International News : फिजी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जयशंकर

Kumar
Jaishankar will inaugurate the 12th World Hindi Conference in Fiji
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:24 PM
bookmark
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर और फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका बुधवार को फिजी के नदी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। दक्षिण प्रशांत महासागर द्वीपीय देश में पिछले साल दिसंबर में एक नयी गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद से 15 फरवरी से जयशंकर की फिजी यात्रा किसी भारतीय नेता की पहली यात्रा होगी।

International News

Road Block In Himachal: ​हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी, 216 सड़कें बंद

विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जयशंकर के राबुका से मुलाकात करने और कई नेताओं के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है। जयशंकर के अलावा, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के भी 15 से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है। सम्मेलन का मुख्य विषय ‘हिंदी : पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम बुद्धिमत्ता तक’ है।

International News

Journalist Murder Case : पत्रकार की हत्या की जांच के लिए होगा एसआईटी का गठन : फडणवीस

सम्मेलन में एक पूर्ण सत्र और गिरमिटिया देशों में हिंदी, फिजी और प्रशांत क्षेत्र में हिंदी, सूचना प्रौद्योगिकी और 21वीं सदी में हिंदी, मीडिया और हिंदी को लेकर वैश्विक धारणा, भारतीय ज्ञान परंपराओं और हिंदी का वैश्विक संदर्भ, भाषायी समन्वय एवं हिंदी अनुवाद जैसे 10 समानांतर सत्र होंगे। सम्मेलन में हिंदी सिनेमा के विभिन्न रूपों और वैश्विक परिदृश्य, वैश्विक बाजार और हिंदी, बदलते परिदृश्य में प्रवासी हिंदी साहित्य तथा भारत एवं विदेश में हिंदी शिक्षण, चुनौतियां व समाधान पर समानांतर सत्र आयोजित किया जाएगा। हिंदी के विद्वानों और अधिकारियों का 270 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन के लिए फिजी की यात्रा करेगा। कुमार ने कहा कि 50 देशों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान चंद प्रसाद ने शुक्रवार को भारत की अपनी पांच दिवसीय यात्रा संपन्न की। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Pakistan News : पाकिस्तान ने आईएमएफ की शर्तों के अनुरूप बिजली पर लगाया नया कर

Screenshot 2023 02 11 144521
Pakistan News: Pakistan imposes new tax on electricity as per IMF conditions
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Feb 2023 08:16 PM
bookmark
Pakistan News : पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) को संतुष्ट करने के लिए किसानों समेत सभी बिजली उपभोक्ताओं पर नए कर लगाने की मंजूरी दे दी है। इससे सरकार को 170 अरब रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है। पाकिस्तान सरकार ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। इस कदम को आईएमएफ की तरफ से रखी गई शर्त के तौर पर देखा जा रहा है। राहत पैकेज के तहत 1.1 अरब डॉलर की नई किस्त जारी करने के पहले मुद्राकोष ने कुछ सख्त कदम उठाने को कहा था।

Pakistan News :

  आईएमएफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने किस्त जारी करने के संदर्भ में पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ दस दिन तक वार्ता की थी लेकिन कर्मचारी स्तर के समझौते पर हस्ताक्षर किए बगैर ही वह प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को वाशिंगटन लौट गया। वार्ता में पाकिस्तानी पक्ष के मुखिया वित्त मंत्री इसहाक डार ने शुक्रवार को बताया कि इस बातचीत को गति देने के लिए कुछ ठोस कदमों की जरूरत है। दोनों पक्ष सोमवार से वर्चुअल माध्यम से वार्ता बहाल करेंगे।इसके कुछ घंटे बाद डार ने मंत्रिमंडल की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें बिजली दरों को बढ़ाने का फैसला किया गया। ईसीसी ने आईएमएफ की अग्रिम शर्तें पूरी करने के लिए शून्य-रेटिंग वाले उद्योगों के साथ-साथ किसान पैकेज पर जारी बिजली टैरिफ सब्सिडी को भी बंद करने की मंजूरी प्रदान कर दी। यह आदेश एक मार्च से प्रभावी माना जाएगा।नकदी संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर से भी कम रह गया है। उसे आर्थिक रूप से धराशायी होने से बचने के लिए इस समय वित्तीय मदद और आईएमएफ से राहत पैकेज की बहुत ज्यादा जरूरत है।

JAIPUR NEWS: तेंदुए के हमले में डेढ़ साल के बच्चे की मौत

अगली खबर पढ़ें

International News : अमेरिका ने अलास्का के ऊपर हवाई क्षेत्र में दिखी अज्ञात वस्तु को नष्ट किया

Screenshot 2023 02 11 105943
International News : America destroyed an unknown object seen in the airspace over Alaska
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Feb 2023 04:31 PM
bookmark
International News : अमेरिका के एक लड़ाकू विमान ने अलास्का के उत्तरी तट के पास करीब 40,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रही छोटी कार के आकार की एक वस्तु को राष्ट्रपति जो बाइडन के आदेश पर शुक्रवार को नष्ट कर दिया। पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि यह वस्तु सबसे पहले बृहस्पतिवार को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में नजर आई थी। अभी यह जानकारी नहीं है कि यह वस्तु कहां से आई थी।

International News :

  उन्होंने कहा कि इससे ‘‘असैन्य हवाई यातायात को खतरा’’ था।राइडर ने कहा, ‘‘अमेरिकी नॉदर्न कमान अब इस वस्तु का मलबा तलाशने का काम शुरू कर रही है।’’उन्होंने कहा, ‘‘एफ-22 लड़ाकू विमान ने वस्तु को नष्ट करने के लिए एआईएम-9एक्स मिसाइल दागी।"इससे एक सप्ताह पहले ही अमेरिका ने अटलांटिक महासागर में दक्षिण कैरोलाइना के तट के पास एक चीनी जासूसी गुब्बारे को नष्ट किया था, जिसने 30 जनवरी को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था।चीन ने स्वीकार किया है कि यह गुब्बारा उसका था लेकिन उसने इस बात से इनकार किया कि इसका मकसद जासूसी करना था। चीन का कहना है कि इसका उद्देश्य मौसम संबंधी जानकारी जुटाना था। राइडर ने अलास्का के ऊपर दिखी अज्ञात वस्तु के बारे में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राष्ट्रपति के निर्देश पर अमेरिकी नॉदर्न कमान के लड़ाकू विमान ने अलास्का के उत्तरी तट के पास अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ रही वस्तु को आज अपराह्न एक बजकर 45 मिनट पर नष्ट कर दिया।’’

Rashifal 11 February 2023 – मेष से मीन राशि के जातक जाने क्या कहते हैं आज आपके सितारे

उन्होंने कहा कि इस वस्तु का आकार किसी छोटी कार जितना था और यह पहले नष्ट किए गए जासूसी गुब्बारे के आकार से मिलती-जुलती नहीं थी।अज्ञात वस्तु को नष्ट किए जाने की खबर सबसे पहले व्हाइट हाउस ने दी।अलास्का के गवर्नर माइक डनलीवी ने कहा कि शुक्रवार को नष्ट की गई अज्ञात वस्तु के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।