धनवान बनाते हैं उड़द की दाल के ये सरल उपाय, बन जाएंगे सौभाग्यशाली
Urad dal ke upay
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 02:10 AM
ज्योतिष शास्त्र में उड़द की दाल (Urad dal ke upay) के कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें करने से आप समस्याओं से मुक्ति पाने के साथ आप अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…
1. शनिवार की शाम को साबूत उड़द के दो दाने लेकर उस पर थोड़ा सा दही और सिंदूर लगाएं और पीपल के वृक्ष के नीचे रख आएं। इस उपाय को किसी शनिवार से आरंभ करके लगातार 21 दिनों तक करें। मान्यता है कि इससे आपका भाग्य साथ देता है और दुर्भाग्य का सामना नहीं करना पड़ता है।
2. शनिवार की सुबह उड़द की दाल को पीस लें और उसके 2 बड़े बनाकर रख लें। अब सूर्यास्त के समय उन पर दही और सिंदूर लगाकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे रखकर प्रणाम करके वापस आ जाएं। लेकिन ध्यान रखें कि वापस आते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना है। इस उपाय को किसी शनिवार से आरंभ करके लगातार 11 शनिवार तक करें। धन प्राप्ति के लिए यह उपाय बहुत ही कारगर माना जाता है।
3. यदि शनि के कारण आपके जीवन में परेशानियां बनी हुई हैं तो साबुत उड़द के 4 दाने लेकर अपने सिर के ऊपर से तीन बार उल्टी दिशा में घुमाएं और फिर उन दानों को कौओं को खाने को डाल दें। इस उपाय को लगातार सात शनिवार तक करें। शनिदोष से मुक्ति के लिए यह उपाय बहुत कारगर साबित होता है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 02:10 AM
ज्योतिष शास्त्र में उड़द की दाल (Urad dal ke upay) के कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें करने से आप समस्याओं से मुक्ति पाने के साथ आप अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…
1. शनिवार की शाम को साबूत उड़द के दो दाने लेकर उस पर थोड़ा सा दही और सिंदूर लगाएं और पीपल के वृक्ष के नीचे रख आएं। इस उपाय को किसी शनिवार से आरंभ करके लगातार 21 दिनों तक करें। मान्यता है कि इससे आपका भाग्य साथ देता है और दुर्भाग्य का सामना नहीं करना पड़ता है।
2. शनिवार की सुबह उड़द की दाल को पीस लें और उसके 2 बड़े बनाकर रख लें। अब सूर्यास्त के समय उन पर दही और सिंदूर लगाकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे रखकर प्रणाम करके वापस आ जाएं। लेकिन ध्यान रखें कि वापस आते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना है। इस उपाय को किसी शनिवार से आरंभ करके लगातार 11 शनिवार तक करें। धन प्राप्ति के लिए यह उपाय बहुत ही कारगर माना जाता है।
3. यदि शनि के कारण आपके जीवन में परेशानियां बनी हुई हैं तो साबुत उड़द के 4 दाने लेकर अपने सिर के ऊपर से तीन बार उल्टी दिशा में घुमाएं और फिर उन दानों को कौओं को खाने को डाल दें। इस उपाय को लगातार सात शनिवार तक करें। शनिदोष से मुक्ति के लिए यह उपाय बहुत कारगर साबित होता है।
भारतीय शेयर बाजार (SHARE MARKET) में इस हफ्ते उतार चढ़ाव हुआ है। हफ्ते के आखरी दिन सेंसेक्स (SENSEX) 677.70 पॉइंट्स (1.13%) गिरने के बाद 59,306.93 अंक पर पहुंचकर बन्द हो गया। इसी तरह निफ्टी 185.60 (1.04%) गिरने के बाद 17,671 अंक पर आकर बन्द हुआ।स्माल कैप गिरावट के साथ बंद हो चुका है।
बाजार बंद होने के साथ सेंसेक्स के 9 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हो गए थे, जबकि 21 शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.38% गिरकर 2,538 रुपए पर आ गया।
इस हफ्ते कंपनियों में हुआ मुनाफा
बीएसई के इन शेयर्स में काफी मुनाफा हुआ है। कुछ कंपिनियों में काफी उछाल हुआ है। शेयर बाजार में कुछ शेयर्स के कारण निवेशकों को काफी फायदा हुआ। बीएसई में (ULTRA TECH CEMENT)अल्ट्राटेक सीमेंट, डाॅ रेड्डी, श्री सीमेंट, मारुती सूजूकी, सिपला, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटेन कंपनी, और औरजेएसब्यू स्टील में अधिका प्राॅफिट हुआ।
वहीं नुकसान में टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडस्लैंड बैंक, लारसैन, आसीआईसी आई, पाॅवर ग्रिड काॅरपोरेशन, हिंद यूनीलीवर और एनटीपीसी में लाॅस देखने को मिला है।
आईरसीटीसी के शेयर्स में हुआ भारी नुकसान
यूरोपीय बाजारों में कमजोरी आई है। अगले सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का निर्णय काफी अहम रहने वाला है। आईआरसीटीसी के शेयर्स में 20 फीसदी की गिरावट हुई है। आईआरसीटीसी में गिरावट से निवेशकों को काफी झटका लगा है।
मार्केट कैप पहुंचा 259 लाख करोड़ रुपये
मार्केट कैप 259 करोड़ रुपये पहुंच गया। कल की बात करें तो मार्केट कैप में 4.80 लाख करोड़ रुपए की गिरावट हुई है।
अडानी खरीदेगा क्लियर ट्रिप में हिस्सेदारी
अडानी ग्रुप (ADANI GROUP) ने जानकारी दिया कि क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है। सभी शर्तें पूरा हो जाने के बाद नवंबर में सौदा पूरा होने की उम्मीद है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
30 Oct 2021 07:49 AM
भारतीय शेयर बाजार (SHARE MARKET) में इस हफ्ते उतार चढ़ाव हुआ है। हफ्ते के आखरी दिन सेंसेक्स (SENSEX) 677.70 पॉइंट्स (1.13%) गिरने के बाद 59,306.93 अंक पर पहुंचकर बन्द हो गया। इसी तरह निफ्टी 185.60 (1.04%) गिरने के बाद 17,671 अंक पर आकर बन्द हुआ।स्माल कैप गिरावट के साथ बंद हो चुका है।
बाजार बंद होने के साथ सेंसेक्स के 9 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हो गए थे, जबकि 21 शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.38% गिरकर 2,538 रुपए पर आ गया।
इस हफ्ते कंपनियों में हुआ मुनाफा
बीएसई के इन शेयर्स में काफी मुनाफा हुआ है। कुछ कंपिनियों में काफी उछाल हुआ है। शेयर बाजार में कुछ शेयर्स के कारण निवेशकों को काफी फायदा हुआ। बीएसई में (ULTRA TECH CEMENT)अल्ट्राटेक सीमेंट, डाॅ रेड्डी, श्री सीमेंट, मारुती सूजूकी, सिपला, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटेन कंपनी, और औरजेएसब्यू स्टील में अधिका प्राॅफिट हुआ।
वहीं नुकसान में टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडस्लैंड बैंक, लारसैन, आसीआईसी आई, पाॅवर ग्रिड काॅरपोरेशन, हिंद यूनीलीवर और एनटीपीसी में लाॅस देखने को मिला है।
आईरसीटीसी के शेयर्स में हुआ भारी नुकसान
यूरोपीय बाजारों में कमजोरी आई है। अगले सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का निर्णय काफी अहम रहने वाला है। आईआरसीटीसी के शेयर्स में 20 फीसदी की गिरावट हुई है। आईआरसीटीसी में गिरावट से निवेशकों को काफी झटका लगा है।
मार्केट कैप पहुंचा 259 लाख करोड़ रुपये
मार्केट कैप 259 करोड़ रुपये पहुंच गया। कल की बात करें तो मार्केट कैप में 4.80 लाख करोड़ रुपए की गिरावट हुई है।
अडानी खरीदेगा क्लियर ट्रिप में हिस्सेदारी
अडानी ग्रुप (ADANI GROUP) ने जानकारी दिया कि क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है। सभी शर्तें पूरा हो जाने के बाद नवंबर में सौदा पूरा होने की उम्मीद है।
इस दीपावली सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, देखें अपनी राशि
astrology
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 12:41 AM
दीपावली (Diwali 2021) के समय चंद्र, मंगल, सूर्य और बुध तुला में रहेंगे। शनि और गुरु मकर में पहले से ही विराजमान हैं। शुक्र ग्रह धनु में और राहु ग्रह वृषभ में रहेंगे। लग्न तुला का बन रहा है। ग्रह और नक्षत्रों के मान से 6 राशियों (zodiac signs) के लिए यह समय बहुत अच्छा माना जा रहा है।
मेष :
यदि आपकी मेष राशि है तो यह समय आपके लिए शुभ है। आपकी हर क्षेत्र में विजय होगी। आर्थित रूप से मजबूत होंगे। परिवारिक जीवन भी खुशियों भरा रहेगा। नौकरीपेशा हैं तो मान सम्मान बढ़ेगा। व्यापारी हैं तो उन्नत होगी और छात्र हैं तो सफलता मिलेगी। सेहत में सुधार होगा।
मिथुन :
यदि आपकी राशि मिथुन है तो दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। बेरोजगार हैं तो रोजगार मिलेगा। व्यापारी हैं तो लाभ होगा और छात्र हैं तो सफलता मिलेगी। आत्मविश्वास बढ़ेग। धन लाभ होगा और आर्थिक समस्याओं का अंत होगा।
सिंह :
यदि आपकी राशि सिंह है तो समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नती होगी। व्यापार व्यवसाय में लाभ मिलेगा। छात्रों के लिए समय अनुकूल है।
वृश्चिक :
यदि आपकी राशि वृश्चिक है तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और कारोबार में लाभ होगा। धन संपत्ति अर्जित करने के अवसर प्राप्त होंगे। संकट समाप्त होंगे और सुख मिलेगा।
धनु :
यदि आपकी राशि धनु है तो यह समय आपके लिए बहुत ही शुभ है। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नती होने के योग हैं या कार्यालय में आपके प्रदर्शन के कारण आपकी सराहना होगी। व्यापारी हैं तो शुभ फलों की प्राप्ति होगी। पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। आर्थिक मोर्चे पर आप सफल होंगे।
मकर :
यदि आपकी राशि मकर है तो यह समय आपके लिए भी फायदेमंद साबित होगा। आप नौकरी या व्यवसाय में बहुत अच्छा कर पाने में सफल होंगे। आप कई मामलों को सुलझा लेंगे। छात्र हैं तो यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है। सभी का सामाजिक दायरा बढ़ेगा। निेवेश में लाभ मिलेगा।
यशराज कनिया कुमार, न्यूमरोलॉजिस्ट एंड एस्ट्रो
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 12:41 AM
दीपावली (Diwali 2021) के समय चंद्र, मंगल, सूर्य और बुध तुला में रहेंगे। शनि और गुरु मकर में पहले से ही विराजमान हैं। शुक्र ग्रह धनु में और राहु ग्रह वृषभ में रहेंगे। लग्न तुला का बन रहा है। ग्रह और नक्षत्रों के मान से 6 राशियों (zodiac signs) के लिए यह समय बहुत अच्छा माना जा रहा है।
मेष :
यदि आपकी मेष राशि है तो यह समय आपके लिए शुभ है। आपकी हर क्षेत्र में विजय होगी। आर्थित रूप से मजबूत होंगे। परिवारिक जीवन भी खुशियों भरा रहेगा। नौकरीपेशा हैं तो मान सम्मान बढ़ेगा। व्यापारी हैं तो उन्नत होगी और छात्र हैं तो सफलता मिलेगी। सेहत में सुधार होगा।
मिथुन :
यदि आपकी राशि मिथुन है तो दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। बेरोजगार हैं तो रोजगार मिलेगा। व्यापारी हैं तो लाभ होगा और छात्र हैं तो सफलता मिलेगी। आत्मविश्वास बढ़ेग। धन लाभ होगा और आर्थिक समस्याओं का अंत होगा।
सिंह :
यदि आपकी राशि सिंह है तो समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नती होगी। व्यापार व्यवसाय में लाभ मिलेगा। छात्रों के लिए समय अनुकूल है।
वृश्चिक :
यदि आपकी राशि वृश्चिक है तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और कारोबार में लाभ होगा। धन संपत्ति अर्जित करने के अवसर प्राप्त होंगे। संकट समाप्त होंगे और सुख मिलेगा।
धनु :
यदि आपकी राशि धनु है तो यह समय आपके लिए बहुत ही शुभ है। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नती होने के योग हैं या कार्यालय में आपके प्रदर्शन के कारण आपकी सराहना होगी। व्यापारी हैं तो शुभ फलों की प्राप्ति होगी। पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। आर्थिक मोर्चे पर आप सफल होंगे।
मकर :
यदि आपकी राशि मकर है तो यह समय आपके लिए भी फायदेमंद साबित होगा। आप नौकरी या व्यवसाय में बहुत अच्छा कर पाने में सफल होंगे। आप कई मामलों को सुलझा लेंगे। छात्र हैं तो यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है। सभी का सामाजिक दायरा बढ़ेगा। निेवेश में लाभ मिलेगा।
यशराज कनिया कुमार, न्यूमरोलॉजिस्ट एंड एस्ट्रो