महाकुंभ में कल्पवास करेंगी Apple फाउंडर स्टीव की वाइफ Laurene Powell, जिएंगी संन्यासियों सा जीवन

Picsart 25 01 10 11 35 42 623
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:48 AM
bookmark
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले में लगने वाले महाकुंभ 2025 की धूम पूरे विश्व में है। 13 जनवरी से शुरू होकर मार्च के पहले सप्ताह तक चलने वाले इस महाकुंभ मेले में, दुनिया भर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस मेले में न सिर्फ आम जनता बल्कि कई बड़ी सेलिब्रिटीज और नामी चेहरे भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। अब इसी कड़ी में दुनिया की सबसे धनी महिलाओं की लिस्ट में शामिल लॉरेन पावेल (Laurene Powell) का भी नाम जुड़ गया है। लॉरेन पावेल, एप्पल फाउंडर स्टीव जॉब्स (Apple founder Steve Jobs) की वाइफ हैं।

महाकुंभ में कल्पवास करेंगी Laurene Powell:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स की वाइफ लॉरेन पावेल प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में आने वाली है। दुनिया की सबसे धनी महिलाओं की लिस्ट में शुमार लॉरेंस पॉवेल न सिर्फ महाकुंभ मेले में आएंगी, बल्कि साधू- सन्यासियों की तरह ही सादगी भरा जीवन भी बिताएंगी। खबरों के मुताबिक लॉरेन पावेल (Laurene Powell) महाकुंभ मेले में 17 दिनों तक कल्पवास करेंगी। दरअसल लॉरेन अपने दिवंगत पति स्टीव की तरह ही हिंदू और बौद्ध धर्म में गहरी आस्था रखती हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें लॉरेन सिर्फ स्टीव जॉब्स की पत्नी के रूप में पहचान नहीं रखती हैं, बल्कि वो खुद एक जाना माना नाम हैं। ये एमर्सन कलेक्टिव की संस्थापक और अध्यक्ष हैं। इस महाकुंभ में लॉरेन निरंजनी अखाड़े के साथ रुककर 17 दिनों तक कल्पवास करेंगी। इस दौरान नियमित तौर पर गंगा स्नान के साथ सन्यासियों की तरह जीवन व्यतीत करेगी। इसी के साथ Mahakumbh 2025 में आने वाली ये VVIP अरबपति बन चुकी हैं। खबरों के मुताबिक लॉरेंस 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंच जाएगी और 29 जनवरी तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में निवास करेंगी। Mahakumbh 2025: अमिताभ, रणबीर और आलिया जैसे बड़े सितारे पहुंचेंगे संगम में डुबकी लगाने
अगली खबर पढ़ें

कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे विनाशकारी आग, लाखों की जिन्दगी तहस-नहस

Picsart 25 01 09 18 11 03 143
Los Angeles Fire
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2025 03:44 PM
bookmark
Los Angeles Fire : लॉस एंजेलिस में लगी आग ने भारी तबाही मचाई है जिससे अब तक लगभग दो लाख लोग प्रभावित हुए हैं। यह आग कैलिफोर्निया के जंगलों में फैल चुकी है और 5000 इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। आग से होने वाले नुकसान का अनुमान 50 अरब डॉलर के आसपास है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। इस आग को कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा है।

6 और जंगलों में फैल चुकी है आग

आग ने पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल से शुरुआत की थी और अब यह छह और जंगलों में फैल चुकी है। आग के कारण हॉलीवुड में भी हंगामा मचा हुआ है और कई प्रसिद्ध हस्तियों के घरों को खतरा है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के प्रयासों में जुटी है लेकिन तेज हवाओं और पानी की कमी के कारण आग बुझने के बजाय फैलती जा रही है।

2 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

रेस्क्यू टीमों द्वारा दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है और इमरजेंसी शेल्टर तैयार किए गए हैं। शेरिफ रॉबर्ट लूना ने इस स्थिति को एटम बम गिराए जाने जैसा बताया है, जबकि लॉस एंजेलिस की मेयर करेन बास ने कहा कि, फिलहाल उनकी प्राथमिकता जिंदगियों को बचाना है और बाद में नुकसान का आकलन किया जाएगा।

लॉस एंजिल्स में आग का तांडव, हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जले, पांच की मौत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

 
अगली खबर पढ़ें

लॉस एंजिल्स में आग का तांडव, हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जले, पांच की मौत

Los angeles
Los Angeles
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2025 01:06 AM
bookmark
Los Angeles : अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी आग लगी हुई है। तेज हवा के साथ जंगल से शहर तक पहुंची आग की लपटों ने हजारों इमारतों को अपनी जद में लिया है और देखते ही देखते चारों ओर राक्षसी आग फैल गई है। पूरी की पूरी पहाड़ आग के कारण रात में धधकते हुए अंगारों की तरह लाल नजर आ रही है। जंगलों में लगी इस आग से अब तक 5 हजार हेक्टेयर से ज्‍यादा इलाका प्रभावित हुआ है। आग से करीब 1100 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहंचा है, वहीं 5 लोगों की मौत हो गई है।

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली कराया गया

कैलिफोर्निया के पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले हैं, जिनमें से कई आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो चुके हैं. यहां रहने वाले सेलिब्रिटीज में मार्क हैमिल, पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, एश्टन कुचर, जेम्स वुड्स और लीटन मेस्टर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं. इनमें से कई को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली कराया गया है, कमला हैरिस का घर लॉस एंजिसिल के ब्रेटनवुड इलाके में है।

शहर में इमरजेंसी घोषित 

अमेरिका के लोग इस समय बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं, एक तो एक दशक बाद आए बफीर्ले तूफान ने तबाही मचाई, अब कैलिफोर्निया की आग लगातार रिहायशी इलाकों में फैलती जा रही है। इस आग से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। करीब 70 हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। इसके साथ ही 5 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं. कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है। वहीं करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं, प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

कब लगी थी आग?

कैलिफोर्निया में कई जगहों पर आग लगी हुई है, ये आग सबसे पहले पैलिसेड्स में लगी। जिसके बाद इस पर काबू नहीं पाया जा सका कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट आॅफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन की माने तो लॉस एंजिल्स में पैलिसेड्स फायर की खबर मंगलवार को सुबह 10:30 बजे मिली थी। यह देखते ही देखते साथ के 16,000 एकड़ से अधिक में फैल गई है। आग इतनी भीषण है कि इसे बुझाने के सारे इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं। कैलिफोर्निया में लगी आग से 50 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस आग पर फिलहाल किसी भी तरह का काबू नहीं पाया गया है।

नाराज अब्दुल्ला ने कहा-इंडिया गठबंधन खत्म कर दो, जाने क्यों

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।