुरादनगर में दर्ज है।
अगली खबर पढ़ें

Gujrat News : गंदे धंधे पर पुलिस की चाबुक, छापेमारी में पकड़े गए सात लोग

Spa
Police whip on dirty business, seven people caught in raid
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Nov 2022 09:00 PM
bookmark
Ahmedabad : अहमदाबाद। गुजरात के सूरत शहर में पुलिस ने स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां बाहर से युवतियों को धंधे के लिए लाया जाता था। पुलिस के मुताबिक सिर्फ एक हजार रुपये में युवतियां उपलब्ध कराई जाती थीं। पकड़े गए लोगों मंे स्पा सेंटर के प्रबंधक, चार युवतियां और दो ग्राहक शामिल हैं। स्पा का मालिक अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

Gujrat News :

पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली कि पालें प्वाइंट स्थित त्रिभुवन कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर स्थित हैप्पी फैमिली स्पा में मसाज की आड़ सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इस जानकारी पर पुलिस ने डमी ग्राहक के जरिए सेक्स रैकेट की पुष्टि करने के बाद छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान स्पा का मैनेजर देवेंद्र नाथ दास, चार युवतियां और दो ग्राहकों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Gujrat News :

पुलिस ने मौके से दो हजार रुपये नकद जब्त किया है। पूछताछ के दौरान मैनेजर ने बताया कि स्पा का मालिक सोहेल अब्दुल मंडल है। वह बाहर से युवतियों को बुलाकर सेक्स रैकेट चलाता है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर के वेसू, पार्ले प्वाइंट समेत कई इलाकों में चल रहे स्पा में जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा था। हालांकि पुलिस सख्ती दिखाते हुए कई इलाकों में स्पा बंद करवा चुकी है। लेकिन, अब भी कुछ इलाकों में चोरी छिपे सेक्स रैकेट चल रहा है।