Rahul Gandhi in Nepal: कौन है वो लड़की जिसकी शादी में नेपाल पहुंचे राहुल गांधी? जानिये विस्तार से

1651575649814
Rahul Gandhi in nepal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 07:28 AM
bookmark
Rahul Gandhi in Nepal: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह एक पब में पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के बाद भाजपा (BJP) लगातार कांग्रेस नेता को घेर रही है। इस मसले पर कांग्रेस का भी बयान सामने आया है, इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी अपनी नेपाली (Rahul Gandhi in Nepal) महिला मित्र की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल गए हैं।

ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल है कि वह नेपाली लड़की कौन है? जिसकी शादी में शामिल होने के लिए राहुल गांधी काठमांडु पहुंचे हैं।

नेपाली अखबार 'द काठमांडू पोस्ट (The Kathmandu Post)' के अनुसार राहुल गांधी नेपाल (Rahul Gandhi in Nepal) में अपनी दोस्त सुम्निमा उदास (Sumnima Udas) के विवाह में शामिल होने के लिए काठमांडू आए हैं। सुम्निमा के पिता भीम उदास (Bhim Udas) ने कहा कि हमने राहुल गांधी को बेटी की शादी में शामिल होने का न्योता दिया था। भीम उदास म्यांमार में नेपाल के राजदूत रहे हैं। उनकी बेटी सुम्निमा CNN की पूर्व संवाददाता है।

Rahul Gandhi in Nepal: सुम्निमा उदास की किससे हो रही है शादी?

राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Nepal) की महिला मित्र सुम्निमा उदास (Sumnima Udas Wedding) की शादी नीमा मार्टिन शेरपा (Meena Martin Sherpa) से हो रही है। उन्होंने अमेरिका की ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता किया है। इसके आलवा उन्होंने ऑक्सफोर्ड युनिव्हर्सिटी से मास्टर की डिग्री भी ली है। वह एक पत्रकार (Journalist) के रूप में काम कर चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली के निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gangrape) का भी कवर किया था। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, 2014 में सुम्निमा उदास ने अमेरिकी जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर का अवार्ड (Americi Journalist of the Year award) भी जीता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Nepal) सोमवार को काठमांडू (नेपाल) पहुंचे। कल राहुल गांधी अपनी दोस्त सुम्निमा दास की शादी के कार्यक्रम में शरीक हुए। शादी आज होगी और स्वागत समारोह 5 मई को। सुम्निमा की शादी निमा मार्टिन शेरपा के साथ हो रही है। कई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राहुल मशहूर पब नाइट क्लब में कुछ लोगों के साथ पार्टी में शामिल हैं। राहुल के आस-पास मौजूद लोग शराब पी रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

Mahant Paramhans Das- पूजा के लिए ताजमहल पहुंचे परमहंस दास को रास्ते में पुलिस ने रोका

Picsart 22 05 03 14 27 46 587
महंत परमहंस दास पहुंचे आगरा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 May 2022 08:06 PM
bookmark
Mahant Paramhans Das- अयोध्या के महंत परमहंस दास एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। कुछ दिन पहले आगरा के ताजमहल में प्रवेश ना मिल पाने की वजह से ये सुर्खियों में छाए थे। एक बार फिर इन्हें मंगलवार को ताजमहल के अंदर प्रवेश नहीं मिला। जानते हैं क्या है पूरा मामला - दरअसल कुछ दिन पहले अयोध्या छावनी के तपस्वी महंत परमहंस दास (Mahant Paramhans Das) ने आगरा के ताजमहल (Tajmahal Agra) को तेजोमहालय बताकर यहां पर शिव पूजा का ऐलान किया था। इसी पूजा को करने के लिए महंत परमहंस दास मंगलवार सुबह अपने 11 शिष्यों के साथ आगरा पहुंचे। आगरा पहुंचने के बाद जब ये अपने शिष्यों समेत ताजमहल की तरफ रवाना हुए तो रास्ते मैं पुलिस फोर्स ने उनका रास्ता रोक लिया और अपने साथ ताजमहल ले चलने की बात की। लेकिन महंत अकेले ही ताजमहल जाने की जिद पर अड़े रहे।

26 अप्रैल को भी नही मिला था ताजमहल में प्रवेश-

जानकारी के लिए आपको बता दें इससे पहले 26 अप्रैल को भी महंत परमहंस दास आगरा (Mahant Paramhans Das in Agra) गए थे। उस समय भी नियम उल्लंघन के विरोध में उन्हें ताजमहल के अंदर प्रवेश लेने से मना कर दिया गया था। तब महंत ने यह आरोप लगाया था कि उनके भगवा वस्त्र की वजह से धर्म विशेष के इशारे पर उन्हें ताजमहल के अंदर प्रवेश नहीं मिला।
Power Crisis- बढ़ी हुई डिमांड के साथ कोयले की कमी बनी इन राज्यों में बिजली की किल्लत की वजह
हालांकि उनके आरोपों का खंडन करते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने कहा कि सुरक्षा की जांच में महंत से धर्मदंड को लॉकर में रखने का आग्रह किया गया और वापस लौट कर लेने के लिए कहा गया लेकिन महंत ने यह बात स्वीकार नहीं की, और खुद ही वापस लौट गए। उनके वस्त्र को लेकर कोई भी विवाद नहीं था कोई भी व्यक्ति किसी भी रंग के वस्त्र पहन का ताजमहल के अंदर प्रवेश ले सकता है।
अगली खबर पढ़ें

Vladimir Putin Cancer Surgery: युद्ध के बिच पुतिन को हुआ कैंसर, होगी सर्जरी, इस दोस्त के हातों में सौंपेंगे सत्ता

Uoilpns vladimir putin afp pic 650x400 02 March 22
Vladimir Putin Cancer Surgery
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 May 2022 07:50 PM
bookmark
Vladimir Putin Cancer Surgery: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन कैंसर की सर्जरी करवाने जा सकते हैं. इसके लिए अस्थाई तौर से वो देश की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पैट्रुशेव (Security Council Secretary Nikolai Patrushev) को सत्ता सौंप सकते हैं. अमेरिका की New York Post की एक खबर में ये दावा किया गया है. पुतिन को कथित तौर से डॉक्टर्स ने कहा है कि उन्हें ऑपरेशन करवाना ही पड़ेगा. (Vladimir Putin Cancer Surgery) New York Post एक टेलीग्राम चैनल के हवाले से ये कहा जिसे पूर्व रूसी खुफिया एजेंसी सेवा के लेफ्टिनेंट जनरल चलाते हैं. समाचार एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है. इस पूर्वानुमानित सर्जरी और रिकवरी (Predictive surgery and recovery) के कारण पुतिन को "कुछ समय के लिए" सत्ता से हटना पड़ेगा. हाल ही के समय में पुतिन के बीमार से दिखने और सार्वजनिक तौर पर उनके अजीब व्यहवार करने का हवाला देते हुए New York Post ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति को कैंसर होने की अफवाह है और साथ ही उन्हें और भी कई शारीरिक दिक्कतें हैं, जिनमें पार्किंसन बीमारी (Parkinson's disease) भी शामिल है. हालांकि, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की जा सकी. New York Post ने कहा, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा, "मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा है जिससे हम ऐसा कह सकें."  कुछ दिन पहले, पुतिन ने कथित तौर पर दो घंटे तक निकोलाई पास्ट्रुशेव (Nikolai Patrushev) के साथ, " दिल से बात की", New York Post ने एक टेलीग्राम पोस्ट के हवाले से यह कहा, "हम सब जानते हैं कि पुतिन ने संकेत दिया कि पास्ट्रुशेव को वो अपना एकमात्र विश्वस्नीय और दोस्त मानते हैं. इसके साथ ही, राष्ट्रपति ने वादा किया कि अगर उनकी सेहत बिगड़ जाए तो असल नियंत्रण अस्थाई तौर पर पैट्रुशेव के हाथ में चला जाएगा." पुतिन की कैंसर सर्जरी के बारे में दावा करने वाले टेलीग्राम चैनल के मालिक ने दावा किया है कि पेट्रुशेव पूरी तरह से बुरे हैं. वह व्लादिमिर पुतिन से बेहतर नहीं हैं. इससे बढ़कर वो और भी अधिक चालू हैं हैं और मैं कहूंगा कि और भी अधिक कपटी हैं. अगर वो सत्ता में आते हैं तो रूस की दिक्कतें कई गुणा बढ़ जाएंगी.  (Vladimir Putin Cancer Surgery)